बारिस की पहली बूँद और हमारा क्रिकेट मैच



आज रात करीब 1 बजे सोया ओर 4 बजे जग गया। काफी अच्‍छा लग रहा था। कि सुबह 5.15 पर इलाहाबाद में बारिस की बूँदों ने दस्‍तक दे दिया। मौसम ठंड़ा और सुहावना होगा गया है। इस पानी का हमारे क्रिकेट मैच पर कोई असर नही पड़ेगा। हम बसते पानी में भी बहुत अच्‍छी क्रिकेट खेलते है। :) क्रिकेट ही नही अगर मैदान में ज्‍यादा पानी भर जाता है तो हम क्रिकेट की बाल से फुटबाल भी खेल लेते है। 
 
अब चलता हूँ परीक्षा बहुत हद तक समाप्‍त हो गई है, सम्‍पर्क में बना रहने की कोशिश रहेगी। कुछ हद तक इस लिये क्योंकि अन्तिम तिथि तो समाप्‍त होने की 12 थी किन्‍तु 5 को विधान परिषद के चुनाव के कारण पेपर स्‍थगित हो गया था, अब वह पेपर 22 को है।

शेष शुभ जय श्रीराम


Share:

2 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

एक्जाम के लिये शुभकामना, उसके बाद खूब क्रिकेट खेलना और फोटो लगाते रहना.

सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने कहा…

बाबू, अभी परीक्षा में फँसे हो तो क्रिकेट खेल रहे हो, और ब्लॉग में भी टहल रहे हो। वाह! खाली होकर क्या घमासान करोगे, यह देखने वाली बात है। शुभकामनाएं।