नवरात्रि पर मिलिये अदिति की बहन से



ये हे अदिति की बहन अभी नाम नही रखा गया है, ये नौ महीने की पूरी हो गई है, आठ दांत निकल आया है, खड़ी होने लगी है, चार-छ: कदम चल भी लेती है। अभी बोलना नही आता है, इनके मुँह से पहला शब्‍द निकला अबुवा, अब अम्मा शब्‍द बोल लेती है। हम सभी छोटी बिट्टी कहते है। आज नवरात्रि की अष्टमी के पावन अवसर पर ब्‍लाग जगत में पहली बार छोटी बिट्टी को ला रहा हूँ। ये चित्र जनवरी 2009 के है, जब वह 2 महीने की थी।



आप आज छोटी बिट्टी से मिल ही चुके किन्‍तु बड़ी बिट्टी अदति को को भूलियेगा मत वो भी आपके बीच पिछले 4 साल से है, मौजूद रही है।


 
जय माता दी


Share:

8 टिप्‍पणियां:

संजय बेंगाणी ने कहा…

जय माता दी. लड़किया थोड़ी तेज होती है. नौ माह में चलने लगी और दाँत भी ठीक ठीक आ गए...बहुत खूब. आशिर्वाद.

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

बहुत सुन्दर लगा परिचय। बच्चों का परिचय सदा प्रिय लगता है! खूब आशिर्वाद दोनों को।

विजय तिवारी " किसलय " ने कहा…

छोटी बिट्टी को हमारा भी ढेर सारा प्यार.
- विजय

निर्मला कपिला ने कहा…

दोनो को आशीर्वाद धन्यवाद्

Arshia Ali ने कहा…

हार्दिक शुभकामनाएँ।
----------
दुर्गा पूजा एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
( Treasurer-S. T. )

Udan Tashtari ने कहा…

जय माता दी!!


बहुत प्यारी बिटिया!!

ढेर आशीष.

Unknown ने कहा…

bahut hi pryari hai

राज भाटिय़ा ने कहा…

दोनो बिटिया को हमारा बहुत बहुत प्यार, चित्र बहुत सुंदर लगे.
धन्यवाद