इस ईसाई महिला को पाकिस्तान में इस्लाम विरोधी बयान देने के आरोप में भीड़ ने बुरी तरह टॉर्चर किया। इस महिला को गांव की गलियों सिर मुंड़ा कर घुमाया गया। यह घटना लाहौर से 80 किमी दूर सियालकोट जिले के कोट मिराठ गांव की है। ' सीमा बीडी ' नामक महिला को लगभग 30 लोगों ने घर से घसीट कर बाहर निकाला। उसके बाद उसका सिर मुंड़ाकर गांव की गलियों में महिला को घुमाया।
यह घटना उस देश की है जहॉं मुस्लिम 97 प्रतिशत है और अन्य धर्म के तो मात्र 3 प्रतिशत, अजीब विडम्बना है कि भारत जैसे देश में जहाँ ये 20 प्रतिशत से भी ज्यादा है और अल्पसंख्यक होने का दावा करते है और तो और खुराफात, पाकिस्तान के मुस्लिमों से बड़ कर करते है।
Share:
1 टिप्पणी:
यहां भी हालात अधिक अच्छे नहीं रहेंगे यदि कट्टरपंथियों पर काबू नहीं पाया गया.
एक टिप्पणी भेजें