Historical Places Of India



भारत के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल


  1. अकबर का मकबरा - सिकन्दरा, आगरा
  2. अजन्ता की गुफाएँ - औरंगाबाद
  3. अमरनाथ गुफा - काश्मीर
  4. आगा खां पैलेस - पुणे
  5. आमेर दुर्ग - जयपुर
  6. इण्डिया गेट - दिल्ली
  7. इमामबाड़ा - लखनऊ
  8. एतमातुद्दौला - आगरा
  9. एलिफैंटा की गुफाएँ - मुम्बई
  10. एलोरा की गुफाएँ - औरंगाबाद
  11. कुतुबमीनार - दिल्ली
  12. गेटवे ऑफ इण्डिया - मुम्बई
  13. गोमतेश्वर मन्दिर श्रवणबेलगोला - कर्नाटक
  14. गोल गुम्बद - बीजापुर
  15. गोलकोण्डा - हैदराबाद
  16. गोलघर - पटना
  17. चिल्का झील - ओड़ीसा
  18. जंतर-मंतर - दिल्ली,जयपुर
  19. जगन्नाथ मन्दिर - पुरी
  20. जलमन्दिर - पावापुरी
  21. जामा मस्जिद - दिल्ली
  22. जोग प्रपात - मैसूर
  23. टावर ऑफ साइलेंस - मुम्बई​​
  24. ताजमहल - आगरा
  25. दिलवाड़ा मन्दिर, माउंट आबू
  26. नटराज मन्दिर - चेन्नई
  27. निशात बाग - श्रीनगर
  28. बुलन्द दरवाजा - फतेहपुर सीकरी
  29. बेलूर मठ - कोलकाता
  30. महाकाल का मन्दिर - उज्जैन
  31. मालाबार हिल्स - मुम्बई
  32. मीनाक्षी मन्दिर - मदुरै
  33. रणथम्भौर का किला - सवाई माधोपुर
  34. विजय स्तम्भ - चित्तौड़गढ़
  35. विश्वनाथ मन्दिर - वाराणसी
  36. वृन्दावन गार्डन - मैसूर
  37. वृहदेश्वर मन्दिर - तन्जौर
  38. शान्ति निकेतन - कोलकाता
  39. शेरशाह का मकबरा - सासाराम
  40. साँची का स्तूप - भोपाल
  41. सारनाथ - वाराणसी के समीप
  42. सूर्य मन्दिर (ब्लैक पगोडा) - कोणार्क
  43. स्वर्ण मन्दिर - अमृतसर
  44. हवामहल - जयपुर


Share:

जानिए लक्ष्मीजी की कैसी फोटो है शुभ और कैसी है अशुभ



ॐ नमो भगवते वासुदेवाय, मित्रों आज हम बतायेगे की लक्ष्मी जी की कैसी चित्र या मूर्ति को घर में स्थापित करें और किस प्रकार की चित्रों का संस्थापन न करें, जो की घोर हानि का कारण बन सकता है।
लक्ष्मी जी की ऐसी चित्र या मूर्ति को घर में स्थापित न करें, जिसमे वे उल्लू की सवारी कर रहीं हों। इस प्रकार के चित्र और मूर्ति की पूजा करने से धन लाभ नहीं बल्कि नुकसान हो सकता है। धन मिल भी जाये तो वह निरर्थ ही खर्च हो सकता है। चंचल स्वभाव में लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू है। उल्लू अँधेरे में रहने वाला जीव है, अँधेरा तम और असत का प्रतीक है, और उल्लू अज्ञान का, उल्लू पर सवार लक्ष्मी अत्यंत चंचल होती है। चंचल लक्ष्मी कही भी जादा देर नही टिकती है।

लक्ष्मीजी की कैसी फोटो है शुभ और कैसी है अशुभ
ऐसी चित्र या मूर्ति को भी घर में स्थापित न करें जिसमे लक्ष्मी जी खड़ी हों, यह भी अस्थिर लक्ष्मी का प्रतीक है
लक्ष्मीजी की कैसी फोटो है शुभ और कैसी है अशुभ
लक्ष्मी की ऐसे फोटो की पूजा करनी चाहिए जिसमे वे भगवान विष्णु के साथ गरूण पर सावार हों। ऐसे चित्र की पूजा से शुभ धन की प्राप्ति होती है और यह धन घर में स्थिर भी रहता है। दिवाली पर गणेश और लक्ष्मी की पूजा का अप्रत्यक्ष आशय यह है की गणेश जी बुद्धि और ज्ञान के प्रतिक है और लक्ष्मी जी सौभाग्य और सम्पन्नता की प्रतीक है
लक्ष्मीजी की कैसी फोटो है शुभ और कैसी है अशुभ
अगर घर में लक्ष्मीं जी की चित्र लगनी हो तो ऐसी चित्र लगायें जिसमे वे बैठी हों। दीवाली पर जब लक्ष्मी जी के पूजन के लिए मूर्ती कर चयन करें तो, कमल आसन पर विराजमान लक्ष्मी की मूर्ती की स्थापना और पूजन करें

लक्ष्मीजी की कैसी फोटो है शुभ और कैसी है अशुभ

जिससे सुभ लक्ष्मी आपके धर में सदैव विराजमान रहे है 


Share:

भारत में कृषि उत्पादन संबंधी प्रमुख क्रांतियां



List of Important Agricultural Revolutions In India
List of Important Agricultural Revolutions In India
 
कृषि/उत्पादन संबंधी प्रमुख क्रांतिया 
  1. हरित क्रांति---------------खाद्यान्न उत्पादन।
  2. श्वेत क्रांति---------------दुग्ध उत्पादन।
  3. नीली क्रांति---------------मत्स्य उत्पादन।
  4. भूरी क्रांति---------------उर्वरक उत्पादन।
  5. रजत क्रांति---------------अंडा उत्पादन।
  6. पीली क्रांति---------------तिलहन उत्पादन।
  7. कृष्ण क्रांति---------------बायोडीजल उत्पादन।
  8. लाल क्रांति---------------टमाटर/मांस उत्पादन।
  9. गुलाबी क्रांति---------------झींगा मछली उत्पादन।
  10. बादामी क्रांति---------------मासाला उत्पादन।
  11. सुनहरी क्रांति---------------फल उत्पादन।
  12. अमृत क्रांति---------------नदी जोड़ो परियोजनाएं।


Share: