अवैध टिप्पणी मे 6 Anonymous गिरफतार



कल की पोस्‍ट मे मैने अवैध टिप्पणी की बात कि थी जिसमे अश्लील और वायरस युक्‍त टिप्पणी की बात की थी, आज सुबह मै जब अपने ब्‍लाग को देखा तो 6 इसी प्रकार की टिप्‍पणी ब्‍लाग पर मौजूद थी, जो मॉडरेशन के कारण प्रकाशित नही हो पायी।
मै विगत दिनो से इस प्रकार की टिप्‍पणी के कारण बहुत ही परेशान था, मुझे समझ मे ही नही आ रहा था कि इसका हल क्‍या हो ? तभी एक-दो मित्रो से मॉडरेशन के सम्‍बन्‍ध मे बात हुई और मैने ऐसा कर दिया, और इस प्रकार अब ये टिप्‍पणी प्रकाशित नही हुई।
ब्‍लाग पर इस प्रकार की टिप्‍पणी मेरे ही ब्‍लाग नष्‍ट करे का सुनियोजित फार्मूले के तहत काम किया जा रहा है या यह नेट की सामान्‍य प्रक्रिया। आप सभी का हार्दिक अभार की इस सब के बाद भी आपका प्‍यार स्‍नेह बरकार है।
पुन: आप सबसे निवेदन है कि मेरे ब्लॉग में स्थित किसी भी कमेंट के लिंक को कदापि न खोले यह वायरस हो सकता है और यह आपके कंप्यूटर को हानि पहुंचा सकता है।


Share:

ब्‍लाग मांडरेशन मे, कमेन्‍ट लिंक को मत खोले



मै शुरुआत से ही टिप्‍पणी के माडरेशन का विरोधी रहा हूँ किन्तु विगत कुछ माह से मेरे ब्लॉग के कुछ लेख पर जमकर टिप्पणी की वर्षा हो रही है। जो निहायत ही अश्लील टाइप की है, मुझे लगता है कि यह स्पैम जैसी प्रथा का शिकार है।
कुछ दिन पूर्व ही पता चला कि महाशक्ति समूह पर पर वायरस अटैक हुआ है, फायरफॉक्स से खोलने पर यह वायरस का संदेश देता है और कंप्यूटर के लिये हानिकारक बताता है।

मेरे ब्लॉग के कुछ ऐसे लेख है जिस पर लगा तार ऐसी टिप्पणी आ रही है -
इस कारण मुझे अपने ब्लॉग टिप्पणी को माडरेशन में रखना पड़ा रहा है, आपसे निवेदन है कि कि किसी भी प्रकार की टिप्पणी के लिंक को खोलने का प्रयास मत करो। मै इसे हटाने का प्रयास कर रहा हूँ। धन्यवाद


Share:

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जन्‍मदिन पर



आज बाबा साहेब का जन्‍मदिन है उनके नमन, कालेज जाते समय एक गॉव पड़ता है, जहाँ बाबा साहेब की यह मूर्ति है कई ऐसे रास्‍ते गॉव मिल जायेगे जहाँ बाबा साहेब की ऐसी मूर्ति अक्‍सर मिल जाती है। मायावती जी के मूर्तियों के आगे इन गरीबो की बाबा साहेब की मूर्तियों की क्‍या औकात ?


Share: