चैंलेज स्‍वीकार है?



कुछ दिनों पहले आरकुट के चिरकुटिया माहोल से दूर हो गया था किन्‍तु हाल में ही आरकुट पर काफी अच्‍छी अच्‍छी ज्ञानवर्धक आईटम चालू हुआ है उसमें मुझे Traveler IQ Challenge काफी अच्‍छा और मनोरंजक के के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी लगा। अभी दो चार दिन पहले ही खेलना चालू किया था 6ठें स्‍तर से ऊपर जा ही नही पा रहा था किन्‍तु आज सुबह सुबह गेम के 10वें स्‍तर को पार करने में सफल हो ही गया। काफी अच्‍छा गेम है समय‍ मिले तो एक बार जरूर चैलेंज स्‍वीकार जरूर कीजिएगा। फिर देखिये क्‍या आप का दिमाग भी पॉंचवीं पास से तेज है? 
 
इस गेम की यह खासियत है कि इसमें दिये गये देशो के नामों को विश्‍व मानचित्र पर सही स्‍थानों पर पर भरना होता है। और जितना अधिक सही आप करते है उतने अधिक अंक आपको मिलते है और खेल के अंत में IQ Point मिलता है।


Share:

ठीक एक साल पहले की पोस्ट



एक साल पहले यह (तोड़ दिया सन्‍यास - विषय ग‍म्‍भीर था ) पोस्‍ट लिखी थी आज फिर लिख रहा हूँ, और अपने माता पिता की हार्दिक बधाई दे रहा हूँ। मै आज ज्‍यादा कुछ तो नही किया, और न ही हमारे यहॉं कोई विशेष कार्यक्रम आयोजन की परम्‍परा ही है। आज दोपहर में थोड़ा बहुत खाते पीने का आईटम ले आया था, वह सब खाने पीने के बाद यह लिख रहा हूँ।
 
पुन:श्‍च माता-पिता को विवाह की वर्षगाठ की हार्दिक बधाई।


Share:

हिन्दू धर्म की विशेषता



यही तो हिन्दू धर्म की विशेषता है कि वह बाहर से आने वालों को अपना लेता है। हिन्दू धर्म एक महासागर है। जैसे सागर में सब नदियां मिल जाती हैं, वैसे हिन्दू धर्म में सब समा जाते हैं। हिन्दू धर्म का रहस्य जानना केवल हिन्दुओं का नहीं, सारे भारतीयों का काम है। हिन्दू धर्म अपनी बुनियाद में निहित इसी स्वदेशी की भावना के कारण स्थितिशील और परिणामत: अत्यंत शक्तिशाली बन गया है। चूंकि वह मतान्तरण की नीति में विश्वास नहीं करता इसलिए वह सबसे ज्यादा सहिष्णु है और आज भी वह अपना विस्तार करने में उतना ही समर्थ है, जितना भूतकाल में था। स्वदेशी भावना के कारण हिन्दू अपने धर्म का परिवर्तन करने से इनकार करता है। मैंने हिन्दुत्व के विषय में जो कुछ कहा है, वह मेरे विचार से संसार के सभी मत-पंथों पर लागू है। हां, हिन्दू धर्म के बारे में यह विशेष रूप से सही है।

-महात्मा गांधी (मद्रास में 'स्वदेशी' पर भाषण, 14 फरवरी 1916)


Share: