बिनु हनुमाना न पूर्ण होई राम काजा



अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर जल्द बने इस हेतु सम्पूर्ण भारत वर्ष में हनुमत शक्ति जागरण अभियान का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में 16 अगस्त से 19 नवंबर के मध्य संपूर्ण भारत मे हनुमंत जागरण पाठ किया जाएगा और हर हिन्‍दुस्‍थानी के घर पर हनुमान चालीसा का वितरण भी किया जाएगा। निश्चित रूप से इस अभियान से एक आंदोलन तो होगा ही साथ ही साथ भक्ति आंदोलन का भी आगाज होगा। यह भक्ति आंदोलन 19 नवम्बर तक चलेगा। इसके तहत देश के करीब तीन लाख गांवों के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में करीब 8 करोड़ लोग शामिल होंगे।

 

आप भी इस अभियान से जुड़े और इस कार्यक्रम को सफल बनाये


Share:

5 टिप्‍पणियां:

प्रकाश गोविंद ने कहा…

बहुत सही
-
-
दुर्गा चालीसा
और
शिव चालीसा कब बटेगी ??
-
-
कैसे ससुरा इंडिया आगे नहीं बढेगा ...
हम धकिया के आगे करके मानेंगे

Arvind Mishra ने कहा…

चलिए भाग लेते हैं !

K M Mishra ने कहा…

जय श्रीराम ।

ABHISHEK MISHRA ने कहा…

जानकारी देने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद

समय चक्र ने कहा…

जन्माष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाये...