अफलातून जी ने कुछ प्रश्न अपने ब्लॉग पर महाशक्ति के नारद के द्वारा की गई कार्यवाही के समर्थन पर छोड़े थे उन्हीं के उत्तर प्रेरित कर रहा हूँ।
पहले आपनी फटी में पैबन्द लगाईये तब मुझे सलाह दीजिए कि मैंने कौन सा गीत सुना है अथवा कौन सा नही? व्यक्तियों में आम धारणा होती है कि अपनी फटे कपड़े तो नहीं दिखते और वे लोग दूसरे को देख कर हँसते और कटाक्क्ष करने का प्रयास करते है, ठीक वैसी ही छवि मुझे आप में दिखती है जो दूसरों में तो विसंगतियों को खोज खोज कर खुश होते है फिर उनका कुरान करते है। यह करते हुऐ आप यह भूल जाते हो कि जो काम आप कर रहे हो वही कोई दूसरा आपकी फटी देख कर मन मन मुस्करा लेता है ठीक इसी तरह :) पर आपकी तरह बखान नहीं करता। ऐसा नहीं है कि आरएसएस की ही फटी है और समाजवाद की पाक-साफ।
जिस प्रकार आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मे बहुत दोष देखते है अगर उसका 10 प्रतिशत भी ढोगी समाजवाद के प्रति सोचा होता तो न ही देश की यह स्थिति होती और न ही आपकी। जिस समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष है बताइये कि कितना प्रतिशत वोट मिले आपकी पार्टी को उत्तर प्रदेश के चुनाव में, जमानत भी बची कि नही? जितना समय आप हाफ पैंट वालों को कोसने में लगाते है उतना समय अगर अपनी फटी खादी (अपनी पार्टी) की मरम्मत में लगाइये।
अगर पहले चिट्ठाकारिता में बहस हुई है तो प्रमाण दीजिए और अगर हुई भी होगी तो इतनी भी घृणात्मक नहीं हुई होगी मै इस बात की दावे के साथ कह सकता हूँ कि चर्चा का स्तर उच्च ही रहा होगा।
सच मे कहूं तो आप में से हाफ पैंट वालो से जलन होने बू आती है कि देखो ये हाफ पैंट वाले कितने आग चले जा रहे है और हम समाजवादी झुनझुना ही बजाते चले जा रहे है। सही यह जलन तो होना स्वाभाविक है क्योंकि आप भी एक सामान्य मनुष्य ही तो है।
बहुत कम लोग होते है जिन्हे निन्दा पसंद होती है जैसा कि आपकी दिल्ली यात्रा के दौरान आपके कुर्ते को लेकर आक्षेप किया गया तो आपको खराब लगा था। इसके एवज में एक लंबी पोस्ट लिख डाली आपने और रही बात आर एस एस के प्रति मेरी जिम्मेदारी की तो उससे अभी अधिक आपका उत्तरदायित्व है आपके समाजवादी जनपरिषद के प्रति जिसकी स्थिति से आप हमें अपने घोषणा पत्र से खुद ही बखान कर चुके है। अब लगता है कि ज्यादा कहना ठीक न होगा। और आशा है कि न ही आप मेरे उत्तर से व्यथित होगे और न ही मेरी बातें आप पर नागवार गुजरेगी। क्योंकि काफी लोगों ने स्वीकार किया है कि प्रमेन्द्र की बाते काफी नागवार गुजरी। किसी पर कीचड़ उछालने से पहले अपने दामन को झकना जरूरी होता है किन्तु कई लोग ऐसा नहीं करते। और दूसरों पर कीचड़ उछालते है पर वे भूल जाते है कि जो कीचड़ वे दूसरों पर उछलने के लिए उठाते है वह पहले उनके हाथ को ही गंदा करता है। आज मैने भी यही काम किया कि कुछ कीचड़ उठाया किन्तु सफाई करने के लिये कीचड़ को हाथ लगाना जरूरी था। समय है कि दूसरे संगठनों के बारे लंछन लगाने के तो इससे अच्छा कि अपने संगठन की अच्छाई को बताऐं।
आशा है कि इन बातों से मेरे आपके सम्बन्ध पर कोई असर नही पडेगी किन्तु अब चाहे संबंध अच्छे हो खराब, अच्छाई दोनों मे समान होगी।
Share:
8 टिप्पणियां:
भाई ये समाजवादी अफलातून महाशय की महान पार्टी के बहीखाता इधर है, जरा देख लो:
http://archive.eci.gov.in/May2007/pollupd/ac/states/S24/aS24.htm
हाँ, इस लिंक पर जाकर samajwadi jan parishad dekho..
और ये वाला पेज तो खाश देखो.
http://archive.eci.gov.in/May2007/pollupd/ac/candlwc/s24/s24swjpacnst.htm#s24
400 में 2 को तो खडा किया, दोनों की जमानत जब्त.. ये है औकात..
अरे बाबू, काहे टेन्शन ले रहे हो, छोड़ो, जाने दो। ऊम्र का तकाज़ा है, इस उम्र में तो अच्छे-अच्छों की सटक लेती है, सभी का टैम आता है, किसी का पहले तो किसी का बाद में, तो काहे बासी कढ़ी के उबाल से परेशान हो रहे हो, रिन के झाग की तरह बैठ जाएगा(उबाल, और क्या!)। ;)
वैसे वो कहावत सुनी है ना, खाली दिमाग शैतान का घर होता है, तो भईये टैमपास के लिए कुछ तो करना पड़ता है, तो और असान काम का करें जब यही एकहीच्च काम आवे है।
यार प्रेमेन्द्र
लगता नही कि कुछ ज्यादा हो रहा है? खेमे खिंच गये दिखते है चारो तरफ। तर्क वितर्क इतने तीक्ष्ण कटुता पूर्ण होते जाने रहे हैं दोनो पक्षो की तरफ से कि सीधी साधी ब्लागिंग की दुनिया अब पहले सी नही लगती। कितने पाठको और नवोदित लेखकों को विमुख कर रही है यह खेमेबाजी, प्रहार प्रतिघात। यह मत समझो कि तुमको या तुम्हारी विचारधारा पर लाँछन लगा रहा हूँ, मैने व्यक्तिगत रूप से खुद को किसी खेमे से जुड़ा नही पाता और चिठ्ठाजगत में अग्निशमन का एक ही उपाय सूझता है मुझे, परिचर्चा में जमकर भिड़ लो सब । जैसे लड़ाई पर अमादा बच्चो को एक कमरे में तब तक बँद कर दिया जाये जब तक झगड़ा न खत्म हो जाये।
इस सँदेश को निवेदन समझो और सोचो कि क्या राजनैतिक मतविभेद पर खुली चर्चा के लिये परिचर्चा का मँच ज्यादा उचित नही है? वहाँ पारस्परिक विचारो का आदान प्रदान कर लो जी भर के और चिठ्ठाजगत को सृजनात्मक लेखन के लिये उपयोग करो तो कैसा रहेगा?
इतना गुस्सा ठीक नहीं भाई। अफ़लातूनजी के खिलाफ़ इतना नाराजगी कि इतना तल्ख लिखो। विचार करो शायद तुमको भी लगे कि यह ठीक नहीं है। नारद के समर्थन वाली जिस पोस्ट का जिक्र तुमने किया है मेल में वह भी बहुत आक्रोश में थी। कहां से लाते हो इतना गुस्सा भाई। :)
प्रमेन्द्रजी,
अरे जवान थोडा संभलकर (अब हमसे उम्र में छोटे हो तो जवान तो कह ही सकते हैं). जब भी थोडा गुस्से में हो तो संयम से लिखो ।
चलो तुमसे एक और काम है, बहुत वर्षों से मनोज तिवारीजी का एक गाना खोज रहे हैं, तुम्हारे पास पक्का होना चाहिये । अगर उसकी mp3 मिल जाये तो बढिया रहेगा । गाने के बोल हैं, "M.A. में लेके एडमिशन कम्पटीशन देता, बचुआ हमार कम्पटीशन देता"
एडवांस में धन्यवाद,
नीरज
भैस के आगे बीन बजाई भैस बैठ रहे पघुराई
भाई चाहे कुछ भी कर लो हम नही सुधरेन्गे |
एक टिप्पणी भेजें