- यह मानव जाति में एक विशेष प्रकार का कुत्ता होता है जो भौकता ज्यादा है और कटता कम है।
- चिट्ठाकार के परिवार में कई सदस्य होते है।
- इसके पिता का नाम डेक्सटाप होता है क्योकि ज्यादातर समय उसे घूरता रहता है।
- माता का नाम सीपीयू है, जो इसकी सभी कमियों को नज़र अंदाज करती है।
- इसकी प्रेमी/प्रेमिका माऊस होती है, जिसके बदन पर वह हमेशा हाथ फिराता रहता है।
- लेख/पोस्ट इसके पति/पत्नि होते है, क्योकि इनमें लड़ई झगड़ा, भड़ास प्रेम सभी का मेल मिलता है।
- गुमनाम टिप्पणी, भद्र टिप्पणी, अभद्र टिप्पणी इसने बच्चों का नाम है, क्योकि ये चुलबुले होते है, बच्चे कितने भी खराब क्यो न हो, अच्छे ही होते है।
- कीबोर्ड इसका नौकर होता है, जिसे समय बेसमय-बेरहम होकर मारता है।
- इसे रह रहे कर पोस्टिग और टिप्पणी प्राप्त करने के दौरे पड़ते है।
- उपरोक्त बातों से कहा जाता सकता है कि आदमी की तरह दिखने वाला बिना सींग पूछ का यह प्राणी मनुष्य नही होता है।
Share:
13 टिप्पणियां:
इसे रह रहे कर पोस्टिग और टिप्पणी प्राप्त करने के दौरे पड़ते है।
--हा हा!! आप भी मजबूर थे दस लाईन में लिखने को..वरना तो उपन्यास लिख डालते, :) विषय ही ऐसा है.
मित्रवर,
आपका लेखक पसंद आया। इस पर मैंने कुछ पंक्तियां लिखीं हैं जिन्हें मैं सायंकाल अपने ब्लाग पर लिखूंगा। यह एक हास्य कविता है और मैं सुबह वह नहीं लिखता। अगर आपको उसमें कुछ बुरा लगे तो क्षमा कर देना क्योंकि वह मैंने मित्रवत स्नेह के कारण लिखी हैं और मैं चाहता हूं कि मित्रवर समीरलाल ‘उडन तश्तरी‘ को शायद वह पसंद आयें और वह मुझे भी टिप्पणी लिखें।
दीपक भारतदीप
का लिखे समीर भाई के लिये को हमारा भी मान लीजीये :)
गहरा शोध .....वाह
मैं आपको दस में साढ़े-नौ नम्बर देता हूँ। फुल मार्क्स एलाऊ नहीं है।
सिद्धार्थ जी ने कंजूसी कर दी. हम तो आपको पूरे दस नम्बर देंगे. बहुत शानदार लिखा है.
पुराणिक जी आते होंगे...निबंध वालों को वे टॉप करा देते हैं.
badhiya research kiya hai....
उड़न जी,अरूण जी, सजीव जी, सिद्धार्थ जी, शिव जी, पल्लवी जी आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद, पुन: आइयेगा।
दीपक जी, आप लिखें हम शाम या कल तक आपके दरवाजे पर जरूर दस्तक देगें।
वाह, वाह, मस्त लपेटा है कम्प्यूटरी कीट को!
10 me se 10 bahut khoob umda
वाह
हमारी ओर से दस में से बीस.
वाह वाह , वाह वाह
bahut hi badhiya niband raha:):):):),agar hum blogging board exam ke teacher hote ,is niband ke liye aage ke sawal haal kiye bina hi pehla number pradan karte,hans hans ke lotpot ho rahe hai hum sab gharwale:):)i read it to my family members ,they enjoyed it very much thanks for the smiles
एक टिप्पणी भेजें