उ०प्र० जनहित गारन्टी अधिनियम 2011 से आच्छादित सेवाएँ



 

Janhit Guarantee Act 2011, Uttar Pradesh
जनहित गारन्टी (विभागवार सेवाओं की सूची) दिनांक- 20-09-2018 तक
Janhit Guarantee Act (Department Wise Service List), Last update date 20-09-2018
क्र०सं०
विभाग
क्र०सं०
सेवाएँ
माध्यम
पोर्टल एड्रेस
1
राजस्व
1
जाति प्रमाणपत्र
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
2
आय प्रमाणपत्र
3
सामान्य निवास प्रमाणपत्र
4
कृषि भूमि का अविवादित नामान्तरण
ऑनलाइन
2
कृषि
5
बीज -खरीफरबी एवं जायद में उपलब्धता
ऑनलाइन
6
उर्वरक -खरीफरबी एवं जायद में उपलब्धता
7
कृषि रक्षा रसायन -खरीफरबी एवं जायद में उपलब्धता
8
मृदा परीक्षण
ऑनलाइन
9
फसल बीमा
ऑनलाइन
10
बीज DBT
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
11
उर्वरक DBT
12
कृषि रक्षा रसायन DBT
13
कृषि यंत्र DBT
14
कृषि रक्षा यंत्र DBT
15
उर्वरक लाइसेंस हेतु आवेदन
16
बीज लाइसेंस हेतु आवेदन
17
कीटनाशक लाइसेंस हेतु आवेदन
3
ग्राम्य विकास
18
मनरेगा रोजगार
ऑनलाइन
4
नगर विकास
19
नगर निगम क्षेत्र में स्थित सम्पत्ति का अविवादित नामान्तरण
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
20
नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति का नया संयोजन
21
जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र
22
ट्रेड लाइसेंस हेतु आवेदन
ऑनलाइन
5
आवास एवं शहरी नियोजन
23
आवासीय भवन के नक़्शे की स्वीकृति
1- 
समूह भवन
2- 
एकल भवन
ऑनलाइन
24
अनावासीय भवन के नक़्शे की स्वीकृति
6
खाद्य एवं रसद
25
पात्र गृहस्थी कार्ड (नगर क्षेत्र)
जनसेवा केन्द्र (CSC)
26
पात्र गृहस्थी कार्ड (ग्रामीण क्षेत्र)
7
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
27
दिव्यांगता प्रमाणपत्र
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
28
आयु प्रमाणपत्र
29
नर्सिंग होम का पंजीकरण
30
असफल परिवार नियोजन का भुगतान
31
चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान
32
मेडिकल सर्टिफिकेट का निर्गमन
33
मेडिको लीगल(इंजरी) प्रमाणपत्र का निर्गमन
34
सफल टीकाकरण प्रमाणपत्र का निर्गमन
35
अस्पतालों में मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाणपत्र का निर्गमन
8
परिवहन
36
ड्राइविंग लाइसेंस की डुप्लीकेट प्रति
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
37
परिचालक लाइसेंस की डुप्लीकेट प्रति
38
RC की डुप्लीकेट प्रति
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
39
परमिट की डुप्लीकेट प्रति
9
ऊर्जा
40
नया विद्युत् कनेक्शन
I.
आवासीय
II.  
व्यावसायिक
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
41
खराब मीटर को बदलना
जनसेवा केन्द्र (CSC)
42
विद्युतीय दुर्घटनाओं में क्षतिपूर्ति का भुगतान
43
खराब ट्रांसफार्मर को बदलना (ग्रामीण/शहरी)
10
सूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यम
44
पंजीकरण सेवा के समावेशन पर निर्णय
ऑनलाइन
11
श्रम
45
श्रमिकों का पंजीकरण
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
46
अधिष्ठान का पंजीकरण
47
उ०प्र० दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 के अधीन अधिष्ठानों का रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण
48
ठेका श्रम (विनियमन एवं उत्सादन) अधिनियम, 1970 के अधीन अधिष्ठानों का रजिस्ट्रेशन 
49
ठेका श्रम (विनियमन एवं उत्सादन) अधिनियम, 1970 के अधीन संविदाकार को अनुज्ञप्ति दिया जाना एवं उसका  नवीनीकरण
50
अंतर्राज्यिक प्रवासी कर्मकार अधिनियम, 1979 के अधीन अधिष्ठानों का रजिस्ट्रेशन एवं संविदाकार की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण
51
कारखाना अधिनियम, 1948 के अधीन अनुज्ञापन
52
कारखाना अधिनियम, 1948 के अधीन कारखानों के लिए अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण
53
ब्वायलर अधिनियम, 1923 के अधीन ब्वायलर विनिर्माताओं का अनुमोदन तथा उनका नवीनीकरण
54
ब्वायलर अधिनियम, 1923 के अधीन ब्वायलर परिनिर्माताओं का अनुमोदन तथा उनका नवीनीकरण
55
ब्वायलर अधिनियम, 1923 के अधीन ब्वायलरों परिनिर्माताओं का रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण
12
महिला कल्याण
56
विधवा पेंशन
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
57
दहेज़ पीड़ितों को विधिक एवं आर्थिक सहायता
58
पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिलाओं से पुनर्विवाह करने पर दम्पत्ति को पुरस्कारपति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिलाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु अनुदान पर निर्णय
13
स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन
59
मूल रजिस्टर्ड दस्तावेजों की वापसी
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
14
समाज कल्याण
60
वृद्धवस्था पेंशन
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
61
पारिवारिक लाभ योजना
62
अनुसूचित जाति/जनजाति की छात्रवृत्ति की शिकायत
15
वन
63
व्यक्तिगत भूमि पर स्थित पेड़ों को काटने की अनुमति
ऑनलाइन
64
वनोत्पादों के परिवहन हेतु अनुमति-पत्र
16
वाणिज्य कर
65
पंजीकरण प्रमाणपत्र की डुप्लीकेट प्रति
ऑनलाइन
66
पंजीकरण प्रमाणपत्र में त्रुटि संशोधन
67
कर सम्बन्धी नियमों के अन्तर्गत जारी किया जाने वाले प्रपत्रों का निर्गमन
68
अदेयता प्रमाणपत्र निर्गत किया जाना
69
पंजीकरण हेतु आवेदन का निस्तारण
70
निर्यातकों को औपबंधिक प्रतिदाय पर निर्णय
71
कर निर्धारण आदेश/अपीलीय आदेश के माध्यम से रचित निर्गमन प्रतिदाय पर निर्णय
17
मनोरन्जन कर
72
एकल सिनेमामल्टीप्लेक्ससचल सिनेमा/ विशेष चलचित्र प्रदर्शनवीडियो सिनेमासचल वीडियो सिनेमास्थानीय चैनल और वीडियो लाइब्रेरी हेतु नवीन लाइसेंस।
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
73
एकल सिनेमामल्टीप्लेक्ससचल सिनेमा/ विशेष चलचित्र प्रदर्शनवीडियो सिनेमासचल वीडियो सिनेमास्थानीय चैनल और वीडियो लाइब्रेरी के लाइसेंस का नवीनीकरण।
74
चलचित्र/डिजिटल प्रोजेक्शन सिस्टम के लिए आपरेटर परमिट
75
विभिन्न मनोरंजन के लिये अनुमति (लाइसेंस्ड मनोरंजनकेबिल और डीटीएच को छोड़कर यथा मनोरंजन पार्क/ वाटर पार्ककैबरे या फ्लोर शोझूलावीडियो गेम्सकौशल के खेलमिमिकरीकार्निवालपपेट शोअशास्त्रीय संगीतघुड़दौड़पूल गेमबालिंग येलेबिलियर्ड्सस्नूकर उक्त सूची के अतिरिक्त अन्य मनोरंजन)
18
गृह
76
प्रोविजनल (औपबन्धिक) अनापत्ति प्रमाण-पत्र
ऑनलाइन
77
थाना स्तर पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
78
अन्तिम अनापत्ति प्रमाण-पत्र
ऑनलाइन
79
फिल्म शूटिंग के निवेदन का पंजीकरण
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
https://cctnsup.gov.in/citizen/login.aspx
80
चरित्र सत्यापन (PVR, MVR,  PR.V.R. etc.)
81
चरित्र सत्यापन ( ठेकेदारों हेतु)
82
सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित अनुमति / अनुशंसा
19
वित्त
(
निबन्धक फर्म्ससोसाइटी एवं चिट्स)
83
रजिस्ट्रीकरण
ऑनलाइन
84
सोसाइटी प्रतिलिपि
85
फर्म रजिस्ट्रीकरण
86
फर्म प्रतिलिपि
20
पशुपालन
87
स्वयंसेवी संस्थाओं NGO द्वारा संचालित गौशालाओं के पंजीकरण पर निर्णय
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
21
दुग्ध विकास
88
दुग्ध समितियों के पंजीकरण पर निर्णय
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
22
खादी एवं ग्रामोद्योग
89
बैंकों (मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना) से आर्थिक सहायता हेतु आवेदन पत्र प्रेषित किए जाने पर निर्णय
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
90
उपदान (अनुदान) (मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना) पर ब्याज की प्रसुविधाओं पर निर्णय
23
लोक निर्माण
91
नवीन ठेकेदार रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
92
ठेकेदार रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण
93
रोड साइड हेतु अनुमति
24
उपभोक्ता संरक्षण एवं बाँट एवं माप
(
विधिक माप विज्ञान विभाग)
94
बाट-मापतौलनेमापने के उपकरणों का विनिर्माण करने हेतु विनिर्माता अनुज्ञा पत्र जारी किए जाने पर निर्णय
ऑनलाइन
95
बाट-मापतौलनेमापने के उपकरणों का विक्रय करने हेतु व्यवहारी अनुज्ञा पत्र जारी किए जाने पर निर्णय
96
बाट-मापतौलनेमापने के उपकरणों के मरम्मत हेतु मरम्मतकर्ता अनुज्ञा पत्र जारी किए जाने पर निर्णय
97
बाट-मापतौलनेमापने के उपकरणों हेतु विनिर्माता अनुज्ञा पत्र का नवीनीकरण किए जाने पर निर्णय
98
बाट-मापतौलनेमापने के उपकरणों हेतु व्यवहारी अनुज्ञा पत्र का नवीनीकरण किए जाने पर निर्णय
99
बाट-मापतौलनेमापने के उपकरणों हेतु मरम्मतकर्ता अनुज्ञा पत्र का नवीनीकरण किए जाने पर निर्णय
100
डिब्बाबंद वस्तुओं के निर्माता/पैकर/आयात के नाम व पते का पंजीकरण
101
कार्यालय/शिविर कार्यालय में बांट माप का सत्यापन/पुनः सत्यापन
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
102
पेट्रोल/डीजल पम्प का यथास्थान सत्यापन/पुनः सत्यापन
103
फ्लोमीटर (प्रवाह मीटर) का सत्यापन/पुनः सत्यापन
104
आटो रिक्शा/टैक्सीमीटर का सत्यापन/पुनः सत्यापन
105
सी0एन0जी0एल0पी0जीडिस्पेंसिंग पम्प का यथास्थान सत्यापन/पुनः सत्यापन
106
स्टोरेज टैंक का सत्यापन/पुनः सत्यापन मुद्रांकन
25
उद्यान
107
निजी क्षेत्र में पौधशाला के स्थापना हेतु आवेदन पत्र
ऑनलाइन
108
निजी क्षेत्र में पंजीकृत कियेगए पौधशाला का नवीनकरण हेतु आवेदन पत्र
109
नवीन शीतगृह के निर्माण हेतु अनुज्ञा
110
नवीन शीतगृह लाइसेंस प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र
111
लाइसेंस के नवीनकरण हेतु आवेदन पत्र
26
माध्यमिक शिक्षा
112
मूल प्रमाण-पत्र जारी करना
ऑनलाइन
113
प्रमाण-पत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करना
114
मूल अंक पत्र जारी करना
115
अंकपत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करना 
116
संशोधित प्रमाण-पत्र जारी करना
117
संशोधित अंक पत्र जारी करना 
118
निरस्त परीक्षाफल का निराकरण करना
119
रोके गये परीक्षाफल का निराकरण करना
120
अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल का संशोधन करना
27
उच्च शिक्षा
121
शिक्षण संस्थाओ द्वारा जारी प्रमाण पत्रों एवं डिग्रीयों का सत्यापन
ऑनलाइन
122
मूल अंक पत्र जारी करना
123
नेशनल सर्विस स्कीम सर्टिफिकेट हेतु आवेदन
28
प्राविधिक शिक्षा
124
स्थानातरण प्रमाणपत्र जारी किया जाना
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
125
प्रोविजनल डिप्लोमा प्रमाणपत्र जारी किया जाना
126
कॉशन मनी वापस किया जाना
127
चरित्र प्रमाणपत्र जारी किया जाना
128
प्रोविजनल अंकपत्र जारी किया जाना
129
डिप्लोमा प्रमाणपत्र जारी किया जाना
130
स्क्रूटिनी का परिणाम जारी किया जाना
131
बैक पेपर परीक्षा का परिणाम जारी किया जाना
132
अंकपत्र में संशोधन
133
डुप्लीकेट अंकपत्र जारी किया जाना
134
अंकपत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करना 
29
चिकित्सा शिक्षा
135
चिकित्सकों का पंजीकरण
ऑनलाइन
30
आबकारी
136
स्कूल/कॉलेज को रेक्टिफाइड स्पिरिट की आपूर्ति पर निर्णय
ऑनलाइन
137
नारकोटिक मेडिसिन (बीमारी हेतु) के आयात पर निर्णय
138
अकेजनल बार लाइसेंस निर्गत किए जाने पर निर्णय
139
सैक्रामेंटल वाइन  का लाइसेंस निर्गत किए जाने पर निर्णय
31
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास
140
मूल अंकपत्रों एवं प्रमाणपत्रों को वापस किया जाना
ऑनलाइन एवं जनसेवा केन्द्र (CSC)
141
अंकपत्र एवं चरित्र प्रमाणपत्र जारी किया जाना
142
उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र जारी किया जाना
143
उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र जारी किया जाना
144
स्थानातरण प्रमाणपत्र जारी किया जाना
145
डुप्लीकेट अंकपत्र जारी किया जाना
146
डुप्लीकेट प्रमाणपत्र जारी किया जाना
147
पुनरीक्षित अंकपत्र जारी किया जाना
148
पुनरीक्षित प्रमाणपत्र जारी किया जाना
149
स्क्रूटिनी का परिणाम जारी किया जाना
150
कॉशन मनी वापस किया जाना

अवस्थापना एवं आद्योगिक विकास




32
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण
151
भूमि आवण्टन पत्र
ऑनलाइन
152
आवंटी की मृत्यु के उपरान्त उत्तराधिकारियों के पक्ष में नामांतरण
153
क्रियाशील प्रमाणपत्र जारी किया जाना
154
समर्पण प्रमाणपत्र का अनुमोदन
155
अदेयता प्रमाणपत्र निर्गत किया जाना
156
मानचित्र का अनुमोदन/ स्वीकृति (40,000  वर्ग फीट तक)
मानचित्र का अनुमोदन/ स्वीकृति (>40,000 वर्ग फीट)
157
पूर्णता प्रमाणपत्र
158
जल/सीवर कनेक्शन
पिकप
159
उद्यमियों को वित्त पोषण
उ०प्र० राज्य आद्योगिक विकास निगम (UPSIDC)
160
औद्योगिक भूमि का आवण्टन
161
25 एकड़ तक में  औद्योगिक भवन के मानचित्र का अनुमोदन/ स्वीकृति
162
25 एकड़ तक से अधिक के औद्योगिक भवन के मानचित्र का अनुमोदन/ स्वीकृति
ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण
163
भूमि आवण्टन पत्र
164
आवंटी की मृत्यु के उपरान्त उत्तराधिकारियों के पक्ष में नामांतरण
165
क्रियाशील प्रमाणपत्र जारी किया जाना
166
अभ्यर्पण प्रार्थना पत्रों का अनुमोदन
167
बन्धक प्रमाण पत्र जारी किया जाना
168
अदेयता प्रमाण पत्र जारी किया जाना
169
मानचित्र का अनुमोदन
170
अभ्यर्पण प्रमाणपत्र
171
जल/सीवर कनेक्शन
नॉएडा प्राधिकरण
172
योजना के बन्द होने के उपरान्त पात्र आवेदकों के लिये आवंटन पत्र जारी किया जाना
33
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
173
एलोपैथिक/ होम्योपैथिक/कॉस्मेटिक और रक्तकोष के विनिर्माण हेतु नई विनिर्माण अनुज्ञप्ति और उसका नवीनीकरण              
(क) राज्य अनुज्ञप्ति प्राधिकारी (S.L.A.) द्वारा विनिर्माण अनुज्ञप्ति की स्वीकृति  
(ख) केंद्रीय अनुज्ञप्ति अनुमोदनकर्ता प्राधिकारी (C.L.A.A.) के द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित विनिर्माण अनुज्ञप्ति
ऑनलाइन
174
2- औषधियों एवं कॉस्‍मेटिक्‍स के अतिरिक्‍त श्रेणियों एवं रक्‍तसंघटकों के प्रसंस्‍क्‍रण हेतु विनिर्माण अनुज्ञप्ति 
(क) राज्‍य अनुज्ञप्ति प्राधिकारी (S.L.A.) द्वारा विनिर्माण अनुज्ञप्ति की स्‍वी‍कृति
(ख) केन्‍द्रीय अनुज्ञप्ति अनुमोदनकर्ता प्राधिकारी (C.L.A.A.) के द्वारा विनिर्माण अनुज्ञप्ति
175
3- परीक्षण और विश्‍लेषण के लिये औषधि के विनिर्माण हेतु अनुज्ञप्ति
176
4- अतिरिक्‍त औषधि के विनिर्माण हेतु अनुज्ञप्ति
(क) राज्‍य अनुज्ञप्ति प्राधिकारी (S.L.A.) द्वारा विनिर्माण अनुज्ञप्ति की स्‍वी‍कृति
(ख) केन्‍द्रीय अनुज्ञप्ति अनुमोदनकर्ता प्राधिकारी (C.L.A.A.) के द्वारा प्रतिहस्‍ताक्षरित विनिर्माण अनुज्ञप्ति
177
5- नये जी0एम0पी0/डब्‍ल्‍यूएचओ0 जी0एम0पी0 प्रमाण पत्रों की स्‍वीकृति और उनकी वैधता की वृत्ति
(क)  राज्‍य अनुज्ञप्ति प्राधिकारी (S.L.A.) द्वारा विनिर्माण अनुज्ञप्ति की स्‍वी‍कृति 
(ख) केन्‍द्रीय अनुज्ञप्ति अनुमोदनकर्ता प्राधिकारी (C.L.A.A.) के द्वारा प्रतिहस्‍ताक्षरित विनिर्माण अनुज्ञप्ति
178
6- निम्‍नलिखित प्रमाण पत्रों का निर्गमन
(क) नान कनविक्‍शन प्रमाण पत्र
(
ख) फ्री-सेल प्रमाण पत्र
(
ग) वैधता प्रमाण पत्र
(
घ) परफारमेन्‍स प्रमाण पत्र
(
ङ) न्‍यूट्रल कोड नं0
179
थोक/फुटकर औषधि विक्रय अनुज्ञप्तियों की स्वीकृति एवं उनका नवीनीकरण
180
खाद्य पदार्थों के लिए अनुज्ञप्तियों की स्वीकृति
181
खाद्य पदार्थों का रजिस्ट्रीकरण


Share:

Flipkart को लीगल नोटिस



सेवा में, 
श्री कल्याण कृष्‍णमूर्ति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फिल्‍पकार्ट 

नमस्कार,
मेरे ईमेल पत्र (दिनांक 21 Aug 2018, विषयक Infinix HOT 6 Pro, आर्डर नम्बर OD113024765145867000 के अर्न्‍तगत आपके द्वारा की जा रही धोखाधड़ी के सम्बन्ध में) में मुझे मेरी की गयी आपत्तियों पर आपकी ओर से कोई लिखित उत्तर अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके लिये मैंने आपको ईमेल प्राप्ति के 24 घंटे के अन्दर उत्तर देने की अपेक्षा की थी। इस सम्बन्ध में दिनांक 23 अगस्त 2018 को शाम 8 बजकर 50 मिनट पर मोबाइल नम्बर 8067987970 कॉल प्राप्त हुई, जिस पर आपके ऐजेंट काफी गलत तरीके से बात कर रहे थे। इस अभद्र वार्तालाप के बाद मुझे यह लीगल नोटिस आपको भेजने के लिये बाध्य होना पड़ रहा है और इस प्रकरण में मेरा निम्न कथन है-
  1. यह कि मैंने आपके ऐजेंट की पूरी बात सुनी और अपनी बात कही और यह भी बताया कि जो भी इंजीनियर विजिट हुआ। उस इंजीनियर ने स्वीकार किया है कि फोन में विज्ञापन के एप एक्टिव है और उसके द्वारा हटाये जाने पर भी हट नहीं रहे है। इस पर उसने अपने सीनियर किसी प्रेम सर से भी बात की और मेरी भी बात करवाई। इस पर आपके सर्विस केन्द्र के सीनियर ने मुझे कहा कि यदि फोन अपडेट करने पर विज्ञापन आ रहा है तो फोन आप अपडेट क्यों कर रहे है जैसे तर्क दिये है। अगर ऐसी सलाह देने वाले सर्विस इंजीनियर आपके पास है तो यह समझा जा सकता है कि सर्विस के लिये किस स्‍तर के लोगों को हायर किया है।
  2. यह कि मेरी इस बात पर आपके ऐजेंट का कथन किया कि फोन में जो भी विज्ञापन आ रहे है वह मेरे ईमेल आईडी की सेंटिग के कारण है और यह कोई मैन्‍यूफैक्‍चरिंग डिफेक्‍ट नही है।
  3. यह कि उनकी इस बात पर मैने उनको पुन: बताया कि मेरी ईमेल सेटिंग मे कोई दिक्कत नही है। फिल्‍पकार्ट पर रजिस्‍टर्ड ईमेल ही मेरा एक मात्र अधिकृत ईमेल है। यह मै अपने अन्‍य फोन कम्‍पनी 10 ऑर और इ‍नफिनिक्‍स के मोवाईल पर एक साथ उपयोग कर रहा हूं। अगर मेरे ईमेल की सेंटिग मे कोई दिक्कत है तो जो आपके पास से खरीदे इनफिनिक्‍स फोन पर आ रही है वह मेरे 10 ऑर कम्‍पनी के फोन पर भी आनी चाहिये।
  4. यह कि मैने आपके ऐजेंट को यह भी बताया कि मैने आपके सर्विस ऐजेंट के सामने अपने दोनो फोन पर एक्सिस बैंक सर्च कर दिखाया तो मेरे 10ऑर के फोन पर एक्सिस बैंक की अधिकृत साईट का रिजल्‍ट पहले आया जबकि आपके इन्‍फिनिक्‍स मोबाइल मे 5-6 विज्ञापनों के बाद एक्सिस बैंक की अधिकृत साईट दिखाई दी। जिससे यह स्‍पष्‍ट है कि आपके द्वारा बेचा जा रहा फोन एडवेयर इंबिल्‍ट डिफेटिव फोन है और यह प्राईवेसी और सुरक्षा के लिहास से बिल्‍कुल सुरक्षित फोन नही है।
  5. यह कि आपके फोन एजेंट ने फोन मे आ रहे विज्ञापन के लिये मुझे और मेरे ईमेल एकाउंट की सेंटिग के लिये दोषी ठहरा रहे थे। इस पर मेरे द्वारा उनसे अनुरोध किया गया कि न मै फोन मामलों का बहुत बड़ा विशेषज्ञ हूँ और न ही आप ही इसलिये इलाहाबाद मे आपकी कम्‍पनी और सर्विस सेंटर का सबसे बड़ा और जानकार अधिकारी हो उससे मेरी मुलाकात फिक्‍स करवा दीजिये और यदि मेरे वह मेरे ईमेल एकाउंट की सेंटिस मे परिवर्तन कर मोबाइल मे आ रहे अन्‍वछित विज्ञापनों को बंद कर दे। फिर मुझे इस फोन को स्‍वीकार करने मे कोई दिक्‍कत नही है किन्‍तु आपके ऐजेंट द्वारा इधर उधर की बातें की गई और अंत मे मेरा बहुमूल्‍य समय लेने के बाद बडे़ ही गंदे तरीके से फोन को काट दिया और मै हैलो हैलो ही करता रह गया।
  6. यह कि मेरे द्वारा फोन लेने के बाद से अब तक बेहद ही शालीन व्‍यवहार किया गया, जो भी दिशा निर्देश आपकी ओर से दिये गये उसका पालन किया गया। आपके कहने पर पहली रिटर्न/रिफंट रिक्‍वेस्‍ट को कैसिंल करवा कर आपके बताये तरीके से विज्ञापन बंद करने की कोशिश भी किन्‍तु सफलता न मिलने पर पुन: शाम को रिटर्न/रिफंट मेरे ईमेल पर आपके द्वारा ही जेनेरेट किया गया और इंजीनियर विजिट 18 अगस्‍त को फिक्‍स की गई।
  7. यह कि आपकी ओर से मुझे दिनांक 18, 19 और 20 अगस्‍त को इंजीनियर विजिट का टाईम दिया गया किन्‍तु आपकी ओर से कोई इंजीनियर घर पर नही आया तब मैने आपके द्वारा दिये गये इंजीनियर मनोहर को मैने फोन कर इंजीनियर विजिट की जानकारी पुख्‍ता की और घर आने का सही टाईम पूछा।
  8. यह कि मेरे द्वारा आपके प्रति भरसक सहयोग करने के बाद भी आपने मेरे साथ हर कदम पर छल-कपट किया और धोखा देकर फोन पहनाने की कोशिश करते रहे और अभी भी कर रहे है।
  9. यह कि इस फोन की सबसे बड़ी कमी यह है कि इनफिनिक्‍स यह तथ्य फिल्‍पकार्ट और जनता दोनों से छिपा रहा है कि इस फोन का लौंचर विज्ञापन इंबिल्‍ट है अथवा आपको भी इस बात का संज्ञान है और इफिनिक्‍स के अधिकृत विक्रेता होने के नाते अच्‍छा लाभांश प्राप्त कर रहे है।
  10. यह कि फोन जैसा कि नवीन अवस्था में बिक रहा है और इसे बेचे जाने के बाद भी वह उसी अवस्था मे होना चाहिये जैसा कि बेचे जाते समय था किन्‍तु फोन अपडेट करने पर विज्ञापन और एडवेयर एप्‍प इंस्‍टाल करने को कहने लग रहा है और मोबाइल मे जितने भी फोल्‍डर है सबमे यह एडवेयर आ रहे है और सर्च करने पर भी विज्ञापन आ रहा है।
  11. यह कि मेरी आपत्तियों के बाद आपका नैतिक दायित्व बनता था कि आप निर्माता कम्‍पनी से इस बारे मे बात करते कि ऐसा क्‍यो हो रहा है और ग्राहक ऐसे विज्ञापनों और एडवेयर एप्‍प इंटाल करने का विरोध कर रहा है किन्‍तु आपके द्वारा कम्‍पनी से ऐसा कुछ नहीं कहा गया बल्कि लगातार विज्ञापन और एडवेयर एप्‍प युक्त मोबाइल बेंच कर करोड़ो अरबों का व्यापार कर लाभ कमाया जा रहा है।
  12. य‍ह कि भारत सरकार ने किसी भी प्रकार की डाटा चोरी और अं‍वछित गतिविधियों पर लिप्‍त रहने की स्थिति में 15 करोड़ के जुर्माने और आपराधिक वाद दायर करने पर स्वीकृति प्रदान की है।
  13. यह कि मेरे द्वारा अनवरत प्रयास के बावजूद आपने न ही फोन बदला और न ही फोन वापस लेकर पैसे वापस किये अपितु सर्विस सेंटर के साथ मिल कर मुझे ही झूठा साबित करने की कोशिश की। मेरी सजगता रही कि मेरे पास सर्विस ऐजेंट का विडियों है जिसमें उसने समस्या का होना और उसें दूर न किया जाना तथा रिपोर्ट मे यह कहना स्वीकार किया है कि फोन में सॉफ्टवेयर इ्यूशू है और यह उससे दूर नही हो रही है। आपको इस विडियों का यूट्यूब लिंक पूर्व में भेज चुका हूँ।
  14. यह कि आपसे ₹7,599 मे यह फोन खरीदना और आपकी कम्‍पनी फिल्‍पकार्ट पर विश्वास करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी भूल रही है। आपकी कम्‍पनी ने कहावत को चरितार्थ किया कि पैसे देकर आफत मोल लेना।
  15. यह कि पेशे से अधिवक्‍ता हूँ और मेरा काफी व्यस्तता रहती है। आपसे फोन खरीदने के बाद से मेरा काफी समय, पैसे और ऊर्जा आपसे सम्‍वाद करने में खर्च हुये है और मुझे मानसिक और आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है।
  16. यह कि पूर्व शिकायतों के बाद भी आपने अपनी ओर से कोई सार्थक कदम नही उठाया और सर्विस इंजीनियर की रिपोर्ट को बदल कर मुझे लगातार धोखा दे रहे है। जिससे यह प्रतीत होता है कि आपकी नीयत में खोट है और आप ग्राहक के हितों और उसकी निजता के प्रति जरा भी जागरूक नही है।
  17. यह कि इफिनिक्‍स के भारत में अधिकृत और एक विक्रेता आप है अतः एक विक्रेता के रूप में आपकी लाईबिलिटी सबसे अधिक है कि बिना जांच पड़ताल किये आप ऐसे तुटि पूर्ण सामान की बिक्री कर रहे है जो ग्राहकों के निजी और अन्य हितों के लिये हानिकारक है।
  18. यह कि उपरोक्त बिन्दुओं के आधार पर आपके विरूद्ध सेवा की कमी, ग्राहक के साथ धोखाघड़ी का प्रथम दृष्टा मामला बनता है और प्रार्थी की अनकें शिकायतों के बाद भी आपने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की। इस प्रकार प्रार्थी से फोन वापस ले  मूल ₹7,599/- तथा सेवा की कमी और मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना के रूप में रुपये 15 लाख की मांग करता है। जो 7 कार्य‍ दिवस में प्रार्थी को उपलब्ध करवा दें अथवा समुचित जवाब दे।
अत: आपसे अनुरोध है कि इस पत्र की प्राप्ति के 7 कार्य दिवस के अंदर प्रस्‍तर 18 के अन्‍तर्गत की गई मांग पूरी नहीं करते है तो आपके विरूद्ध सिविल और आपराधिक वाद लाने के लिये विवश होना पड़ेगा। हाल मे ही भारत सरकार द्वारा डाटा चोरी के सम्बन्ध में की गई अनुशंसा के आधार पर जुर्माना के रूप में 1 करोड़ से 15 करोड़ के दावे का भी अधिकारी होगा। जिसके सम्पूर्ण हर्जे और खर्चे की जिम्मेदारी आपकी होगी।

धन्‍यवाद सहित


प्रार्थी

प्रमेन्द्र प्रताप सिंह


Share:

मुंशी प्रेमचंद के जीवनोपयोगी अनमोल विचार व कथन



मुंशी प्रेमचंद के जीवनोपयोगी अनमोल विचार व कथन
Life-useful thoughts and statements of Munshi Premchand
प्रेमचंद जमीन से जुड़े हुए कथाकार और उपन्यासकार थे और उनका बचपन काफी संघर्षों भरा था, जो उनकी रचनाओं में भी दिखता है। उन्हें ग्राम्य जीवन की बहुत अनोखी परख थी। उनका सम्‍पूर्ण साहित्य दलित, दमित, स्त्री, किसान और समाज में हाशिये पर जी रहे लोगों की लड़ाई का साहित्य है, जिसमें समता, न्याय, चेतना और सामाजिक परिवर्तन की घोषणा है। आम जन की आसान और प्रचलित भाषा उनके लेखन की सबसे बड़ी खासियत थी, इसलिए तो इन्हें कलम का सिपाही भी कहा जाता है। प्रस्तुत हैं उनके साहित्य से लिये गये कुछ अनमोल विचार-

मुंशी प्रेमचंद के अनमोल विचार व कथन
मुंशी प्रेमचंद के अनमोल विचार व कथन
  • अगर मूर्ख, लोभ और मोह के पंजे में फंस जाएं तो वे क्षम्य हैं, परंतु विद्या और सभ्यता के उपासकों की स्वार्थांधता अत्यंत लज्जाजनक है।
  • अच्छे कामों की सिद्धि में बड़ी देर लगती है, पर बुरे कामों की सिद्धि में यह बात नहीं।
  • अज्ञान की भांति ज्ञान भी सरल, निष्कपट और सुनहले स्वप्न देखने वाला होता है। मानवता में उनका विश्वास इतना दृढ़,इतना सजीव होता है कि वह इसके विरुद्ध व्यवहार को अमानुषीय समझने लगता है। यह वह भूल जाता है की भेड़ियों ने भेडो को निरीहता का जवाब सदैव पंजों और दांतों से दिया है। वह अपना एक आदर्श संसार बनाकर आदर्श मानवता से अवसाद करता है और उसी में मग्न रहता है।
  • अज्ञान में सफाई है और हिम्मत है, उसके दिल और जुबान में पर्दा नहीं होता, ना कथनी और करनी में। क्या यह अफसोस की बात नहीं, ज्ञान अज्ञान के आगे सिर झुकाए?
  • अतीत चाहे जैसे भी हो उनकी स्मृतियाँ प्राय: सुखद होती हैं।
  • अधिकार में स्वयं एक आनंद है, जो उपयोगिता की परवाह नहीं करता।
  • अनाथ बच्चों का हृदय उस चित्र की भांति होता है जिस पर एक बहुत ही साधारण पर्दा पड़ा हुआ हो। पवन का साधारण झकोरा भी उसे हटा देता है।
  • अनाथों का क्रोध पटाखे की आवाज है, जिससे बच्चे डर जाते हैं और असर कुछ नहीं होता।
  • अनुराग, यौवन, रूप या धन से उत्पन्न नहीं होता। अनुराग, अनुराग से उत्पन्न होता है।
  • अन्याय को बढ़ाने वाले कम अन्यायी नहीं।
  • अन्याय में सहयोग देना, अन्याय करने के ही समान है।
  • अपनी भूल अपने ही हाथ सुधर जाए तो,यह उससे कहीं अच्छा है कि दूसरा उसे सुधारे।
  • अपनी भूल अपने ही हाथों से सुधर जाए, तो यह उससे कहीं अच्छा है कि कोई दूसरा उसे सुधारे।
  • अपने उत्तरदायित्व का ज्ञान बहुधा हमारे संकुचित व्यवहारों का सुधारक होता है।
  • अपमान का भय कानून के भय से किसी तरह कम क्रियाशील नहीं होता।
  • आकाश में उड़ने वाले पंछी को भी अपने घर की याद आती है।
  • आत्मसम्मान की रक्षा, हमारा सबसे पहला धर्म है।
  • आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन गुरूर है।
  • आलस्य वह राजयोग है जिसका रोगी कभी संभल नहीं पाता।
  • आलोचना और दूसरों की बुराइयां करने में बहुत फर्क है। आलोचना क़रीब लाती है और बुराई दूर करती है।
  • आशा उत्साह की जननी है। आशा में तेज है, बल है, जीवन है। आशा ही संसार की संचालक शक्ति है।
Munshi Premchand Quotes Thoughts In Hindi
Munshi Premchand Quotes Thoughts In Hindi
  • इंसान का कोई मूल्य नहीं, केवल दहेज का मूल्य है।
  • इंसान सब हैं पर इंसानियत विरलों में मिलती है।
  • इतना पुराना मित्रता रुपी वृक्ष सत्य का एक झोंका भी न सह सका। सचमुच वह बालू की ही जमीन पर खड़ा था।
  • उपहास और विरोध तो किसी भी सुधारक के लिए पुरस्कार जैसे हैं।
  • ऐश की भूख रोटियों से कभी नहीं मिटती। उसके लिए दुनिया के एक से एक उम्दा पदार्थ चाहिए।
Munshi Premchand Sayings - Anmol Vachan
Munshi Premchand Sayings - Anmol Vachan
  • कभी-कभी हमें उन लोगों से शिक्षा मिलती है, जिन्हें हम अभिमान वश अज्ञानी समझते हैं।
  • कर्तव्य कभी आग और पानी की परवाह नहीं करता, कर्तव्य पालन में ही चित्त की शांति है।
  • कर्तव्य कभी आग और पानी की परवाह नहीं करता। कर्तव्य~पालन में ही चित्त की शांति है।
  • कर्तव्य-पालन में ही चित्त की शांति है।
  • कायरता की तरह, बहादुरी भी संक्रामक है।
  • कायरता की भांति वीरता भी संक्रामक होती है।
  • कार्यकुशलता की व्यक्ति को हर जगह जरूरत पड़ती है।
  • किसी कश्ती पर अगर फर्ज का मल्लाह न हो तो फिर उसके लिए दरिया में डूब जाने के सिवाय और कोई चारा नहीं।
  • कुल की प्रतिष्ठा भी विनम्रता और सद्व्यवहार से होती है, हेकड़ी और रुआब दिखाने से नहीं।
  • केवल बुद्धि के द्वारा ही मानव का मनुष्यत्व प्रकट होता है।
  • कोई वाद जब विवाद का रूप धारण कर लेता है तो वह अपने लक्ष्य से दूर हो जाता है।
  • क्रांति बैठे-ठालों का खेल नहीं है। वह नई सभ्यता को जन्म देती है।
  • क्रोध और ग्लानि से सद्भावनाएं विकृत हो जाती हैं। जैसे कोई मैली वस्तु निर्मल वस्तु को दूषित कर देती है।
  • क्रोध में मनुष्य अपने मन की बात नहीं कहता, वह केवल दूसरों का दिल दुखाना चाहता है।
  • क्रोध में व्यक्ति अपने मन की बात नहीं कहता, वह तो केवल दूसरों का दिल दुखाना चाहता है।
प्रेमचंद की सूक्तियां
प्रेमचंद की सूक्तियां
  • ख़तरा हमारी छिपी हुई हिम्मतों की कुंजी है। खतरे में पड़कर हम भय की सीमाओं से आगे बढ़ जाते हैं।
  • खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है, जीवन नाम है, आगे बढ़ते रहने की लगन का।
  • ख्याति-प्रेम वह प्यास है जो कभी नहीं बुझती। वह अगस्त ऋषि की भांति सागर को पीकर भी शांत नहीं होती।
  • गरज वाले आदमी के साथ कठोरता करने में लाभ है लेकिन बेगरज वाले को दाव पर पाना जरा कठिन है।
  • गलती करना उतना ग़लत नहीं जितना उन्हें दोहराना है।
  • घर सेवा की सीढ़ी का पहला डंडा है। इसे छोड़कर तुम ऊपर नहीं जा सकते।
  • चापलूसी का ज़हरीला प्याला आपको तब तक नुकसान नहीं पहुंचा सकता, जब तक कि आपके कान उसे अमृत समझकर पी न जाएं।
  • चिंता एक काली दीवार की भांति चारों ओर से घेर लेती है, जिसमें से निकलने की फिर कोई गली नहीं सूझती।
  • चिंता रोग का मूल है।
  • चोर केवल दंड से नहीं बचना चाहता, वह अपमान से भी बचना चाहता है। वह दंड से उतना नहीं डरता है, जितना कि अपमान से।
प्रेमचंद सुभाषित और सूक्तियां
Premchand Subhashits and Sayings

प्रेमचंद सुभाषित और सूक्तियां
  • जब दूसरों के पांवों तले अपनी गर्दन दबी हुई हो, तो उन पांवों को सहलाने में ही कुशल है।
  • जब हम अपनी भूल पर लज्जित होते हैं, तो यथार्थ बात अपने आप ही मुंह से निकल पड़ती है।
  • जवानी जोश है, बल है, साहस है, दया है, आत्मविश्वास है, गौरव है और वह सब कुछ है जो जीवन को पवित्र, उज्ज्वल और पूर्ण बना देता है।
  • जिस तरह सुखी लकड़ी जल्दी से जल उठती है, उसी तरह भूख से बावला मनुष्य जरा-जरा सी बात पर तिनक जाता है।
  • जिस प्रकार नेत्रहीन के लिए दर्पण बेकार है उसी प्रकार बुद्धिहीन के लिए विद्या बेकार है।
  • जिस बंदे को पेट भर रोटी नहीं मिलती, उसके लिए मर्यादा और इज्जत ढोंग है।
  • जिस साहित्य से हमारी सुरुचि न जागे, आध्यात्मिक और मानसिक तृप्ति न मिले, हममें गति और शक्ति न पैदा हो, हमारा सौंदर्य प्रेम न जागृत हो, जो हममें संकल्प और कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करने की सच्ची दृढ़ता न उत्पन्न करें, वह हमारे लिए बेकार है वह साहित्य कहलाने का अधिकारी नहीं है।
  • जिसके पास जितनी ही बड़ी डिग्री है, उसका स्वार्थ भी उतना ही बड़ा हुआ है मानो लोभ और स्वार्थ ही विद्वता के लक्षण हैं।
  • जीवन एक दीर्घ पश्चाताप के सिवा और क्या है?
  • जीवन का वास्तविक सुख, दूसरों को सुख देने में है, उनका सुख लूटने में नहीं।
  • जीवन का सुख दूसरों को सुखी करने में है, उनको लूटने में नहीं।
  • जीवन की दुर्घटनाओं में अक्‍सर बड़े महत्‍व के नैतिक पहलू छिपे हुए होते हैं।
  • जीवन में सफल होने के लिए आपको शिक्षा की ज़रूरत है न की साक्षरता और डिग्री की।
  • जो प्रेम असहिष्णु हो, जो दूसरों के मनोभावों का तनिक भी विचार न करे, जो मिथ्या कलंक आरोपण करने में संकोच न करे, वह उन्माद है, प्रेम नहीं।
  • जो शिक्षा हमें निर्बलों को सताने के लिए तैयार करे, जो हमें धरती और धन का ग़ुलाम बनाए, जो हमें भोग-विलास में डुबाए, जो हमें दूसरों का ख़ून पीकर मोटा होने का इच्छुक बनाए, वह शिक्षा नहीं भ्रष्टता है।
प्रेमचंद कोट्स
प्रेमचंद कोट्स
  • डरपोक प्राणियों में सत्य भी गूंगा हो जाता है।
  • दया मनुष्य का स्वाभाविक गुण है।।
  • दुखियारों को हमदर्दी के आँसू भी कम प्यारे नहीं होते।
  • दुनिया में विपत्ति से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला कोई भी विद्यालय आज तक नहीं खुला है।
  • देश का उद्धार विलासियों द्वारा नहीं हो सकता। उसके लिए सच्चा त्यागी होना आवश्यक है।
  • दोस्ती के लिए कोई अपना ईमान नहीं बेचता।
  • दौलत से आदमी को जो सम्मान मिलता है, वह उसका नहीं, उसकी दौलत का सम्‍मान है।
  • द्वेष का मायाजाल बड़ी-बड़ी मछलियों को ही फसाता है। छोटी मछलियां या तो उसमें फंसती ही नहीं या तुरंत निकल जाती हैं। उनके लिए वह घातक जाल क्रीडा की वस्तु है, भय का नहीं।
  • धन खोकर अगर हम अपनी आत्मा को पा सकें तो यह कोई महंगा सौदा नहीं।
  • धर्म सेवा का नाम है, लूट और कत्ल का नहीं।
मुंशी प्रेमचंद के अनमोल वचन
Priceless words of Munshi Premchandमुंशी प्रेमचंद के अनमोल वचन
  • नमस्कार करने वाला व्यक्ति विनम्रता को ग्रहण करता है और समाज में सभी के प्रेम का पात्र बन जाता है।
  • नाटक उस वक्त पसंद होता है, जब रसिक समाज उसे पसंद कर लेता है। बारात का नाटक उस वक्त पास होता है, जब राह चलते आदमी उसे पसंद कर लेते हैं।
  • नारी और सब कुछ बर्दाश्त कर लेगी, पर अपने मायके की बुराई कभी नहीं।
  • निराशा सम्भव को असम्भव बना देती है।
  • नीति चतुर प्राणी अवसर के अनुकूल काम करता है, जहाँ दबना चाहिए वहां दब जाता है, जहाँ गरम होना चाहिए वहां गरम होता है, उसे मान अपमान का, हर्ष या दुःख नहीं होता उसकी दृष्टि निरंतर अपने लक्ष्य पर रहती है।
  • नीतिज्ञ के लिए अपना लक्ष्य ही सब कुछ है। आत्मा का उसके सामने कुछ मूल्य नहीं। गौरव सम्‍पन्‍न प्राणियों के लिए चरित्र बल ही सर्वप्रधान है।
  • नौकरी में ओहदे की ओर ध्यान मत दो, यह तो पीर का मजार है। निगाह चढ़ावे और चादर पर रखनी चाहिए।
  • न्याय और नीति लक्ष्मी के खिलौने हैं, वह जैसे चाहती है नचाती है।
  • पंच के दिल में खुदा बसता है।
  • पहाड़ों की कंदराओं में बैठकर तप कर लेना सहज है, किन्तु परिवार में रहकर धीरज बनाये रखना सबके वश की बात नहीं।
  • प्रेम एक बीज है, जो एक बार जमकर फिर बड़ी मुश्किल से उखड़ता है।
  • बल की शिकायतें सब सुनते हैं, निर्बल की फरियाद कोई नहीं सुनता।
  • बल की शिकायतें सब सुनते हैं, निर्बल की फरियाद कोई नहीं सुनता।
  • बालकों पर प्रेम की भांति द्वेष का असर भी अधिक होता है।
  • बुढ़ापा तृष्णा रोग का अंतिम समय है, जब संपूर्ण इच्छाएं एक ही केंद्र पर आ लगती है।
  • बूढ़ों के लिए अतीत में सुखो और वर्तमान के दुःखों और भविष्य के सर्वनाश से ज्यादा मनोरंजक और कोई प्रसंग नहीं होता।
  • भरोसा प्यार करने के लिए पहला कदम है।
  • भाग्य पर वह भरोसा करता है जिसमें पौरुष नहीं होता।
मुंशी प्रेमचंद के प्रेरणादायक सुविचार
Munshi Premchand Thoughts and Quotes
मुंशी प्रेमचन्द्र के प्रेरणादायक सुविचार  Munshi Premchand Thoughts and Quotes
  • मन एक भीरु शत्रु है जो सदैव पीठ के पीछे से वार करता है।
  • मनुष्य का उद्धार पुत्र से नहीं, अपने कर्मों से होता है। यश और कीर्ति भी कर्मों से प्राप्त होती है। संतान वह सबसे कठिन परीक्षा है, जो ईश्वर ने मनुष्य को परखने के लिए दी है। बड़ी~बड़ी आत्माएं, जो सभी परीक्षाओं में सफल हो जाती हैं, यहाँ ठोकर खाकर गिर पड़ती है।
  • मनुष्य का मन और मस्तिष्क पर भय का जितना प्रभाव होता है, उतना और किसी शक्ति का नहीं। प्रेम, चिंता, हानि यह सब मन को अवश्य दुखित करते हैं, पर यह हवा के हल्के झोंके हैं और भय प्रचंड आधी है।
  • मनुष्य कितना ही हृदयहीन हो, उसके हृदय के किसी न किसी कोने में पराग की भांति रस छिपा रहता है। जिस तरह पत्थर में आग छिपी रहती है, उसी तरह मनुष्य के हृदय में भी चाहे वह कितना ही क्रूर क्यों न हो, उत्कृष्ट और कोमल भाव छिपे रहते हैं।
  • मनुष्य को देखो, उसकी आवश्यकता को देखो तथा अवसर को देखो उसके उपरांत जो उचित समझा, करो।
  • मनुष्य बराबर वालों की हंसी नहीं सह सकता, क्योंकि उनकी हंसी में ईर्ष्या, व्यंग्य और जलन होती है।
  • मनुष्य बिगड़ता है या तो परिस्थितियों से अथवा पूर्व संस्कारों से। परिस्थितियों से गिरने वाला मनुष्य उन परिस्थितियों का त्याग करने से ही बच सकता है।
  • महान व्यक्ति महत्वाकांक्षा के प्रेम से बहुत अधिक आकर्षित होते हैं।
  • महिला सहानुभूति से हार को भी जीत बना सकती है।
  • माँ के बलिदानों का ऋण कोई बेटा नहीं चुका सकता, चाहे वह भूमंडल का स्वामी ही क्यों न हो।
  • मासिक वेतन पूर्णमासी का चाँद है जो एक दिन दिखाई देता है और घटते-घटते लुप्त हो जाता है।
  • मोहब्बत रूह की खुराक है। यह वह अमृत की बूंद है जो मरे हुए भावों को जिंदा कर देती है। मुहब्बत आत्मिक वरदान है। यह जिंदगी की सबसे पाक, सबसे ऊंची, सबसे मुबारक बरकत है।
  • मेरी ज़िन्दगी सादी व कठोर है।
  • मैं एक मजदूर हूँ, जिस दिन कुछ लिख न लूँ, उस दिन मुझे रोटी खाने का कोई हक नहीं।
  • मैं एक मजदूर हूँ। जिस दिन कुछ लिख न लूँ, उस दिन मुझे रोटी खाने का कोई हक नहीं।
प्रेमचंद कुछ विचार
Premchand some thoughts
''मुशी प्रेमचंद'' के 10 अनमोल विचार
  • यदि झूठ बोलने से किसी की जान बचती हो तो, झूठ पाप नहीं पुण्य है।
  • यश त्याग से मिलता है, धोखाधड़ी से नहीं।
  • युवावस्था आवेश मय होती है, वह क्रोध से आग हो जाती है तो करुणा से पानी भी।
  • लगन को काँटों की परवाह नहीं होती।
  • लिखते तो वह लोग हैं, जिनके अंदर कुछ दर्द है, अनुराग है, लगन है, विचार है। जिन्होंने धन और भोग विलास को जीवन का लक्ष्य बना लिया, वो क्या लिखेंगे?
  • लोक निंदा का भय इसलिए है कि वह हमें बुरे कामों से बचाती है। अगर वह कर्तव्य मार्ग में बाधक हो तो उससे डरना कायरता है।
  • वर्तमान ही सब कुछ है। भविष्य की चिंता हमें कायर बना देती है और भूत का भार हमारी कमर तोड़ देता है।
  • वही तलवार, जो केले को नहीं काट सकती। शान पर चढ़कर लोहे को काट देती है। मानव जीवन में आग बड़े महत्व की चीज है। जिसमें आग है वह बूढ़ा भी तो जवान है। जिसमे आग नहीं है, गैरत नहीं, वह भी मृतक है।
  • विचार और व्यवहार में सामंजस्य न होना ही धूर्तता है, मक्कारी है।
  • विजयी व्यक्ति स्वभाव से, बहिर्मुखी होता है। पराजय व्यक्ति को अन्तर्मुखी बनाती है।
  • विपत्ति से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला कोई विद्यालय आज तक नहीं खुला।
  • विलास सच्चे सुख की छाया मात्र है।
  • विषय-भोग से धन का ही सर्वनाश नहीं होता, इससे कहीं अधिक बुद्धि और बल का भी नाश होता है।
  • वीरात्माएं सत्कार्य में विरोध की परवाह नहीं करतीं और अंत में उस पर विजय ही पाती हैं।
  • व्यंग्य शाब्दिक कलह की चरम सीमा है उसका प्रतिकार मुंह से नहीं हाथ से होता है।
''मुंशी प्रेमचंद'' के 10 अनमोल विचार
10 priceless thoughts of "Munshi Premchand"मुंशी प्रेमचंद के जीवनोपयोगी अनमोल विचार व कथन
  • शत्रु का अंत शत्रु के जीवन के साथ ही हो जाता है।
  • संतान वह सबसे कठिन परीक्षा है जो ईश्वर ने मनुष्य को परखने के लिए गढ़ी है।
  • संसार के सारे नाते स्नेह के नाते हैं, जहां स्नेह नहीं वहां कुछ नहीं है।
  • संसार में गऊ बनने से काम नहीं चलता, जितना दबो, उतना ही दबाते हैं।
  • सफलता दोषों को मिटाने की विलक्षण शक्ति है।
  • सफलता में अनंत सजीवता होती है, विफलता में असह्य अशक्ति।
  • सफलता में दोषों को मिटाने की अनोखी शक्ति है।
  • सफलता में दोषों को मिटाने की विलक्षण शक्ति है।
  • समानता की बात तो बहुत से लोग करते हैं, लेकिन जब उसका अवसर आता है तो खामोश रह जाते हैं।
  • साक्षरता अच्छी चीज है और उससे जीवन की कुछ समस्याएं हल हो जाती है, लेकिन यह समझना कि किसान निरा मूर्ख है, उसके साथ अन्याय करना है।
  • सोई हुई आत्मा को जगाने के लिए भूलें एक प्रकार की दैविक यंत्रणाएं जो हमें सदा के लिए सतर्क कर देती हैं।
  • सौंदर्य को गहने की जरूरत नहीं है। मृदुता गहनों का वजन सहन नहीं कर सकता।
  • सौभाग्य उन्हीं को प्राप्त होता है जो अपने कर्तव्य पथ पर अविचल रहते हैं।
  • स्त्री गालियां सह लेती है, मार भी सह लेती है, पर मायके की निंदा उससे नहीं सही जाती।
  • स्वार्थ में मनुष्य बावला हो जाता है।
  • हम जिनके लिए त्याग करते हैं, उनसे किसी बदले की आशा न रखकर भी उनके मन पर शासन करना चाहते हैं। चाहे वह शासन उन्हीं के हित के लिए हो। त्याग की मात्रा जितनी ज्यादा होती है, यह शासन भावना उतनी ही प्रबल होती है।
  • हिम्मत और हौसला मुश्किल को आसान कर सकते हैं, आंधी और तूफ़ान से बचा सकते हैं, मगर चेहरे को खिला सकना उनके सामर्थ्य से बाहर है।


Share: