दिल की बीमारी
आसन : ताड़ासन, कटिचक्रासन (खड़े होकर व लेटकर), एक पैर से उत्तानपादासन, नौकासन, पवनमुक्तासन, बिलावासन (कैट पॉश्चर), आनंद मदिरासन
प्राणायाम : अनुलोम-विलोम, उज्जायी, भ्रामरी और ओम का जाप। बीपी वाले कपालभाति और भ्रस्तिका न करें।
डायबीटीज़
प्राणायाम : अनुलोम-विलोम, उज्जायी, भ्रामरी और ओम का जाप। बीपी वाले कपालभाति और भ्रस्तिका न करें।
डायबीटीज़
आसन : अर्ध्वहत्तोनासान, कटिचक्रासन (लेटकर), पवनमुक्तासन, भुजंगासन, धनुसारन, वज्रासन, मंडूकासन, उड्यानबंध
प्राणायाम : कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका, अग्निसार क्रिया। भस्त्रिका न करें।
मोटापा
प्राणायाम : कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका, अग्निसार क्रिया। भस्त्रिका न करें।
मोटापा
आसन : सारे आसन फायदेमंद हैं। खासतौर पर सूर्य नमस्कार, पवनमुक्तासन, शलभासन, हस्तपादासन, उर्ध्वहस्तोत्तानासन, कटिचक्रासन खासकर असरदार।
प्राणायाम : कपालभाति और भस्त्रिका।
जोड़ों का दर्द कमर दर्द
प्राणायाम : कपालभाति और भस्त्रिका।
जोड़ों का दर्द कमर दर्द
एक पैर से उत्तपादासन, अर्धनौकासन, कटिचक्रासन, एक पैर से पवनमुक्तासन, अर्ध भुजंगासन, अर्ध नौकासन, कैट पॉश्चर
गर्दन में दर्द
गर्दन की सूक्ष्म क्रियाएं। हथेली को माथे पर टिकाकर दवाब डालें और पीछे से प्रेशर डालकर रोकने की कोशिश करें। इसी तरह कनपटी के दोनों ओर से भी करें।
घुटने का दर्द : घुटने की सूक्ष्म क्रियाएं।
डिप्रेशन
घुटने का दर्द : घुटने की सूक्ष्म क्रियाएं।
डिप्रेशन
आसन : सभी आसन (खासकर सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, नौकासन आदि) फायदेमंद हैं, क्योंकि ये शरीर को ताकत देते हैं और ताकतवर शरीर मन को मजबूत बनाता है।
प्राणायाम : नाड़ीशोधन, भ्रामरी के साथ-साथ बाकी प्राणायाम भी कारगर। मेडिटेशन खासतौर पर असरदार।
प्राणायाम : नाड़ीशोधन, भ्रामरी के साथ-साथ बाकी प्राणायाम भी कारगर। मेडिटेशन खासतौर पर असरदार।
इसे भी पढ़े
- अधोमुखश्वानासन योग - परिचय, विधि एवं लाभ
- पश्चिमोत्तानासन योग विधि, लाभ और सावधानी
- नौकासन योग विधि, लाभ और सावधानियां
- सूर्य नमस्कार की स्थितियों में विभिन्न आसनों का समावेष एवं उसके लाभ
- अनुलोम विलोम प्राणायामः एक संपूर्ण व्यायाम
- वज्रासन योग : विधि और लाभ
- सूर्य नमस्कार का महत्त्व, विधि और मंत्र
- ब्रह्मचर्यासन से करें स्वप्नदोष, तनाव और मस्तिष्क के बुरे विचारों को दूर
- प्राणायाम के नियम, लाभ एवं महत्व
- मोटापा घटाने अचूक के उपाय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें