अगर आप बस पे चढे...
या फिर बस आप पे चढे...
दोनो मर्तबा टिकिट आपका ही काटता है।
*****
एक औरत दुसरी से: जब तेरा तलाक हुवा था तब तो एक ही बच्चा था और अब ३ कैसे?
दुसरी बोली: वो कभी कभी माफ़ी मँगाने आ जाते थे...
*****
एक दोस्त दूसरे दोस्त से कहता है -
तुम्हारी गर्ल फ्रेंड का एसएमएस मिला है,
कहती है कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाना को,
इक्कीसवी सदी है बम से उड़ा दो साले को।
*****
रामू (डॉक्टर से)- डॉक्टर साहब! ये फूलों की माला किस के लिए?
डॉक्टर (रामू से)- ये मेरा पहला ऑपरेशन है, सफल हुआ तो मेरे लिए, नहीं तो तुम्हारे लिए।
****
बंता: मेरी बीवी मुझे छोड़ के चली गई।
बंता: मेरी बीवी मुझे छोड़ के चली गई।
संता: तू उसका ख्याल नही रखता होगा।
बंता: अरे यार, सगी बहिन की तरह रखता था।
Share: