बहुत से कम ही लोगो के फर्म को ऐसे अधिवक्ताओं ने प्रमाणित किया होगा उन्होंने उम्र के 7 दशक देखे होंगे किन्तु मेरे लिये सौभाग्य की बात यह रही कि मेरा चरित्र उस व्यक्तित्व ने प्रमाणित किया जिन्होने 7 दशक इस विधि व्यवसाय को दिया है। ऐसे विधि विद्वान उत्तर प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने किया, जिनका खुद का पंजीयन सन 1942 का है।
कोशिश ही नही पूर्ण निष्ठा होगी कि अच्छा करूँ.... जय हिंद, भारत माता की जय, जय श्री राम
Share:
21 टिप्पणियां:
बधाई हो आपको ,आशा है आप न्याय को सत्य का साथ देकर जिन्दा करने में अपना सार्थक योगदान देंगे |
बधाई प्रमेन्द्र भाई। आपका हमारी पेशेगत बिरादरी में स्वागत है।
बधाई हो आपको ,आशा है आप न्याय को सत्य का साथ देकर जिन्दा करने में अपना सार्थक योगदान देंगे |
बहुत-बहुत बधाई
प्रिय प्रमेन्द्र....
बहुत बहुत बधाई...
अरे वाह.. दिल खुश कर दिया प्रमेन्द्र.. ऐसे ही सफलता तुम्हारे कदम चूमें यही कामना है.. बधाई भाई..
बधाई..
बधाई हो नयी यात्रा के लिये। हार्दिक शुभकामनायें।
उज्जवल भविष्य आपकी बाट जोह रहा है....आगे बढो....आपसे पूरी आशा है आप आगे भी मां भारती की सेवा मैं ऐसे ही रत रहेंगे.....
बधाई हो प्रमेन्द्र!
आशा है आप न्याय को सत्य का साथ देकर जिन्दा करने में अपना सार्थक योगदान देंगे
बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.
शुभकामनायें
mubaarak ho jnaab. akhtar khan akela advocate kota rajsthan
बधाई हो प्रमेन्द्र भाई।
"वकील साहब" हमारा ध्यान रखना…
भविष्य में आपकी जरुरत सबसे पहले जिस ब्लॉगर को पड़ सकती है, हम उसमें से एक हैं… :) :)
badhai ho aapko bhai. aap adhiwakta ban gaye. ummeed hai aap puri imandaari se desh ke samvidhan ki raksha karenge. ek sachcha wakil aaj mil gaya desh ko.
jai hind, jai sri ram
आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद
बधाई हो मालिक ....लेकिन पार्टी के लिए हमेशा तैयार रहिए अब से ..जैसे ही प्रयाग की सरजमीं पर कदम पड़ेंगे....हम दौड़ते हुए आपके द्वार पर प्रगट हो जाएंगे.....
बहुत बहुत बधाई हो वकीलों की बिरादरी में शामिल होने के लिये । हम तो आपको बहुत पहले से ही वकील साहब मानते आये हैं । ब्लागिंग की दुनिया में न्याय का झंडा ऊंचा किया है अब माननीय उच्च नयायालय में भी न्याय का झंडा बुलंद कीजिये ।
are premendra bhai muaafi chahunga ki der se yah khabar mujhe mili, lekin badhaiyann to thol le bhaav me swikaar karein aap bandhu.
dil khush ho gaya yah jankar milte hi,
fir se ek baar badhaai aur shubhkamnayein bandhu aapko.
party udhar rahi, jab kabhi milna hoga tab ke liye, chalegaa na?
really very happy to know dat......bhagwaan apki saari koshisoon ko naye pankh de...aur aap apne lakchya ko sheeghra prapt karein.....
एक टिप्पणी भेजें