देश में हो रहे पांच प्रकार की लूट का समाधान – भारत स्वाभिमान – स्वामी रामदेव



swami ramdev

लूट
  1. इलाज के नाम पर पूरे देश में प्रति वर्ष लगभग 10 लाख करोड़ रुपये की लूट हो रही है। अनावश्यक दत्ता, अनावश्यक परीक्षण पर गैर जरूरी ऑपरेशन का रोज खतरनाक खेल, हो रहा है।
  2. शराब, तंबाकू, गुटखा, अफीम व चर्स आदि नशीले सेवन से देश के प्रति वर्ष लगभग 10 लाख करोड़ रुपया बर्बाद हो रहे है।
  3. विदेशी कंपनियों द्वारा साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, क्रीम, पाउडर, आचार, चटनी, चिप्स, कोका कोला व पेप्सी आदि शून्य तकनीकी से बनी बहुत ही गैर जरूरी अनुपयोगी व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुएं बेचकर भारत से प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख करोड़ रुपये की लूट हो रही है। तथा देश का धन विदेशी लोगों के हाथों में जाने से देश आर्थिक दृष्टि से कमजोर हो रहा है।
  4. यूरिया, डी,ए,पी व अन्य हानिकारक खाद व जहरीले कीटनाशकों से एक ओर जहाँ धरती माता की कोख (खेत) व इंसान का पेट विषैला हो रहा है वहीं गो व पशुधन आधारित कृषि व्यवस्था न होने से प्रतिवर्ष लाखों गायों व अन्य पशुओं का बर्बरता के साथ कत्लखानों में वध हो रहा है। प्रतिवर्ष इन जहरीली खाद व कीटनाशकों से देश के लगभग 5 लाख करोड़ रुपये नष्ट हो रहा है।
  5. टैक्स जस्टिस नेटवर्क, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल, प्रवर्तन निदेशालय, केन्द्रीय सतर्कता आयोग अन्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के अनुसार पूरी दुनिया में अब तक 11.5 ट्रिलियन डॉलर क्रास बार्डर ब्लैक मनी जमा है। भारतीय मुद्रा के अनुसार उसकी कीमत 518 लाख करोड रुपये है तथा इसमें से आधा 258 लाख करोड़ भारत के बेईमान लोगों का है। अभी भी यह लूट का सिलसिला रुका नहीं है। प्रतिवर्ष 1.6 ट्रिलियन डॉलर अभी भी देश की सीमाओं से बाहर काला धन जमा होता है। अर्थात प्रतिवर्ष अभी भी लगभग 72 लाख करोड़ रुपये दुनिया के बेईमान लोग अपने-अपने देशों से लूटकर दूसरे देशों में जमा करते है। अत: ये भ्रष्टाचार व काला धन मात्र राष्ट्रीय ही नहीं एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है। इस 72 लाख करोड़ रुपये में आधा रुपये एशियाई देशों का है और इसमें भी आधा अर्थात 18 लाख करोड रुपये भारत का प्रति वर्ष विदेशी बैंकों में जमा हो रहा है। इस धनराशि को यदि महीने व दिनों में विभाजित करें तो प्रतिमाह 1 लाख 50 हजार करोड, प्रतिदिन 4931.5 करोड, प्रतिघंटा 206 करोड एवं प्रति मिनट 3 करोड 42 लाख रुपये की लूट हो रही है। नक्सलवाद, माओवाद, आंतकवाद, गरीबी व बेरोजगारी आदि समस्त ज्वलंत सम्स्याओं व चुनौतियों का मूल कारण भ्रष्टाचार, काला धन एवं पक्षपात की गलत नीतियाँ एवं व्यवस्थाएं भी है व बेरोजगारी आदि समस्त ज्वलंत समस्याओं व चुनौतियों का मूल कारण भ्रष्टाचार, काला धन एवं पक्षपात की गलत नीतियाँ एवं व्यवस्थाएं भी है। जहाँ एक ओर देश के लोग ईमानदारी से मेहनत करके देश के विकास में लगे है और प्रति वर्ष 50 से 60 लाख करोड की जी.डी.पी, देकर देश को ताकतवर बना रहे है वहीं दूसरी और हमारी घटिया सोच, गलत नीतियों व भ्रष्टाचार पर अंकुश न होने से देश का लगभग 50 लाख करोड रुपये प्रतिवर्ष बेरहमी व बेदर्दी से लूटा जा रहा है व देश का विनाश हो रहा है और हमारे अपने घर के 5 लाख रुपये लूटने, नष्ट या बर्बाद होने पर हमे कितता कष्ट होता है। हम 120 करोड देशभक्त, जागरुक-संवेदनशील भारतीयों के होते देश का प्रतिवर्ष लगभग 50 लाख करोड रुपये लुटता रहता है और हम मौन होकर यह सब देख रहे इससे बडी शर्म, अपमान या बेबसी की बात और क्या हो सकती है? इस लूट के लिए जिम्मेदार कौन? समाज के ताकतवर बडे लोग, चाहे वह बडे डाक्टर्स, हास्पिटल हो, या फिर बड़े व्यापारी, बड़े अधिकारी, पर सबसे ज्यादा जिम्मेदार है बड़े नेता जिनके हाथों में इस देश की सर्वोच्च सत्ता व शक्ति है। भ्रष्टाचार के लिए तो वे 100 फीसदी सीधे जिम्मेदार ही साथ ही दुसरी लूट में भी उनकी भागीदारी है। चाहे बडे हॉस्पिटल हो, दवा निर्माता कंपनियां, हो या फिर शराब तम्बाकू या अन्य नशा बनाने वाली कंपनियां हों अथवा विदेशी कंपनियां जिनके साथ कुछ रसूखदार ताकतवर नेताओं की पार्टनरशिप होती और कई बार तो वे सीधे तौर पर खुद ही मालिक होते हैं।
swami ramdev
लूट का समाधान
  1. नित्य नियमानुसार योगाभ्यास करें, रोगी होने से बचें तथा रोगी योग करके निरोगी बने। योगाभ्यास, नियमित व संयमित जीवन व आयुर्वेद की आयु व स्वास्थ्य वर्धक जड़ी-बूटियों का प्रयोग करें।
  2. नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लें। योगाभ्यास से रोग मुक्ति के साथ स्वत: नशा मुक्ति भी मिलती है। नशे से तन, धन, मन, आत्मा व धर्म की हानि के बारे में खुद समझे औरों को समझाएं।
  3. 100 प्रतिशत स्वदेशी को अपनाने का व्रत या संकल्प लें। शून्य तकनीकों से बनी विदेशी वस्तुएं खासतौर पर साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, क्रीम, पाउडर, ब्रेड, बिस्कुट, चिप्स, कोकाकोला व पेप्सी आदि का प्रयोग कभी न करें। गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्यवर्धक सस्ते व स्वदेशी उत्पादों की उपलब्धता प्रत्येक प्रान्त व जिला स्तर पर करवाने तथा रोग, नशा व बेरोजगारी मुक्त, पूर्ण स्वस्थ, संस्कारवान व समृद्ध गांवों के निर्माण हेतु 600 जिलों में पतंजलि ग्रामोद्योग योजना शीघ्र ही प्रारम्भ कर रहे हैं।
  4. विष मुक्त अन्न (ऑर्गेनिक फूड) खाएं व गो-दूध व गौघृत आदि के सेवन को प्रोत्साहन दें। जब उपभोक्ता के रूप में हम ऑर्गेनिक बाजार तैयार करेंगे तो किसान भी धीरे-धीरे विष मुक्त कृषि की नीति को अवश्य अपनायेंगे।
  5. भ्रष्टाचार का पूरी ताकत से विरोध करें। न रिश्वत लें और न दें। भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए भारत स्वाभिमान के सदस्य, कार्यकर्ता व शिक्षक बनकर भारत स्वाभिमान की नीतियों का प्रचार करें।


Share:

5 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

देश का ऐश्वर्य बढ़े।

Rahul Singh ने कहा…

काश ट्रस्‍ट की नसीहतों का पालन हो, ऐसी ज्‍यादातर चीजें मेल फारवर्ड से आगे नहीं बढ़ पा रही हैं.

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

मिलकर थोड़ा थोड़ा भी कार्य करेंगे तो बेहतर होगा.

pandit rakesh arya ने कहा…

जब हम सब भारतीय मिलकर देश हित की सोचेँगे स्वदेशी अपनाऐँगे तब वह दिन दूर नही जब भारत पुनः विश्वगुरु के पद पर आसीन होगा नही जब भारत पुनः विश्वगुरु के पद पर आसीन होगा

बेनामी ने कहा…

कभी मिले तो इस पोस्ट के लिये तुमसे गले मिलुँगा

JAI BHARAT