कुछ दिनों पहले आरकुट के चिरकुटिया माहोल से दूर हो गया था किन्तु हाल में ही आरकुट पर काफी अच्छी अच्छी ज्ञानवर्धक आईटम चालू हुआ है उसमें मुझे Traveler IQ Challenge काफी अच्छा और मनोरंजक के के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी लगा। अभी दो चार दिन पहले ही खेलना चालू किया था 6ठें स्तर से ऊपर जा ही नही पा रहा था किन्तु आज सुबह सुबह गेम के 10वें स्तर को पार करने में सफल हो ही गया। काफी अच्छा गेम है समय मिले तो एक बार जरूर चैलेंज स्वीकार जरूर कीजिएगा। फिर देखिये क्या आप का दिमाग भी पॉंचवीं पास से तेज है?
इस गेम की यह खासियत है कि इसमें दिये गये देशो के नामों को विश्व मानचित्र पर सही स्थानों पर पर भरना होता है। और जितना अधिक सही आप करते है उतने अधिक अंक आपको मिलते है और खेल के अंत में IQ Point मिलता है।
Share: