ब्‍लाग मांडरेशन मे, कमेन्‍ट लिंक को मत खोले



मै शुरुआत से ही टिप्‍पणी के माडरेशन का विरोधी रहा हूँ किन्तु विगत कुछ माह से मेरे ब्लॉग के कुछ लेख पर जमकर टिप्पणी की वर्षा हो रही है। जो निहायत ही अश्लील टाइप की है, मुझे लगता है कि यह स्पैम जैसी प्रथा का शिकार है।
कुछ दिन पूर्व ही पता चला कि महाशक्ति समूह पर पर वायरस अटैक हुआ है, फायरफॉक्स से खोलने पर यह वायरस का संदेश देता है और कंप्यूटर के लिये हानिकारक बताता है।

मेरे ब्लॉग के कुछ ऐसे लेख है जिस पर लगा तार ऐसी टिप्पणी आ रही है -
इस कारण मुझे अपने ब्लॉग टिप्पणी को माडरेशन में रखना पड़ा रहा है, आपसे निवेदन है कि कि किसी भी प्रकार की टिप्पणी के लिंक को खोलने का प्रयास मत करो। मै इसे हटाने का प्रयास कर रहा हूँ। धन्यवाद


Share:

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जन्‍मदिन पर



आज बाबा साहेब का जन्‍मदिन है उनके नमन, कालेज जाते समय एक गॉव पड़ता है, जहाँ बाबा साहेब की यह मूर्ति है कई ऐसे रास्‍ते गॉव मिल जायेगे जहाँ बाबा साहेब की ऐसी मूर्ति अक्‍सर मिल जाती है। मायावती जी के मूर्तियों के आगे इन गरीबो की बाबा साहेब की मूर्तियों की क्‍या औकात ?


Share:

एक सार्वजनिक पत्र {TRSM} Is New World के नाम



मित्र {TRSM} Is New World आपका हार्दिक स्वागत है, आपके कुछ कमेन्‍ट्स महाशक्ति ब्लॉग के कुछ लेख (अल्लाह की शक्ति का अतिक्रमण करता भारतीय संविधान, कठमुल्लों फतवा जारी करो) तथा लेखों पर देखे, आपका सम्‍पर्क सूत्र खोजने का प्रयास किया किन्तु कोई सूत्र नहीं मिला। मेरा ईमेल pramendraps(at)gmai.com है। आप इस पर मुझ पर सम्पर्क कर सकते है मै आपके मेल का त्वरित उत्तर दूंगा, अगर आप अपना दूरभाष नम्‍बर हो तो प्रदान करें।


आपका अपना
प्रमेन्द्र प्रताप सिंह


Share:

धोखा - इन्‍टरनेट का बंदा हिन्‍दू से मुसलमान हो गया



इंटरनेट का उपयोग दिनों दिन बढ़ रहा है, और आम तौर पर लोग इंटरनेट की आभासी दुनिया में अपने नये सम्बन्ध (दोस्ती-विवाह) आदि जोड़ने लगे है। चिट्ठाकारी से जुड़ाव के कारण मैंने विभिन्न लोगों से मिलना हुआ है, उनसे मिलना किसी न किसी प्रकार की नजदीकी दे जाती है। हिन्दी चिट्ठकारी से जुड़ाव वर्ष 2006 में हुआ, तब से आज तक सर्वश्री शशि सिंह, अमिताभ त्रिपाठी, शैलेश भारतवासी, अरुण अरोड़ा, पंकज तिवारी, चंदन चौहान, समीर लाल, रामचन्द्र मिश्र, नीशू तिवारी जैसे ब्‍लागरो से इलाहाबाद में अपने घर या स्टेशन पर मिल चुका हूँ। इलाहाबाद से बाहर 2007 में दिल्ली यात्रा के दौरान मैथली जी, अरूण आरोड़ा, हिन्‍द युग्‍म की पूरी टीम सहित अनेको लोगो बिना हिचक और बिना झिझक मिला, तो लौटते हुए आगरा में प्रतीक पांडेय और कानपुर मे अनूप शुक्ल जी से मिलना हुआ। वर्ष 2009 जबलपुर के सर्वश्री विजय तिवारी किसलय, संजीव वर्मा सलिल, गिरीश बिल्लोरे, महेन्द्र मिश्र, आदि से उनके गृह पर तथा अन्‍य ब्‍लागरो से होटल सत्य अशोका होटल मे ब्‍लागरो से भी मिलना ह‍ुआ। हिन्‍दी ब्‍लागरो से मिलना किसी हद तक अपनापन दिया कि किसी से भी मिलने मे कोई हिचक नहीं हुई।

अगर हम हिन्‍दी ब्‍लागर से अतिरिक्त आर्कुट और याहू चैट मैसेंजर की बात करे तो यहाँ पर बात बिल्कुल भिन्न हो जाती है। आर्कुट के जरिये सर्व श्री दिल्‍ली में , आलोक सिंह, सुरेन्द्र सुमन और इलाहाबाद में आशुतोष मिश्र तथा चन्द्र वैभव सिंह आदि से भी मिला जो बाद में ब्लॉगर बने मित्रों से मिलना हुआ है, आज इलाहाबाद में अनेको आर्कुट दोस्तों से व्यक्तिगत मिलना हो चुका है लगभग उन्हीं से मिलना हुआ जो अपने विचार के होने के कारण अपने आप आत्मीय सम्बन्ध की संरचना कर देते है।

याहू चैट का उपयोग मै कम ही करता हूँ किन्तु आज से दो वर्ष पूर्व त्रिपुरा के त्रिपुरा निवासी एक सज्जन से मेरी मित्रता हुई और हम तब से लगातार संपर्क मे थे, हाल मे 6 माह पूर्व कालका ट्रेन से कोलकाता से शिमला की ओर सपरिवार जा रहे थे उन्होंने कहा भाई अगर हो सकेगा तो मिलने की कोशिश होगी, और इसी के साथ उनसे तथा उनके परिवार से मिलना हुआ। यह तक इंटरनेट की दुनिया के किसी इंसान के साथ मिलना आज तक सुखद ही रहा किन्तु होली के 2 दिन पूर्व याहू के एक मित्र ने मुझे सुचित किया कि मै इलाहाबाद आ रहा हूँ, इलाहाबाद घूमना चाहता हूँ, मैने भी कहा कि आओ अगर मेरे पास समय होगा तो जरूर घुमा दूंगा। मै उसे पिछले 2 माह से संपर्क में था, अपना नाम मणि भूषण पांडेय बताया था, मैने पूछा कि यह तुम्हारा वास्तविक नाम है तो उसने हाँ मे उत्तर दिया। इन दो माहो मे काफी घनिष्‍ठता भी आ गई थी, दोस्ती भी ऐसी चीज होती है जो एक दूसरे को नजदीक ले ही आती है। मै कभी भी सच्चाई छुपाने की कोशिश नहीं करता हूँ, कम से कम जिनसे मिला जा सकता है उनसे तो कभी नही।

वो लड़का इलाहाबाद जंक्शन पर मुझे मिलता है, एक दिन पूर्व ही मैंने इलाहाबाद से कोलकाता तक की शाम की रिजर्वेशन टिकट मैंने ले रखा था, मेरे पास इलाहाबाद घूमने के लिये 6-8 घंटे थे, मै अपने घर मे बता दिया था कि मै अमुक दोस्त को इलाहाबाद घूमने के लिए ले जा रहा हूँ। उसके बैग में लॉक नहीं था सो उसे हम लॉकर रूम मे नही रख सकते थे, मैंने उसके बैग को अपने एक दोस्त के घर रखवा दिया और संगम की ओर निकल दिये। उसने मुझे पहले ही बता दिया था कि वह स्नान नहीं करेगा इसलिये मै घर से ही स्नान करने निकला था ताकि मंदिर आदि में दर्शन कर सकूं, वह इलाहाबाद के सभी प्रमुख देव स्थानों पर गया किंतु कहीं दर्शन नहीं किया।

करीब 12 बज चुके थे, अब हमारे बीच विभिन्न मुद्दो पर चर्चा भी हो चुकी थी, तभी किसी बात पर धर्म की बात भी शुरू हुई। तो उसके मुंह से यह शब्द सुनकर कि मै मुसलमान हूँ और मेरा नाम जहांगीर खान है, मै हतप्रभ हुआ। यह सुनना बहुत ही कठिन था क्योंकि जिसे मै दो माह से अच्छी तरह से जान रहा हूँ वो मुझे ऐसी बात बताये तो हतप्रभ होना स्वाभाविक भी था। मैंने उसे बहुत डांटा, मन था कि दो चार ठो रसीद भी दूँ किन्‍तु अतिथि समझ कर मै उसके साथ कोई भी दुराभाव नही करना चाहता था। मुझे दुख इस बात का था कि उसने मिलने तक झूठ का सहारा लेता रहा, जब आप किसी से मिल रहे हो तो निश्चित रूप से आपको अपनी वास्तविक स्थिति के साथ मिलना चाहिये।

मै बहुत ही ज्यादा परेशान था क्योंकि उस यह एक बात मुझे झकझोर के रख दी। वो 5 मिनट से हिन्दू से मुसलमान बन सकता था तो उसके आतंकी होने सम्भावना भी हो सकती थी। मैने जिस घर में विश्वास के साथ उसका समान रखवाया था, अगर उसके समान में कुछ भी हो सकता था। मैंने कभी किसी के विश्वास से खेलने की कोशिश नहीं किया। इस वाकये के बाद तो किसी भी इंटरनेट के बंदे से मिलने से डर लगता है, आज नाम कुछ हो और कुछ देर बाद बोले मै ओसामा हूँ। किसी के बारे में कुछ भी अनुमान लगा लेना उचित नहीं है। अब जिससे भी मिला बहुत अच्छा व्यवहार मिला किन्तु इस प्रकार की घटना मन में संशय उत्पन्न कर जाती है।

ऐसा ही दिल्‍ली में एक मित्र है जिन्होंने 2007 आर्कुट पर एक लड़की के साथ शादी की किन्तु वह शादी बहुत दिनों तक नहीं चल सका और वह विवाह तलाक में पणित हो गया। इस प्रकार की घटनाएं एक तरफ तो अविश्वास पैदा करती है और एक बार भी अविश्वास सभी के प्रति अविश्वास की धारणा बना देती है और 1-2 वर्ष पूर्व मुम्बई में कौशांबी हत्या कांड भी इंटरनेट और याहू आर्कुट की ही देन रही है।

मै तो अब स्वयं सावधानी रखेंगे आप भी रखे क्योंकि दुनिया में अच्छे लोग है तो बुरे भी बहुत ज्यादा है, दोस्ती यारी में समझदारी भी आवश्यक है।


Share:

महाशक्ति को अब बंद कर दिया जाये ?



पिछले कई दिनो से मेरे मुख्‍य ब्‍लाग महाशक्ति का कोई पेज किसी भी ब्राउजर पर नहीं खुल रहा था, पिछले दो दिनों से मेरे काउंटर के आंकड़े भी इसी की गवाही दे रहे थे कि मेरे ब्लॉग में कोई दिक्कत आ रही है।

पिछले 13 दिनों में मेरे ब्‍लाग पर निम्न स्थिति रही थी, पिछले 2 दिनों में काफी कमी आयी। मुझे प्रतीत हुआ कि यह मेरी नहीं बल्कि यह सभी जगह की समस्या थी।
बज़ पर मैंने इस बात पर राय ली तो पता चला कि फायरफाक्स की यह समस्‍या है, किन्तु मैं ओपेरा और फ्लॉक में भी यही समस्या आ रही थी। अब मैंने फायरफाक्स को अपडेट कर दिया है किन्तु अभी भी समस्या बरकरार है।
यदि यह सिर्फ मेरे पास दिक्कत है तो मै इसे ठीक करने का प्रयास करूँगा यदि स्थायी समस्या है तो फिर पाठक न आये तो लिखने से क्या फायदा और सही समय है कि महाशक्ति को अब बंद कर दिया जाये ?
आज बज पर भरपूर बज-बजाने का मौका मिला और इसकी त्वरित उपयोगिता समझ में आई


Share: