मुझे पिछले कुछ दिनों से अपने विभ्न्नि ब्लागों पर अनचाही टिप्पणी मिल रही है, जिसमें एक लिंक दिया होता है। मैने उसे खोलने की जहमत तो नही उठाई किन्तु यह परेशानी का एक सबब जरूर बन रहा है क्योकि हो सकता है कि यह कोई वाईरस हो ? और कोई पाठक अन्जाने में इसे न खोल से, जानकार भाईयों से अनुरोध है कि बारे में उचित राय देने का कष्ट करें। वह टिप्पणी लिंक सहित यहॉं इस लिये नही दे रहा हूँ ताकि किसी पाठक को कोई नुकसान न पहुँचे। कृपया उचित मार्गदर्शन करें।
यहां पर वे लेख है जहॉं पर वह टिप्पणी है -
Share:
8 टिप्पणियां:
भाई साहब अभी अभी मैं भी इसका शिकार बना हुआ, शुक्र है हमारे यहां की व्यवस्था था जिसके कारण बच गया
ये तो खतरनाक है।
आशीष भाई और अनुराधा बहन
मुझे भी कुछ ऐसा ही जान पड़ रहा था, किन्तु इसका हल क्या है ?
Yeh ek virus to nahi hai lekin yeh aapko ek porn site par redirect karega jaha par virus ki sambhawana 90% badh jati hai. aap apne blog par spam blocker lagaye, aur jaha tak mai samajhta hu yeh koi jan bhoojhkar aisa kar raha hai. Rohit Tripathi
उफ़ अब अगर टिप्पणी मे भी virus आने लगा तब तो बड़ी ही मुश्किल है।
ज्यादा अच्छा है कि इस तरह की टिप्पणियों (जिन पर जरा भी संशय हो) को सीधे कचरे के डिब्बे का रास्ता दिखा दिया जाये।
हमारे वर्डप्रेस.कॉम [:)] में बढ़िया सुविधा है कि इस तरह की टिप्पणीयों को सीधे स्पम बॉक्स के हवाले कर दिया जाता है और इसी के चलते मेरी पोस्ट बेऑबॉब पर कम से कम दो हजार टिप्पणीयां आई होगी पर प्रकाशित एक भी नहीं हुई। :)
थोड़ा बच कर चलना उचित है भाई.
प्रमेन्द्र प्रतापसिंह जी , आप इतनी सी बात भी नहीं समझे.....इस का मतलब है कि आप खूब पापुलर हो चुके हैं।
...सिंह साहब, टैक्नालाजी के बारे में काला अक्षर भैंस बराबर ही है अपना ज्ञान...इसलिए इस सीरियस से मामले में मैंने सोचा थोड़ा हंसी -ठ्ट्ठा ही डाल दूं..बोलिये , कैसी रही। वैसे बहुत से टैकनो लोजी के पंडित भरे हुये हैं हिंदी बोलगजगत में ...कोई न कोई तो आप की इस मुशिक्ल को सुलटा ही देदेगा.....लेकिन देखूं कहीं कोई मेरे टिप्णी बाक्स से भी तो मसकरी नहीं कर रहा।
एक टिप्पणी भेजें