जुलाई 2008 में हम्पी यात्रा के दौरान के चित्र
भारत माता को भी नाज होगा कि उसके रक्षा की खतिर देश में सपूतों की कमी नही है, उन्ही में से एक है मेजर संदीप उन्नीकृष्णन जो मुम्बई हमले मे देश की रक्षा करते हुयेबीर गति को प्राप्त हुये। धन्य होगी वह मॉं की कोख और पिता की गोद जिसने इस महान सपूत को जन्म दिया और पाला होगा। भले ही आज मेजर हमारे बीच नही है किन्तु उनका जज्बा और यादे हमारे बीच जरूर है।
मेजर आज भी हमारे बीच है, एक प्रेरणा स्त्रोत के रूप में, आतंकवाद की लड़ाई में प्रखर योद्धा के रूप में। उनके परिवार को उन नाज होगा कि उनका पुत्र देश के लिये शहीद हुआ किन्तु उनके शहीद होने से माता पिता ने अपना पुत्र, बहन-भाईयों ने भाई, पत्नि ने पति और पुत्र-पुत्रियों ने अपना पिता खोया है। अमर शहीद से बना शून्य ताजिन्दगी उनके परिवार वालो को उनकी याद दिलाता रहेगा।
इस राष्ट्रीय दुख की घड़ी में हम सब यही प्रार्थना कर सकते है कि उनके परिवार जनो को इस आपर छति से लड़ने का साहस प्रदान करें।
Share:
22 टिप्पणियां:
terrorism aaj desh se liye sabse ghatak hai, is ladai me ham sabko sath chalna hoga.
amar shahid unnikrishnana ne desh ke liye jo kam kiya uska desh aur ham sada rini rahege. main bhagvan se prathana karta hun ki unke family ko bal pradan kare.
इस शहादत पर गर्व का भाव तो है पर कहने के लिये शब्द नहीं हैं। संदीप ने देश के लिये जान दी है। सच्ची श्रृद्धांजलि यह होगी कि आतंकियों की बुनियाद को ही खत्म कर दिया जाय।
नही है इन महान बापू बेटो के लिये मे्रे पास शब्द नही है दोनो ने राष्ट्र का मान बढाया एक ने आतंकवादी को धक्का दिया दूसरे ने आतंकवाद बढाने वालो को
हिन्दुस्तानियों की याद्शत बहुत कमजोर होती हैं , कारगिल भूल गए जब पाकिस्तान ने अपने नागरिको को नागरिक ना मानते हुए उनका संस्कार नहीं किया था । आज भी वही हो रहा हैं और हम सब ताली बजा रहे हैं उनके फैसले पर
Kerela ke C.M. ke comments sun ker bahut dukh hua, Us ko us ki lungi se hi fanshi de deni chahiye. baastab mein we do not these type of junk politicians in our country,th to clean our they shoud be thrown out just like garbage if posible they should be incinerated, to clean our country.
Kerela ke C.M. ke comments sun ker bahut dukh hua, Us ko us ki lungi se hi fanshi de deni chahiye. baastab mein we do not these type of junk politicians in our country, to clean our nation they shoud be thrown out just like garbage if posible they should be incinerated, to clean our country.
bharat mata ki jai
shahid sandeep ji ko hamara bhi naman
श्रद्धांजलि।
श्रद्धांजलि
नमन !
हार्दिक श्रद्धाजंलि...
हाँ आयेगे ओर कई संदीप
ओर खायेगे अपने सीने पे गोलिया
ढेरो बड़ी बड़ी फूल मालाये
ओर २१ तौपो की सलामी में
जब बजेगा कोई संगीत
मां हिचकिया लेकर रोयेंगी
बाप जब्त करेगा अपने आंसू ...
सियासत करेगी एक ओर तमाशे का इंतजाम
हाँ आयेगे ओर कई संदीप
ओर खायेगे अपने सीने पे गोलिया
आपका कैसे शुक्रिया अदा करूं.समझ नहीं पा रहा.
उन्नी की तस्वीरों को देख.....
थैक्यू सो मच
कितना हँसमुख सिपाही दीख रहा है इन चित्रोँ मेँ !
अमर शहीद को हमारी श्रध्धाँजलि
नमन ..
Mahashok ke pal hain mitr
नमन एवं श्रद्धांजलि।
Shahid Major Sandeep Unnikrishnan Ko Lakh Lakh Salaam!
Sandip Bhoir
Mumbai
महान शहीद को सलाम
अमर शहीद को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
sir
thanx for post and only one word is fit for brave sandip is jai javan
एक टिप्पणी भेजें