प्रत्यक्षा जी का जन्मदिन बार बार क्यो चला आता है ?
जन्मदिन भी बड़ा अजीब दिन है, हर साल मुँह उठाकर चला आता है। :) अभी अभी कुछ देर पहले अनूप जी की पोस्ट पढ़ी तो पता चला कि आज फिर से प्रत्यक्षा जी का जन्म दिन आ गया है। जबकि अभी पिछले ही साल अक्टूबर में हम सबने मिलकर प्रत्यक्षा जी का जन्मदिन मनाया था।
जन्मदिन भी बिन बुलाये मेहमान की तरह चला आता है और पूरे दिन अपनी मनमानी करता है, और फिर अगले दिन एक साल और गुजर जाने का एहसास करा कर चला जाता है कहता कि देख बन्दे तुझे पिछले साल कहा था कि अच्छे अच्छे काम करूँगा पर किया नही इस बार तो कर। यह संदेश देकर पुन: आ धमकाने की धमकी देकर कि रिपोर्ट कार्ड देखूँगा, कहकर चला जाता है। :)
निश्चित रूप से प्रत्यक्षा जी सफल है और उनका रिपोर्ट कार्ड भी अच्छा, उन्हे चिन्तित होने की कोई आवश्यकता नही है। और इस बार की जन्मदिन की शुभकामना स्वीकार करें और अगले जन्मदिन की तैयारी शुरू कर दें। क्योकि पता नही ये प्रत्यक्षा जी का जन्मदिन बार बार क्यों चला आता है ? :)
कुछ स्माइली एक्सट्रा दे रहा हूँ लगा कर पढ़ लीजिएगा। :) :) :) :) :) :) :D :D :D ;) ;)
Share:
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
7 टिप्पणियां:
यही सवाल हमारा भी है, जवाब दिया जाय.
जन्मदिन के खिलाफ़ जांच् आयोग बैठा दिया जाये!
I really liked ur post, thanks for sharing. Keep writing. I discovered a good site for bloggers check out this www.blogadda.com, you can submit your blog there, you can get more auidence.
ऐसा सिर्फ प्रत्यक्षा जी के साथ नहीं, हर नामी गिरामी सेलिब्रेटी के साथ होता है. अब हमारे ब्लॉगजगत की तो वो ही सेलिब्रेटी हैं. :)
प्रत्यक्षा जी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
हमारी प्रत्यक्षा जी को साल गिरह पर अनेकोँ शुभ कामनाएँ -- और प्रेमेन्द्र जी आपका आभार जो हम सभी को ये याद दीलवाया आपने
स्नेह,
-- लावण्या
आप सबों की शुभकामनाओं के लिये बहुत बहुत आभार ।
और सच ! अब तो मुझे भी लगने लगा है कि कमबख्त ये जन्मदिन बार बार क्यों आ जाता है । पाँच छ साल में एकबार आये तो भी चलेगा :-)
Maryland Drug Laws NEW http://www.vipcrewview.com/ - buy seroquel If the medication is stopped suddenly the patient will likely suffer from withdrawal symptoms. [url=http://www.vipcrewview.com/]seroquel medication[/url] It may also be used, though it is not approved for these purposes, to treat insomnia as well as anxiety in patients who have not responded to more traditional treatments. seroquel pills
एक टिप्पणी भेजें