उत्‍तर प्रदेश के वर्तमान मंत्रियों की सूची (कैबिनेट, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं राज्य मंत्री)






Cabinet Ministers Of U.P. Government
1. Shri Yogi Adityanath Hon'ble Chief Minister Home, Housing and Urban Planning, Revenue, Food and logistics, Civil Supplies, Food Safety and Drug Administration, Economics and Statistics, Mining and Minarals, Flood Control, Tax Registration, Jail, General Administration, Secretariat Administration, Confidential, Vigilance, Appointment, Personnel, Information, Electoral, Institutional Finance, Planning, State Property, Town Land, Uttar Pradesh Restructuring Coordination, Administrative Reform, Program Implementation, National Integration, Infrastructure,  Language, External Aided Project, Scarcity, Relief and Rehabilitation, Public service Management , Rent Control, Consumer Protection, Weights and Measures
2. Shri Keshav Prasad Maurya Deputy Chief Minister Public Works Department, Food Processing,Entertainment Tax, Public Enterprises
3. Dr. Dinesh Sharma Deputy Chief Minister Secondary Education and Higher Education, Science and Technology, Electronics, Information Technology
4. Shri Surya Pratap Shahi Cabinet Minister Agriculture, Agricultural Education, Agricultural research
5. Shri Suresh Khanna Cabinet Minister Parliamentary Affairs, Urban Development, Overall Urban Development, Urban Employment and Poverty Alleviation 
6. Shri Swami Prasad Maurya Cabinet Minister Labour, Employment, Coordination
7. Shri Satish Mahana Cabinet Minister Industrial development
8. Shri Rajesh Agarwal Cabinet Minister Finance
9. Smt. Reeta Bahuguna Joshi Cabinet Minister Women's Welfare, Family Welfare, Mother and Child Welfare, Tourism
10. Shri Dara Singh Chauhan Cabinet Minister Forest, Environment, Zoological Garden, Horticulture
11. Shri Dharam Pal Singh Cabinet Minister Irrigation, Irrigation (Mechanical)
12. Shri S P Singh Baghel Cabinet Minister Animal Husbandry, Minor Irrigation, Fisheries
13. Shri Satya Dev Pachauri Cabinet Minister Khadi Village Industries, Sericulture, Textile, Micro, Small and Medium Enterprises, Export Promotion
14. Shri Ramapati Shastri Cabinet Minister Social Welfare, Scheduled Castes and Tribal Welfare
15. Shri Jai Pratap Singh Cabinet Minister Excise, Prohibition
16. Shri Om Prakash Rajbhar Cabinet Minister Backward class welfare, Divyangjan Empowerment
17. Shri Brijesh Pathak Cabinet Minister Legislative, Justice, Conventional Energy Sources, Political Pension
18. Shri Laxmi Narayan Chaudhary Cabinet Minister Dairy Development, Religious Affairs, Culture, Minority Welfare, Muslim Waqf and Haj
19. Shri Chetan Chauhan Cabinet Minister Sports, Youth Welfare, Vocational Education, Skilled Development
20. Shri Shrikant Sharma Cabinet Minister Energy
21. Shri RajendraPratap Singh (Moti Singh) Cabinet Minister Rural engineering service
22. Shri SidharthNath Singh Cabinet Minister Medical and health
23. Shri Mukut Bihari Verma Cabinet Minister Cooperative
24. Shri AshutoshTandon Cabinet Minister Technical Education, Medical Education
25. Shri Nand Gopal Gupta "Nandi" Cabinet Minister Stamp and court fees, Registration, Civil aviation
केबिनेट मंत्री उ.प्र. सरकार
1. श्री योगी आदित्यनाथ मा. मुख्यमंत्री गृह, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अर्थ एवं संख्या, भूतत्व एवं खनिजकर्म, बाढ़ नियंत्रण, कर निबंधन, कारागार, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सर्तकता, नियुक्ति, कार्मिक, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यान्वयन, राष्ट्रीय एकीकरण, अवस्थापना, भाषा, वाह्य सहायतित परियोजना, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबंधन, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बांट माप विभाग
2. श्री केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम
3. डा0 दिनेश शर्मा उप मुख्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी
4. श्री सूर्य प्रताप शाही केबिनेट मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान
5. श्री सुरेश खन्ना केबिनेट मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास,नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन
6. श्री स्वामी प्रसाद मौर्य केबिनेट मंत्री श्रम, सेवायोजन, समन्वय
7. श्री सतीश महाना केबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास
8. श्री राजेश अग्रवाल केबिनेट मंत्री वित्त
9. श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी केबिनेट मंत्री महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण, पर्यटन
10. श्री दारा सिंह चौहान केबिनेट मंत्री वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान, उद्यान
11. श्री धर्मपाल सिंह केबिनेट मंत्री सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक)
12. श्री एस. पी. सिंह बघेल केबिनेट मंत्री पशुधन, लघु सिंचाई, मत्स्य
13. श्री सत्यदेव पचौरी केबिनेट मंत्री खादी ग्रामोद्योग, रेशम, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन
14. श्री रमापति शास्त्री केबिनेट मंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण
15. श्री जय प्रताप सिंह केबिनेट मंत्री आबकारी, मद्यनिषेध
16. श्री ओम प्रकाश राजभर केबिनेट मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण
17. श्री बृजेश पाठक केबिनेट मंत्री विधायी, न्याय, अतिरिक्त उर्जा स्रोत, राजनैतिक पेंशन
18. श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी केबिनेट मंत्री दुग्ध विकास, धमार्थ कार्य, संस्कृति, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ़ एवं हज
19. श्री चेतन चौहान केबिनेट मंत्री खेल, युवा कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास
20. श्री श्रीकांत शर्मा केबिनेट मंत्री ऊर्जा
21. श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) केबिनेट मंत्री ग्रामीण अभियंत्रण सेवा
22. श्री सिद्धार्थनाथ सिंह केबिनेट मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
23. श्री मुकुट बिहारी वर्मा केबिनेट मंत्री सहकारिता
24. श्री आशुतोष टंडन केबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा,  चिकित्सा शिक्षा
25. श्री नन्द गोपाल गुप्ता ''नंदी'' केबिनेट मंत्री स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन, नागरिक उड्डयन

Ministers Of State (Independent Charge) Of U.P. Government
1 Smt. Anupma Jaiswal State Minister (Independent Charge) Basic Education, Child Development and Neutrition, Revenue (MOS), Finance (MOS)
2 Shri Suresh Rana State Minister (Independent Charge) Sugarcane Development, Sugar Mills, Industrial Development (MOS)
3 Shri UpendraTiwari State Minister (Independent Charge) Water Supply, Land Development and Water Resources, Waste Land Development, Forest, Environment, Zoological Garden, Horticulture, Cooprative (MOS)
4 Dr. Mahendra Singh State Minister (Independent Charge) Rural Development, Overall Village Development, Medical and Health (MOS)
5 Shri Swatantradev Singh State Minister (Independent Charge) Transport, Protocol, Energy (MOS)
6 Shri Bhupendra Singh Choudhary State Minister (Independent Charge) Panchayati Raj, Public Works Department (MOS)
7 Shri Dharam Singh Saini State Minister (Independent Charge) Ayush, Scarcity, Relief and Rehabilitation (MOS)
8 Shri Anil Rajbhar State Minister (Independent Charge) Sainik Welfare, Food Processing (MOS), Home Guards, PRD, Civil Protection
9 Smt. Swati Singh State Minister (Independent Charge) N.R.I., Flood Control, Agricultural Exports, Agricultural Marketing, Agricultural Foreign Trade, Women's Welfare, Family Welfare, Mother and Child Welfare (MOS)

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ.प्र. सरकार
1 श्रीमती अनुपमा जैसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व (MOS), वित्त (MOS)
2 श्री सुरेश राणा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गन्ना विकास, चीनी मिलें, औद्योगिक विकास (MOS)
3 श्री उपेन्द्र तिवारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान, सहकारिता (MOS)
4 डा. महेन्द्र सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (MOS)
5 श्री स्वतंत्रदेव सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, प्रोटोकॉल, ऊर्जा (MOS)
6 श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पंचायती राज, लोक निर्माण (MOS)
7 श्री धरम सिंह सैनी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास (MOS)
8 श्री अनिल राजभर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण (MOS), होमगार्ड्स, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा
9 श्रीमती स्वाती सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एन0आर0आई0, बाढ़ नियंत्रण, कृषि निर्यात, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण (MOS)

State Ministers Of U.P. Government
1 Smt. Gulabo Devi State Minister Social Welfare, Scheduled Castes and Tribal Welfare
2 Shri Jai Prakash Nishad State Minister Animal Husbandry and Fishery, State Property, Urban land
3 Smt. Archana Pandey State Minister Mining and Minirals, Excise, Prohibition
4 Shri Jai Kumar Singh Jaiki State Minister Jail, Public service management
5 Shri Atul Garg State Minister Food and Logistics, Civil Supplies, Rent Control, Consumer Protection, Weights and Measures, Food Safety and Drug Administration
6 Shri Ranvendra Pratap Singh (Dhunni Singh) State Minister Agriculture, Agriculture Education, Agriculture Research
7 Dr. NeelkanthTiwari State Minister Legislative and justice, Information, Sports and Youth Welfare
8 Shri Mohsin Raza State Minister Science and Technology, Electronics, Information Technology, Muslim Waqf and Haj
9 Shri Girish Chandra Yadav State Minister Urban Development, Scarcity, Relief and rehabilitation
10 Shri Baldev Aulakh State Minister Minority Welfare, Irrigation, Irrigation (Mechanical)
11 Shri Manoharlal Mannu Kori State Minister Labour and Employment
12 Shri Sandeep Singh State Minister Primary Education, Secondary Education, Higher Education, Technical Education, Medical Education
13 Shri Suresh Passi State Minister Housing and Urban Planning, Vocational Education and Skilled Development
राज्य मंत्री उ.प्र. सरकार
1
श्रीमती गुलाबो देवी
राज्य मंत्री
समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण
2
श्री जय प्रताप निषाद
राज्य मंत्री
पशुधन एवं मत्स्य, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि
3
श्रीमती अर्चना पाण्‍डे
राज्य मंत्री
भूतत्व एवं खनिकर्म, आबकारी, मद्यनिषेध
4
श्री जय कुमार सिंह जैकी
राज्य मंत्री
कारागार, लोक सेवा प्रबंधन
5
श्री अतुल गर्ग
राज्य मंत्री
खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बांट माप, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
6
श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह)
राज्य मंत्री
कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान
7
डा0 नीलकंठ तिवारी
राज्य मंत्री
विधायी एवं न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण
8
श्री मोहसिन रजा
राज्य मंत्री
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, मुस्लिम वक्फ, हज
9
श्री गिरीश चन्द्र यादव
राज्य मंत्री
नगर विकास, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास
10
श्री बलदेव ओलख
राज्य मंत्री
अल्पसंख्यक कल्याण, सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक)
11
श्री मनोहरलाल मन्नु कोरी
राज्य मंत्री
श्रम, सेवायोजन
12
श्री संदीप सिंह
राज्य मंत्री
बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा
13
श्री सुरेश पासी
राज्य मंत्री
आवास एवं शहरी नियोजन, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास


Share:

भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 498 व 498 ए के अंतर्गत सजा



भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)
  • भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 498
    आईपीसी की इस धारा के अंतर्गत किसी विवाहित स्त्री को आपराधिक आशय से फुसलाकर ले जाना, या ले जाना या निरुद्ध रखने के अपराध को परिभाषित किया गया है अर्थात जो कोई किसी स्त्री को, जो किसी अन्य पुरुष की पत्नी है, और जिसका अन्य पुरुष की पत्नी होना वह जानता है, या विश्वास करने का कारण रखता है, उस पुरुष के पास से, या किसी ऐसे व्यक्ति के पास से, जो उस पुरुष की ओर से उसकी देखरेख करता है, इस आशय से ले जाएगा, या फुसलाकर ले जाएगा कि वह किसी व्यक्ति के साथ अयुक्त संभोग करे या इस आशय से ऐसी किसी स्त्री को छिपाएगा या निरुद्ध करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा ।
  • भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 498 ए
    भादंसं की इस धारा के अंतर्गत किसी स्त्री के पति या पति के नातेदार द्वारा उसके प्रति क्रूरता करने के अपराध को परिभाषित किया गया है अर्थात जो कोई, किसी स्त्री का पति या पति नातेदार होते हुए, ऐसी स्त्री के प्रति क्रूरता करेगा, वह कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा ।
    स्पष्टीकरण के लिये इस धारा के प्रयोजनों के लिए, क्रूरता निम्नलिखित परिभाषित हैः--
    • (क) जानबूझकर किया गया कोई आचरण जो ऐसी प्रकॄति का है जिससे स्त्री को आत्महत्या करने के लिए या उसके जीवन, अंग या स्वास्थ्य (जो चाहे मानसिक हो या शारीरिक) के प्रति गंभीर क्षति या खतरा कारित करने के लिए उसे प्रेरित करने की सम्भावना है ; या
    • (ख) किसी स्त्री को तंग करना, जहां उसे या उससे सम्बन्धित किसी व्यक्ति को किसी सम्पत्ति या मूल्यवान प्रतिभूति के लिए किसी विधिविरुद्ध मांग को पूरी करने के लिए प्रपीडित करने को दृष्टि से या उसके अथवा उससे संबंधित किसी व्यक्ति के ऐसे मांग पूरी करने में असफल रहने के कारण इस प्रकार तंग किया जा रहा है ।
भारतीय विधि से संबधित महत्वपूर्ण लेख


Share:

परीक्षाओं में उपयोगी रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न



Important Chemistry Important Questions in Exams
  1. आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था ? - मेंडलीफ ने
  2. इलेक्ट्रान के खोजकर्ता है ? - जे. जे. थॉमसन
  3. गोबर गैस में कौन सी गैस होती है ? - मीथेन
  4. जल की कठोरता कैसे दूर की जाती है ? - जल में सोडियम कार्बोनेट डालकर
  5. जल में स्थाई कठोरता का प्रमुख कारण क्या है ? - कैल्शियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट
  6. द्रवित पेट्रोलियम गैस ( L.P.G. ) किसका मिश्रण होता है - एथेन, ब्यूटेन एवं प्रोपेन
  7. पदार्थ के परमाणु वाद के प्रणेता थे ? - डाल्टन
  8. परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को कहा जाता है - परमाणु क्रमांक
  9. परमाणु के नाभिक में होता है ? - प्रोटान एवं न्यूट्रान
  10. पिच ब्लैंड किस धातु का अयस्क है - यूरेनियम
  11. पीतल किसका मिश्रण होता है ? - तांबा + जस्ता
  12. पेंसिल बनाने में प्रयुक्त कार्बन है ? - ग्रेफाइट
  13. रक्त का PH मान क्या है ? - 7. 4
  14. रेडियम की खोज किसने की ? - रॉबर्ट पियरी एवं मैडम क्यूरी
  15. रेडियो सक्रियता का पता सर्वप्रथम किसने लगाया था ? - हेनरी बेकुरल
  16. शुद्ध जल का PH होता है ? - 7
  17. संश्लेषित रेशा है ? - रेयान
  18. सबसे उत्तम कोटि का कोयला है - एंथ्रासाइट
  19. सबसे कठोर तत्व है ? - हीरा
  20. सबसे हल्का तत्व है ? - हाइड्रोजन
  21. साधारण कांच मिश्रण होता है - सिलिका, सोडियम सिलिकेट और कैल्शियम सिलिकेट का
  22. हीरा एवं ग्रेफाइट है - कार्बन के अपररूप
  23. हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है - लोहा


Share: