आज चिट्ठाकारी में मुझे 3 साल पूरे हो गये, चौथे साल में प्रवेश कर रहा हूँ। तब से अब तक में बहुत कुछ बदल गया, सबसे ज्यादा सक्रियता। एक समय ऐसा था कि 2007 August ही अकेले 32 पोस्ट हुई थी, आज की गति ये है कि आधा साल बीतने को है 34 पोस्ट ही लिख पाया हूँ। आत्मसंतोष की घंटी बजा सकता हूँ कि आज-तक चिट्ठाकारी जारी है। ब्लाग के आर्चीव2009 (34), 2008 (114), 2007 (152) व 2006 (28) पोस्टों के साथ चार साल के दर्शन कर भविष्य में चिटठकारी के लाईफ टाईम अचीवमेंट की दौड़ में आगे बने रहने ख्वाब पाल सकता हूँ। :)
आज बहुत ज्यादा लिखने का इरादा नहीं है, लघु पोस्ट से ही काम चला लीजिए। जल्द ही मिलूँगा, आप सभी के स्नेह व प्रोत्साहन लिये धन्यवाद। चूंकि यह पोस्ट कल ही आनी थी, 30 जून को ही मैंने चिट्ठाकारी प्रारम्भ की थी, किन्तु कल का दिन व्यस्तता भरा होने के कारण पोस्ट नहीं कर सका।
Share:
21 टिप्पणियां:
बधाई...तीन साल के हो गये...अब बड़े कहलाये. :)
बधाई है बास आपकी खिदमत मे इस जुनियर का सलाम और शुभकामनायें महा शक्ति से महा महा शक्ति बनो
हमारी भी बधाई स्वीकर करिये सीनियर !
बधाई, लिखते रहें।
निरंतर लिखना और गुणवत्ता बनाए रखना। एक महती उपलब्धि।
उड़नतश्तरी व गिरिजेश जी बहुत बहुत धन्यवाद।
निर्मला जी व भाई विवेक जी कितना आप लोग कितना भी सीनियर कहे किन्तु रहूँगा तो जूनियर ही।
तीसरी वर्षगांठ की बहुत बहुत बधाई .. पर ये क्या .. इतनी खुशी का दिन और आज मात्र एक लघु पोस्ट !!
लो जी आप भी वरिष्ट हो गए. :) बधाई.
तीसरी वर्षगाँठ की बधाई. अभी तो मंजिलें और भी हैं.
तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूरे करने पर हार्दिक बधाई और ढेरो शुभकामना
जय हो
वरिष्ठ में होना शुमार
पर गरिष्ठ मत होना यार
बधाई आपको बारंबार
भरकर लबालब प्यार
वाह! अब तो वरिष्ठों में सुमार हो गये। बधाई!
बहुत बहुत बधाई जी, यहां तो आप हम से बडे बन गये.
बधाई बधाई बधाई
चौथे वर्ष में प्रवेश पर बहुत बहुत बधाइयाँ!
बधाई...
एक वर्ष दो माह के बच्चे की शुभकामनायें तीन वर्ष के ...... को। (समझ नहीं आ रहा कि बच्चा कहें या बड़ा?)
बधाई...बहुत-बहुत बधाई
प्रमेन्द्र भाई हार्दिक बधाई
अभी सुबह ही तो बात की है आपसे आपने तो हिंट भी नहीं दिया इस पोस्ट ने तो हमें चौका ही दिया
एक बार फिर से तीन साल अंतरजाल पर लेखनरत रहने के लिए हार्दिक बधाई
वीनस केसरी
बधाई।
बहुत बहुत बधाई....
बधाई मित्र!
एक टिप्पणी भेजें