इलाहाबाद चिट्ठाकार मिलन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो गई है। मेरे निवास स्थल पर दिनॉंक 12/4/2008 को 11 बजे से 1 बजे तक का समय निर्धारण है। जो भी चिट्ठाकार बन्धु इलाहाबाद में रहते है और उनकी जानकारी मुझे थी मैने उन्हे व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित कर लिया। जिन्ह बन्धु या भगिनियों के बारे में मुझे जानकारी नही है, उन्हे क्षमा चाह कर, खुले निमंत्रण के द्वारा आमत्रित करता हूँ।
इस चिट्ठाकार मिलन कार्यक्रम के लिये, इलाहाबाद और आस-पास के ब्लागर बन्धु भी आंमत्रित है। इस कार्यक्रम के लिये इच्छुक चिट्ठकार बन्धु दिनॉंक 11/4/2008 की शाम 7 बजे तक मुझे इस नम्बर पर या रामचन्द्र मिश्र जी को (9919824795) पर सूचित करने का कष्ट कीजिए।
अभी तक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये निम्न नाम अनुमति प्रदान कर चुके है - सर्वश्री ज्ञानदत्त पान्डेय, श्री संतोष कुमार पान्डेय, श्री राम चन्द्र मिश्र, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री ताराचन्द्र गुप्ता, श्री शिवकुमार गुप्ता एवं मै स्वयं।
इस चिट्ठाकार मिलन कार्यक्रम के लिये, इलाहाबाद और आस-पास के ब्लागर बन्धु भी आंमत्रित है। इस कार्यक्रम के लिये इच्छुक चिट्ठकार बन्धु दिनॉंक 11/4/2008 की शाम 7 बजे तक मुझे इस नम्बर पर या रामचन्द्र मिश्र जी को (9919824795) पर सूचित करने का कष्ट कीजिए।
अभी तक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिये निम्न नाम अनुमति प्रदान कर चुके है - सर्वश्री ज्ञानदत्त पान्डेय, श्री संतोष कुमार पान्डेय, श्री राम चन्द्र मिश्र, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री मानवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री ताराचन्द्र गुप्ता, श्री शिवकुमार गुप्ता एवं मै स्वयं।
गड़बड़ हो गई। मैं 14 अप्रैल को इलाहाबाद पहुंच रहा हूं। खैर, कोई बात नहीं आकर सबसे मिलने की कोशिश करूंगा।
जवाब देंहटाएंइलाहाबादी ब्लॉगर को बधाई ! भाई मैं भी इलाहाबादी हूँ मेरा ब्लॉग पान की दूकान (http://paankidukaan.blogspot.com) है, पर मैं आजकल दिल्ली में रहता हूँ. इस बार तो नहीं आ पा रहा हूँ. लेकिन मझे भी इस समुदाय मे शामिल करने की कृपया करे यह जान कर खुशी हुई कि इलाहाबाद मे "ब्लॉगर मिलन सम्मेलन" हो रहा है. कृपया मुझे इस सम्मेलन मे होने वाले गतिविधियो से अवगत करा दे. मेरा ईमेल: [email protected] है. धन्यवाद !
जवाब देंहटाएं