मोनिका सेलेस (Monica Seles) का भी अलविदा



मार्टीना हिंगिस (Martina Hingis) की असमयिक विदाई से टेनिस प्रेमी उबरे भी नही थी कि विश्‍व टेनिस इतिहास में अपने जोरदार आवाज के द्वारा प्रतिद्वन्‍दी खिलाड़ी को स्‍तब्‍ध कर देने वाली मोनिका सेलेस (Monica Seles) ने भी अपने सन्‍यास की घोषणा कर दिया। मोनिका एक महान खिलाड़ी है जो अपने खेल के दम पर चार ऑस्ट्रेलियन, तीन फ्रेंच ओपन और दो यूएस ओपन सहित 9 ग्रैन्‍डस्‍लैमों पर कब्‍जा किया। कहा जाता है कि व्‍यक्ति अपने व्‍यवहार से महान होता है, सेलेस ने संन्‍यास लेते हुए कहा कि टेनिस उनके जीवन का अभिन्‍न अंग और जब कभी भी चैरिटेबल मैच में बुलाया जायेगा वह अवश्‍य खेलेगी। किन्‍तु मुझे अपने प्रशंसकों की कमी खलेगी।

मोनिका सेलेसे वह नाम है जो स्‍टेफी ग्राफ से टेनिस साम्राज्‍य को चुनौती दे रहा था, इसी चुनौती को देखकर स्‍टेफी के एक प्रशंसक Günter Parche 1993 में हैम्‍बर्ग में उनकी पीठ में छूरा भोक दिया। वह 1991 से लेकर इस घटना तक वह विश्‍व की नम्‍बर एक खिलाड़ी रही। इस चोट से वह करीब 3 साल तक नही उबर पाई और 1996 में वापसी कनाडियन ओपन जीत कर की, और अस्‍टेलियन ओपन के रूप में नौवां खिताब जीत कर बता दिया कि उनमें दम है। वापसी के बाद सर्वोच्‍च महिला टेनिस संघ संसय में था कि मोनिका की वापसी पर रैंक क्‍या हो? क्‍योकि वह इस घटना के समय नम्‍बर वन थी, अन्‍तोगत्‍वा टेनिस इतिहास में पहली बार एक समय में दो खिलाड़ी नम्‍बर वन थे।

डब्ल्यूटीए टूर की मुख्य कार्यकारी लारा स्काट ने कहा, 'सेलेस डब्ल्यूटीए टूर के इतिहास की महान चैंपियनों में एक हैं तथा वह दुनिया के लाखों टेनिस प्रेमियों की आदर्श हैं।' उन्होंने कहा 'मोनिका ने कोर्ट पर जीत के लिए जो प्रतिबद्धता और इच्छाशक्ति दिखाई उसे कोई कभी नहीं भूलेगा। कोर्ट के बाहर वह बहुत मिलनसार रही और हमेशा दूसरों की मदद करने में भी आगे रही।'

मोनिका सेलेस का उल्‍लेख इस पोस्‍ट में भी है - भारत मे हिगिंस ने किया जोरदार वापसी आगाज


Share:

प्रत्यक्षा जी को कितने वोट मिले?



तरकश के चुनाव के बारे में मैने अपने पिछले लेख आलोक पुराणिक को हरा दिया, और कह रहे हो कि हार गये में काफी कुछ लिखा था, एक बात का उल्‍लेख और करना चाहता था किन्‍तु किसी कारणवश उस पोस्‍ट में नही कर सका था। अब मै इस छोटी सी मुनिया पोस्‍ट में कर रहा हूँ। :) मै प्रत्‍यक्षा जी से कभी बात नही हुई, न ही चैट से न ही ईमेल के द्वारा किन्‍तु प्रत्‍यक्षा जी पर यह मेरी दूसरी पोस्‍ट है पता नही क्‍यो उन पर लिखने अच्‍छा लगा है। :)

हिन्‍दी ब्लाग जगत में प्रत्‍यक्षा जी को कौन नही जानता है अगर कभी भी हिन्‍दी ब्‍लागर की चर्चा हो तो प्रत्‍यक्षा जी की चर्चा जरूर होती है। पहले जब मै हिन्‍दी ब्‍लाग को पढ़ता था तो प्रत्‍यक्षा जी की जुगलबंदी मुझे बहुत अच्‍छी लगती थी। इस चुनाव में जो सबसे रोचक बात जो सामने आई कि प्रत्‍यक्षाजी को कितने वोट मिले है, यह सभी जानना चाहते थे, और मै भी उनमें से एक था। :) फिर मैन भी तिकड़म लगाया और अनुमान लगाया कि कुल 492 वोट पडे़ थे, और प्रत्‍यक्षा जी को छोड़ कर सभी का मत प्रत्‍यासी के मतों का योग 460 था, और रचना सिंह जी ने बहुत पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था, इस प्रकार 32 वोट के आस पास प्रत्‍यक्षा जी को वोट मिले होगें। :) खैर यह आधिकारिक तो नही है किन्‍तु आधिकारिक के काफी निकट जरूर है :)

नजीते चाहे जो भी हो किन्‍तु प्रत्‍यक्षा जी के वोटो की जानकारी पाने वालो की लिस्‍ट देखकर लगता है कि वह कितनी लोकप्रिय है। उनकी कलम को नमन है।

सम्बन्धित का लिंक
प्रत्‍यक्षा जी पर पहली पोस्‍ट - प्रत्‍यक्षा जी का जन्‍मदिन बार बार क्‍यो चला आता है ?


Share:

मै समीर लाल बोल रहा हूँ



वर्ष 2008 मेरी ब्‍लागिंग के लिये अब तक अच्छा ही जा रहा है। काफी कुछ अच्छा ही अच्छा घटित हो रहा है। आज श्री समीर लाल जी से मेरी बात हुई। पिछले दो दिनों से उनकी टिप्पणी का रैला देख कर लग रहा था कि उड़न तश्‍तरी कनाड़ा पहुँच गई। मन में गुस्सा तो बहुत था कि इतने वायदे किया आज तक एक भी पूरा नही किया। चाहे वह कनाड़ा की बर्फ की तस्वीर हो, या हर पोस्ट पर टिप्पणी करने का वायदा या फिर भारत यात्रा के दौरान मिलने का, एक भी पूरा नही किया। गुस्से के मारे मन कर रहा था कि लालों के लाल श्री समीर लाल जी पर पोस्ट लिख दूँ किन्तु समय ही नहीं मिल रहा था। किन्तु आज एक फोन आया मुझे लगा कि यह कवि कुलवंत जी का होगा क्योंकि वह आज ही आने वाले थे और पहुँचते ही फोन करने को कहा था, किन्तु जब आवाज आई कि मैं समीर लाल बोल रहा हूँ तो खुशी का ठिकाना नहीं था। मेरी कुशल क्षेम पूछी और कुछ इधर उधर की गपशप हुई। अन्त में 27 तारीख को इलाहाबाद से गुजरेंगे और फिर होगी एक और ब्‍लागर मीट इलाहाबाद जंक्‍शन पर। :) श्री समीर लाल जी ने ज्ञानजी को भी सूचित करने को कहा है रात काफी हो गई है अब उनको फोन कल ही करूँगा। पोस्‍ट खत्‍म होते होते कवि कुलवंत जी का भी फोन आ गया कल 11 बजे हिन्‍दुतानी एकेडमी में उनसे मिलने का कार्यक्रम बना है, जहां उन्हें सम्मानित किया जाना है। उन्‍हे सम्मानित किये जाने की हार्दिक बधाई।


Share: