जूनियर ब्लॉग एसोसिएशन की प्रस्तावित इलाहाबाद की बैठक की खबर से कुछ लोगो को अखर रही है, उनके मन में है कि कल के छोरे चले हिन्दी चिट्ठाकारी को स्वर्णकाल मे ले जाने का ख्वाब दिखाने चले है, जो हमने अब तक होने नहीं दिया उसको पूरा करने चले है। हम नर-पिशाचों के होते हुये ये अपने मंसूबे में कामयाब हो जाये तो हमारे द्वारा अर्जित पुण्य का तो ये मटिया मेट कर देंगे।
अचानक महाशय की सोच से दिल्ली से रायपुर एक हो जाता है, और षड्यंत्र की व्यूह रचना की जाने लगती है। भाई साहब सुन रहे हो लौन्ड़ो ने 15 जून को मिलकर इलाहाबाद में जूनियर ब्लॉग एसोसिएशन की बैठक कर रहे है, सुना है भाई साहब वो लोग कह रहे थे कि सड़क पर ही मीट कर लेंगे। इनकी सड़क पर मीट करेंगे औकात भी है, पर आप चिंता मत करो मै अपने कुत्तो को और आप अपनी चमर पिलई को भी तैयार करो मै रेलवे वाले ब्लागर चाचा से बात करता हूँ कि हमारे कुत्तो के लिये कुछ रियायती दरों पर टिकट बुक करवा दे। पर भाई ये बताओ कुत्तो इलाहाबाद में भेजने से क्या होगा ? अरे भाई आप भी लगता है कि धूप मे ही बाल सफेद किये है, आपको बाल सफेद करने से कोई वरिष्ठ थोड़े ही मानेगा वरिष्ठ बनने के लिये पिचाल खेलना आना भी चाहिए। अब जिस खुराफात की आप कल्पना भी नही कर सकते हो उनको तो मै सपने मे ही क्रियान्वित कर देता हूँ।
भाई साहब आपने तो बताया ही नहीं कि आपके कुकुरवा के संग हमरी चमर पिलई को भेजने से क्या होगा ? अरे चूतिया नंदन, आप जैसे को हम ढो रहे है तभी तो हमारी बैण्ड ही बजी, अब जबकि हर बात को आपको संदर्भ सहित व्याख्या न की जाये आपको कुछ समझ ही नही आता है। तो आपके लिये करनी ही पड़ेगी सन्दर्भ सहित व्याख्या करनी ही पड़ेगी, तो लीजिए सुनिए, हम हम लोग मिल कर अगर अपने सभी कुत्तो-कुतिया को इलाहाबाद भेज देगे तो इनकी सुबह-दोपहर-शाम-रात की गंदगी से इलाहाबाद की सड़कों को गंधवा देगे जैसे हम सबने मिलकर चिट्ठकारी को गंधवा दिये है। देखते है कि लौंडे कैसे गंद्दी सड़कों पर मिटियाते है, चले थे सादा जीवन उच्च विचार का नारा देने, जो काम हम दसियों हजार खर्च कर नहीं कर पाते है ये सब फ्रीफंड मे करना चहते है, करे मैले पर मीट, यही काबिल है लोग। मान गए गुरु आपकी तिकड़मी बुद्धि को, क्या सोच लेते हो।
दिल्ली से दुरंतो से सवार कुत्तों की टीम इलाहाबाद मे करीब 6 बजे पहुंचती है, और सारनाथ एक्सप्रेस से करीब 1 बजे रायपुर के कुत्ते आ जाते है। कुत्ते आ तो गये इलाहाबाद की गलियों, कुत्ते आखिर कुत्ते ही ठहरे जात ही जो ठहरी कुत्तों की ही, आये तो थे मालिक का आदेश लेकर ब्लागर संगठन बनाने, इलाहाबाद की सिविल लाइंस, अशोक नगर और लूकरगंज की गलियों को गंदा करने पर जस पशु तस पगहा जस मालिक तस पशु, जैसे मालिकों की ब्लॉगर मीट मे आते तो हरि भजन पर ओटन लगे कपास उसी प्रकार, कुत्तों ने भी अपने लिये लाल बत्ती एरिया मीरगंज को ही आखिर चुन ही लिया और कुत्तों की मीट आयोजन मिला। अचानक इतनी बड़ी ब्लागर कुत्तों की फौज की शिकायत जूनियर ब्लॉग एसोसिएशन ने पहला ही निशाना सटीक मारते हुये डीआईजी से अश्लील हरकत रोकने लिये धरना प्रदर्शन कर दिया, प्रशासन के निर्देश पर लाल बत्ती एरिया मीरगंज के चौकी इंचार्ज ने मीरगंज में रेड मार दी और सारे कुत्तों को सुधार गृह भेज बेचारी फजीहत तो हुई चमर पिलई, आगे नाथ न पीछे पगहा, ब्लागर कुतिया अब न तो घर की रही न घाट की, इज्जत पर लांक्षन लगो सो अलग।
इधर कुत्तो की गिरफ्तारी से मठाधीशो मे हड़कम्प मच गया, मठाधीशों से एक बोला जो भी काम हम करते है सारे पासे उलटे पड़ते है, कभी कुछ ठीक होता ही नही है, दूसरा मठाधीश बोलता है पता नही किस नक्षत्र मे ब्लागिंग शुरू की थी, ज्योतिष वाली ब्लागर से पूछ कर ब्लागिंग करना था, तीसरा मठाधीश बोलता है कि पता नही किस कलमुये का मुँह देखा था तभी तपाक से बकलोल ब्लागर बोल उठता है कि मॉर्निग मे कैम पर मुझे ही देखा था। मेठ मठाधीश बोलता है कि जहाँ तुम रहोगे वहाँ सत्यानाश तो करोगे ही तय है इसमे दो राय नही है। एक मठाधीश ब्लागर तपाक से बोलता है कि अपने फला ब्लागर इलाहाबाद मे प्रशासनिक अधिकारी है फोन करो कि सम्मन रूकवाये, भई मेठ मठाधीस फोन करते है भाई साहब, कैसे है ? भाई साहब मै तो ठीक हूँ आपनी सुनओ है ? "glkdsjg lkdjgkl sdjgk ldajg kldjgkdl sajgkld jgbsdfklj gklsd fgbmnb jgidsfg." मेठ मठाधीश अपनी पूरी बात सुना देते है। भाई साहब इतनी गन्दी हरकत करवाने से पहले सोचना था, आप खुद करते थे तो ठीक था पर अब आप कुत्तो को भी लगवा दिया ये ठीक नही, वैसे भी अब मै मीट वीट से चक्कर मे नही पडूँगा मीट के अनुभव मेरे भी बहुत अच्छे नही है, कोई अच्छा काम करता है तो करने दो आप क्यों पिचाल खेलते हो ? कहते हुये फोन काट दिया।
अन्तोगत्वा इलाहाबाद के जिलाधीश ने सभी कुत्तो के ब्लागर मालिकों के नाम की सूची मीरगंज चौकी पर चस्पा कर दिया गया और सम्मन भेजने की तैयारी चल रही है। आज तक ब्लॉगरों को लेखन सम्मन भेजा गया कि नहीं किन्तु इलाहाबाद में कुत्तों को आवारागर्दी के लिए भेजने के लिये ब्लॉगरों को सम्मन भेजा जा रहा है, जिन जिन ब्लागरों ने अपने कुत्ते इलाहाबाद के मीरगंज मे भेजे हो सावधान रहे, खुद मीरगंज चौकी के चक्कर लगाने को तैयार रहे। :)
"अन्तोगत्वा दिल पर मत लो यार"
Share: