- अगर आप जीत गए तो आप खुश हो जाओगे और हार गए तो समझदार।
- अगर आपके हाथ में किसी का हाथ है, कोई ऐसा है जो हर मुश्किल में आपके साथ खड़ा रहता है…।। तो यकीन मानिए आप बहुत खुशनसीब हैं।
- अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे तो लोग अपने तरीके तुम पर लाद देंगे।
- अपनी ज़िंदगी को दूसरों से तुलना करने में मत बिताओ।।
- अपने दोस्तों को समझकर चुनो, तुम वही बन जाओगे जैसे तुम्हारे दोस्त है।
- अपने शब्दों का स्वाद ले लो जो तुम बाहर थूकने वाले हो।
- अभी कितनी भी कठिन दिखने वाली ज़िंदगी एक दिन आसान हो ही जाएगी।
- आपकी ज़िंदगी में आज का दिन कभी लौटकर नहीं आएगा जी लो इसे।
- एक नकारात्मक दिमाग तुम्हें सकारात्मक ज़िंदगी नहीं दे सकता।
- एक सिक्का हमेशा आवाज़ करता है। पेपर का नोट नहीं, ऐसे ही जब तुम्हारी कीमत बढे तो शांत रहना सीखो।
- कई बार गिरो फिर उठो फिरो चलो फिर जीतो।
- कभी भी जो तुम चाहते हो उनके लिए, जो तुम्हारे पास है उसे मत भुलाओ।
- कम बोलो, सच बोलो।
- काम में कमी निकालने से ज़्यदा ज़रूरी है उसे कर देना।
- किसी के प्रति अपने मन में बुरी भावना रखने से अच्छा है कि आप सामने वाले व्यक्ति से बात करके अपने मन का भ्रम दूर कर लें।
- खुली आँखों से सपने देखो और उन सपनों के लिए जागते रहो।
- जब भी किसी से प्यार कीजिए, तो उम्र भर उसका साथ निभाइए। और अगर आप अपने प्यार का साथ उम्र भर नहीं निभा सकते हैं, तो आपको किसी के दिल के साथ नहीं खेलना चाहिए।
- ज़िंदगी उन लोगों के लिए आसान नहीं पर दिलचस्प है, जो परिवर्तन का सपना देखते हैं।
- ज़िंदगी उस पल से ही अच्छी होना शुरू हो जाती है जिस पल से तुम माफ़ करना शुरू कर देते हो।
- ज़िंदगी उसके साथ बिताओ जिसके साथ तुम खुश हो।
- ज़िंदगी एक ऐसा खेल है जिसे हर किसी को खेलना पढता है और जीतता वही है जिसे नियम पता हैं।
- ज़िंदगी एक कर्तव्य है उसे पूरा करो।
- ज़िंदगी एक कहानी है और अपनी कहानी को सबसे अच्छा बनाओ।
- ज़िंदगी एक खेल है उसे खेलना सीखो।
- ज़िंदगी एक मौका है उससे फायदा लेना सीखो।
- ज़िंदगी एक सपना है उसे महसूस करो।
- ज़िंदगी का एक ही नियम है कभी भी हार मत मानो। बढ़ते चलो।
- ज़िंदगी को समस्या नहीं है जिसे तुम्हें सुलझना है, ज़िंदगी एक एहसास है जिसे तुम्हें महसूस करना है।
- ज़िंदगी बहुत आसान है पर हम उसे मुश्किल बना लेते है
- ज़िंदगी बहुत ख़ूबसूरत है उसकी प्रशंसा करना सीखो।
ज़िंदगी बहुत सुंदर है उसकी कद्र करो।
ज़िंदगी बार-बार मौका देती है बस पहचानने की ज़रूरत है।
ज़िंदगी में जो तुम दूसरों को देते हो वही तुम्हें लौटकर मिलता है।
ज़िंदगी में हर चीज़ किसी न किसी वजह से होती है।।
जीवन के बड़े फैसले सोच-समझकर लेने चाहिए। क्योंकि ये फैसले हमारी जिंदगी में बहुत सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
जैसे लोगों के साथ आप रहेंगे वैसा ही आपका भविष्य हो जाएगा।
जो लोग अपनी गलती स्वीकार करने की हिम्मत करते हैं, उन लोगों के रिश्ते अच्छे और लम्बे होते हैं।
तबतक किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहिए, जबतक विवाद में पड़ना ही आखिरी रास्ता न हो।
तुम अपनी ज़िंदगी का अगला पाठ नहीं पढ़ सकते जब तक पिछले पाठ को याद कर रहे हो।
- तुम अपनी ज़िंदगी के हीरो हो।
- तुम वह हो जो तुम सोचते हो।
- तुम्हारी लिमिटेशन तुम्हारी खुद की बनायीं हुई है, बाहर कोई भी लिमिटेन नहीं है।
- तुम्हारी सबसे अच्छी टीचर तुम्हारी ही गलतियां है।
- तुम्हारे जैसी ज़िंदगी कई लोगों का सपना होती है।
- दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं जो एक व्यक्ति कर सकता है और दूसरा नहीं।
- दूसरों को देखकर अपने को मत बदलो। सीखते चलो।
- नीयत नेक हो तो नतीजे भी अच्छे आते हैं और अगर नीयत में खोट हो तो नतीजे भी बुरे आते हैं।
- पति-पत्नी का रिश्ता अनमोल होता है, इसलिए इस रिश्ते की गुप्त बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से रिश्ते के टूटने का खतरा पैदा हो जाता है।
- पैसे कमाने में इतने व्यस्त मत हो जाओ की ज़िंदगी जीना ही भूल जाओ।
- बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो, बुरा मत सोचो।।
- भीड़ से अलग निकलना ही है ज़िंदगी।
- भूत और भविष्य को छोड़कर इस पल का आनंद लो।
- मर्यादा तोड़ना अक्सर हमें नुकसान पहुँचाता है।
- महान कार्य ताकत से नहीं लगातार लगे रहने से होते है।
- में एक सम्पूर्ण ज़िंदगी नहीं चाहता में एक खुशनुमा ज़िंदगी चाहता हूँ।
- यदि सपने सच न हो तो रास्ते बदलो, मुकाम नहीं पेड़ हमेशा पत्तियां बदलते हैं जड़े नहीं
- ये मत सोचो की एक महीने में या एक साल में क्या हो सकता है, ये सोचो 24 घंटे में क्या-क्या हो सकता है।
- रिश्तों को बड़ी जतन से सम्हालना पड़ता है, रिश्ते कुर्बानी मांगते हैं, रिश्ते ईमानदारी मांगते हैं।
- लोगों को जज में अपना समय ख़राब मत करो।
- विनम्रता किसी के भी व्यक्तित्व में चार चाँद लगा देती है।
- संयम आपको सौभाग्यशाली बनाता है, इसलिए हमें संयम नहीं खोना चाहिए।
- संसार वो नहीं है जो दिखता है।
- सफलता को सम्हालने के लिए व्यक्ति को निरंतर परिश्रम करना पड़ता है। वरना हाथ आई हुई सफलता भी हाथ से फिसल जाती है।
- हमें की पसंद है इसे भूलकर कभी ये सोचो की सामने वाले को की पसंद है।
- हर किसी को अच्छा समझना भी बुद्धिमानी नहीं है और न हर किसी को बुरा समझना बुद्धिमानी है। इसलिए खुद को इतना सक्षम बनाइए कि आप अच्छे और बुरे की पहचान कर सकें।
Share:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें