अब मैं 55 ऐस को इन अंको में रखूँगा पहले ऐस से खिलाड़ी को 15, दूसरे से 30, तीसरे से 40 और चौथे ऐस से खिलाड़ी 1 मैच प्वाईनट हासिल कर लेगा। इस प्रकार 55 ऐसे कुल इस तरह करीब 14 सेट प्वाइंट मिलेगे, और इस14 सेट प्वाइंट से सिर्फ ऐस के द्वारा खिलाडी़ कुल 3 सेटों के मैच को 6-0, 6-0 से जीत सकता है और 5 सेटों के मैंच में 6-0,6-0,2-0 से आगे होगा।
क्या होता है - ऐस ऐस खिलाड़ी के सर्विस(जब एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी की ओर गेंद मारता है) दौरान पाया जाता है, इसे प्रथम खिलाड़ी द्वारा गेंद मारे जाने पर विरोधी खिलाड़ी गेंद को नही मार( सर्विस करने वाले खिलाड़ी की ओर ) पाता है तो कह की ऐस लग गया। वर्तमान में विम्बड़न चल रहा है आप असानी से ऐस को देख सकते है। ऐस खिलाड़ी की सर्विस क्षमता और चपलता को दर्शाता है।
निम्न वीडियों में आप ऐस को बाखूबी से देख सकते है -
चित्र साभार- सर्विस करते चारो ग्रैन्डस्लैम विजेता रोजर फेडरर
ऐस के बारे में जानकर अच्छा लगा।
जवाब देंहटाएं-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंज्ञानवर्धन का आभार!
जवाब देंहटाएंGood information. Atleast I was not aware about it earlier.
जवाब देंहटाएंआज सिद्ध हो गया की हम बिलकुल लंठ हैं
जवाब देंहटाएंआपने इतने अच्छे से समझाया फिर भी कुछ पल्ले नहीं पड़ा
वीडियो देख कर यही समझ में आया की अगर एक खिलाडी गेंद फेके और दुसरे खिलाडी से वो छूट जाये तो पहले खिलाडी को एक ऐस मिलता हो ...
वीनस केसरी