दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम कौन से हैं?
- सरदार पटेल स्टेडियम या मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम, गुजरात - नया मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ में फैला होगा. इस स्टेडियम में 50 से अधिक कमरों के साथ एक क्लब हाउस, 76 कॉर्पोरेट बॉक्स,4 ड्रेसिंग रूम और क्रिकेटरों के लिए 3 अभ्यास मैदान, एक इनडोर क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमी, एक ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल, एक पार्किंग क्षेत्र है जो लगभग 3,000 चार पहिया वाहनों, 10,000 दोपहिया वाहनों को पार्किंग दे सकता है.
स्थित: अहमदाबाद, गुजरात
निर्मित: 1982, 2020 में मरम्मत की गई
दर्शक क्षमता: 1.10 लाख
निर्माण लागत: रु. 700 करोड़
- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड - ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड अपने 1,00,024 दर्शक क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें बैठ कर क्रिकेट देखने का एक अलग ही रोमांच है. क्रिकेट के इतिहास का पहला टेस्ट मैच (15-19 मार्च 1877) इसी स्टेडियम में खेला गया था.
स्थित: मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
निर्माण वर्ष: 1853
दर्शक क्षमता: 1,00,024
- इडेन गार्डन - ईडन गार्डन को भारतीय क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है और यह भारत का सबसे लोकप्रिय तथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 5-8 जनवरी, 1934 को टेस्ट मैच के रूप में आयोजित किया गया था.
स्थित: कोलकाता, भारत
निर्माण वर्ष: 1864
दर्शक क्षमता: 66,349
- शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम - भारत के भूतपर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर ने इस स्टेडियम को विश्व के बेहतरीन स्टेडियमों में से एक बताया है. इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच 2010 में कनाडा की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और छत्तीसगढ़ रणजी टीम के बीच अभ्यास मैच के रूप में आयोजित किया गया था. इस स्टेडियम में अब तक किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं किया गया है.
स्थित: रायपुर, छत्तीसगढ़
निर्माण वर्ष: 2008
दर्शक क्षमता: 65,000
- राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम - हैदराबाद में स्थित इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच भारत और न्यूजीलैंड
के बीच 12-16 नवम्बर, 2010 को टेस्ट मैच के रूप में आयोजित किया गया था. यह
स्टेडियम आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का होम ग्राउंड है.
स्थित: हैदराबाद, भारत
निर्माण वर्ष: 2003
दर्शक क्षमता: 60,000
- ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम - केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित इस स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा फुटबॉल मैचों का भी आयोजन किया जाता है. इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 7 नवम्बर, 2017 को टी20 मैच के रूप में आयोजित किया गया था.
स्थित: तिरुवनंतपुरम, भारत
निर्माण वर्ष: 2014
दर्शक क्षमता: 55,000
- जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम -केरल के कोच्चि में स्थित इस स्टेडियम का प्रयोग किकेट के साथ-साथ फुटबॉल मैचों के आयोजन के लिए भी किया जाता है. इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 अप्रैल, 1998 को वनडे मैच के रूप में आयोजित किया गया था.
स्थित: कोच्चि, भारत
निर्माण वर्ष: 1996
दर्शक क्षमता: 55,000
- डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम - नवी मुंबई में स्थित इस स्टेडियम का प्रयोग भी किकेट के साथ-साथ फुटबॉल मैचों के आयोजन के लिए किया जाता है. इस स्टेडियम में अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हुआ है. इस स्टेडियम में 2008 और 2010 के आईपीएल का फाइनल मैच आयोजित किया गया था.
स्थित: नवी मुंबई, भारत
निर्माण वर्ष: 2008
दर्शक क्षमता: 55,000
- एडिलेड ओवल - अपने ओवल अर्थात अंडाकार आकार के कारण इस स्टेडियम को ओवल कहा जाता है. इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 12-16 दिसम्बर, 1884 को टेस्ट मैच के रूप में आयोजित किया गया था.
स्थित: एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया
निर्माण वर्ष: 1871
दर्शक क्षमता: 53,583
- एकना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम - भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (पूर्व में एकाना) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ) एल में एक अंतरराष्ट्रीय मानक क्रिकेट स्टेडियम है. लखनऊ में स्थित इस स्टेडियम में अब तक किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं किया है. इस स्टेडियम में पहला क्रिकेट मैच 2017-18 के दिलीप ट्राफी के लीग मैच के रूप में आयोजित किया गया था.
स्थित: लखनऊ, भारत
निर्माण वर्ष: 2017
दर्शक क्षमता: 50,000
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें