उत्‍तर प्रदेश के वर्तमान मंत्रियों की सूची (कैबिनेट, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं राज्य मंत्री)






Cabinet Ministers Of U.P. Government
1. Shri Yogi Adityanath Hon'ble Chief Minister Home, Housing and Urban Planning, Revenue, Food and logistics, Civil Supplies, Food Safety and Drug Administration, Economics and Statistics, Mining and Minarals, Flood Control, Tax Registration, Jail, General Administration, Secretariat Administration, Confidential, Vigilance, Appointment, Personnel, Information, Electoral, Institutional Finance, Planning, State Property, Town Land, Uttar Pradesh Restructuring Coordination, Administrative Reform, Program Implementation, National Integration, Infrastructure,  Language, External Aided Project, Scarcity, Relief and Rehabilitation, Public service Management , Rent Control, Consumer Protection, Weights and Measures
2. Shri Keshav Prasad Maurya Deputy Chief Minister Public Works Department, Food Processing,Entertainment Tax, Public Enterprises
3. Dr. Dinesh Sharma Deputy Chief Minister Secondary Education and Higher Education, Science and Technology, Electronics, Information Technology
4. Shri Surya Pratap Shahi Cabinet Minister Agriculture, Agricultural Education, Agricultural research
5. Shri Suresh Khanna Cabinet Minister Parliamentary Affairs, Urban Development, Overall Urban Development, Urban Employment and Poverty Alleviation 
6. Shri Swami Prasad Maurya Cabinet Minister Labour, Employment, Coordination
7. Shri Satish Mahana Cabinet Minister Industrial development
8. Shri Rajesh Agarwal Cabinet Minister Finance
9. Smt. Reeta Bahuguna Joshi Cabinet Minister Women's Welfare, Family Welfare, Mother and Child Welfare, Tourism
10. Shri Dara Singh Chauhan Cabinet Minister Forest, Environment, Zoological Garden, Horticulture
11. Shri Dharam Pal Singh Cabinet Minister Irrigation, Irrigation (Mechanical)
12. Shri S P Singh Baghel Cabinet Minister Animal Husbandry, Minor Irrigation, Fisheries
13. Shri Satya Dev Pachauri Cabinet Minister Khadi Village Industries, Sericulture, Textile, Micro, Small and Medium Enterprises, Export Promotion
14. Shri Ramapati Shastri Cabinet Minister Social Welfare, Scheduled Castes and Tribal Welfare
15. Shri Jai Pratap Singh Cabinet Minister Excise, Prohibition
16. Shri Om Prakash Rajbhar Cabinet Minister Backward class welfare, Divyangjan Empowerment
17. Shri Brijesh Pathak Cabinet Minister Legislative, Justice, Conventional Energy Sources, Political Pension
18. Shri Laxmi Narayan Chaudhary Cabinet Minister Dairy Development, Religious Affairs, Culture, Minority Welfare, Muslim Waqf and Haj
19. Shri Chetan Chauhan Cabinet Minister Sports, Youth Welfare, Vocational Education, Skilled Development
20. Shri Shrikant Sharma Cabinet Minister Energy
21. Shri RajendraPratap Singh (Moti Singh) Cabinet Minister Rural engineering service
22. Shri SidharthNath Singh Cabinet Minister Medical and health
23. Shri Mukut Bihari Verma Cabinet Minister Cooperative
24. Shri AshutoshTandon Cabinet Minister Technical Education, Medical Education
25. Shri Nand Gopal Gupta "Nandi" Cabinet Minister Stamp and court fees, Registration, Civil aviation
केबिनेट मंत्री उ.प्र. सरकार
1. श्री योगी आदित्यनाथ मा. मुख्यमंत्री गृह, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अर्थ एवं संख्या, भूतत्व एवं खनिजकर्म, बाढ़ नियंत्रण, कर निबंधन, कारागार, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सर्तकता, नियुक्ति, कार्मिक, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यान्वयन, राष्ट्रीय एकीकरण, अवस्थापना, भाषा, वाह्य सहायतित परियोजना, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबंधन, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बांट माप विभाग
2. श्री केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम
3. डा0 दिनेश शर्मा उप मुख्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी
4. श्री सूर्य प्रताप शाही केबिनेट मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान
5. श्री सुरेश खन्ना केबिनेट मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास,नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन
6. श्री स्वामी प्रसाद मौर्य केबिनेट मंत्री श्रम, सेवायोजन, समन्वय
7. श्री सतीश महाना केबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास
8. श्री राजेश अग्रवाल केबिनेट मंत्री वित्त
9. श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी केबिनेट मंत्री महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण, पर्यटन
10. श्री दारा सिंह चौहान केबिनेट मंत्री वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान, उद्यान
11. श्री धर्मपाल सिंह केबिनेट मंत्री सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक)
12. श्री एस. पी. सिंह बघेल केबिनेट मंत्री पशुधन, लघु सिंचाई, मत्स्य
13. श्री सत्यदेव पचौरी केबिनेट मंत्री खादी ग्रामोद्योग, रेशम, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन
14. श्री रमापति शास्त्री केबिनेट मंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण
15. श्री जय प्रताप सिंह केबिनेट मंत्री आबकारी, मद्यनिषेध
16. श्री ओम प्रकाश राजभर केबिनेट मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण
17. श्री बृजेश पाठक केबिनेट मंत्री विधायी, न्याय, अतिरिक्त उर्जा स्रोत, राजनैतिक पेंशन
18. श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी केबिनेट मंत्री दुग्ध विकास, धमार्थ कार्य, संस्कृति, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ़ एवं हज
19. श्री चेतन चौहान केबिनेट मंत्री खेल, युवा कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास
20. श्री श्रीकांत शर्मा केबिनेट मंत्री ऊर्जा
21. श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) केबिनेट मंत्री ग्रामीण अभियंत्रण सेवा
22. श्री सिद्धार्थनाथ सिंह केबिनेट मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
23. श्री मुकुट बिहारी वर्मा केबिनेट मंत्री सहकारिता
24. श्री आशुतोष टंडन केबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा,  चिकित्सा शिक्षा
25. श्री नन्द गोपाल गुप्ता ''नंदी'' केबिनेट मंत्री स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन, नागरिक उड्डयन

Ministers Of State (Independent Charge) Of U.P. Government
1 Smt. Anupma Jaiswal State Minister (Independent Charge) Basic Education, Child Development and Neutrition, Revenue (MOS), Finance (MOS)
2 Shri Suresh Rana State Minister (Independent Charge) Sugarcane Development, Sugar Mills, Industrial Development (MOS)
3 Shri UpendraTiwari State Minister (Independent Charge) Water Supply, Land Development and Water Resources, Waste Land Development, Forest, Environment, Zoological Garden, Horticulture, Cooprative (MOS)
4 Dr. Mahendra Singh State Minister (Independent Charge) Rural Development, Overall Village Development, Medical and Health (MOS)
5 Shri Swatantradev Singh State Minister (Independent Charge) Transport, Protocol, Energy (MOS)
6 Shri Bhupendra Singh Choudhary State Minister (Independent Charge) Panchayati Raj, Public Works Department (MOS)
7 Shri Dharam Singh Saini State Minister (Independent Charge) Ayush, Scarcity, Relief and Rehabilitation (MOS)
8 Shri Anil Rajbhar State Minister (Independent Charge) Sainik Welfare, Food Processing (MOS), Home Guards, PRD, Civil Protection
9 Smt. Swati Singh State Minister (Independent Charge) N.R.I., Flood Control, Agricultural Exports, Agricultural Marketing, Agricultural Foreign Trade, Women's Welfare, Family Welfare, Mother and Child Welfare (MOS)

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ.प्र. सरकार
1 श्रीमती अनुपमा जैसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व (MOS), वित्त (MOS)
2 श्री सुरेश राणा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गन्ना विकास, चीनी मिलें, औद्योगिक विकास (MOS)
3 श्री उपेन्द्र तिवारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान, सहकारिता (MOS)
4 डा. महेन्द्र सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (MOS)
5 श्री स्वतंत्रदेव सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन, प्रोटोकॉल, ऊर्जा (MOS)
6 श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पंचायती राज, लोक निर्माण (MOS)
7 श्री धरम सिंह सैनी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास (MOS)
8 श्री अनिल राजभर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण (MOS), होमगार्ड्स, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा
9 श्रीमती स्वाती सिंह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एन0आर0आई0, बाढ़ नियंत्रण, कृषि निर्यात, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण (MOS)

State Ministers Of U.P. Government
1 Smt. Gulabo Devi State Minister Social Welfare, Scheduled Castes and Tribal Welfare
2 Shri Jai Prakash Nishad State Minister Animal Husbandry and Fishery, State Property, Urban land
3 Smt. Archana Pandey State Minister Mining and Minirals, Excise, Prohibition
4 Shri Jai Kumar Singh Jaiki State Minister Jail, Public service management
5 Shri Atul Garg State Minister Food and Logistics, Civil Supplies, Rent Control, Consumer Protection, Weights and Measures, Food Safety and Drug Administration
6 Shri Ranvendra Pratap Singh (Dhunni Singh) State Minister Agriculture, Agriculture Education, Agriculture Research
7 Dr. NeelkanthTiwari State Minister Legislative and justice, Information, Sports and Youth Welfare
8 Shri Mohsin Raza State Minister Science and Technology, Electronics, Information Technology, Muslim Waqf and Haj
9 Shri Girish Chandra Yadav State Minister Urban Development, Scarcity, Relief and rehabilitation
10 Shri Baldev Aulakh State Minister Minority Welfare, Irrigation, Irrigation (Mechanical)
11 Shri Manoharlal Mannu Kori State Minister Labour and Employment
12 Shri Sandeep Singh State Minister Primary Education, Secondary Education, Higher Education, Technical Education, Medical Education
13 Shri Suresh Passi State Minister Housing and Urban Planning, Vocational Education and Skilled Development
राज्य मंत्री उ.प्र. सरकार
1
श्रीमती गुलाबो देवी
राज्य मंत्री
समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण
2
श्री जय प्रताप निषाद
राज्य मंत्री
पशुधन एवं मत्स्य, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि
3
श्रीमती अर्चना पाण्‍डे
राज्य मंत्री
भूतत्व एवं खनिकर्म, आबकारी, मद्यनिषेध
4
श्री जय कुमार सिंह जैकी
राज्य मंत्री
कारागार, लोक सेवा प्रबंधन
5
श्री अतुल गर्ग
राज्य मंत्री
खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बांट माप, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
6
श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह)
राज्य मंत्री
कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि अनुसंधान
7
डा0 नीलकंठ तिवारी
राज्य मंत्री
विधायी एवं न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण
8
श्री मोहसिन रजा
राज्य मंत्री
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, मुस्लिम वक्फ, हज
9
श्री गिरीश चन्द्र यादव
राज्य मंत्री
नगर विकास, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास
10
श्री बलदेव ओलख
राज्य मंत्री
अल्पसंख्यक कल्याण, सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक)
11
श्री मनोहरलाल मन्नु कोरी
राज्य मंत्री
श्रम, सेवायोजन
12
श्री संदीप सिंह
राज्य मंत्री
बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा
13
श्री सुरेश पासी
राज्य मंत्री
आवास एवं शहरी नियोजन, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास


Share:

भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 498 व 498 ए के अंतर्गत सजा



भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)
  • भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 498
    आईपीसी की इस धारा के अंतर्गत किसी विवाहित स्त्री को आपराधिक आशय से फुसलाकर ले जाना, या ले जाना या निरुद्ध रखने के अपराध को परिभाषित किया गया है अर्थात जो कोई किसी स्त्री को, जो किसी अन्य पुरुष की पत्नी है, और जिसका अन्य पुरुष की पत्नी होना वह जानता है, या विश्वास करने का कारण रखता है, उस पुरुष के पास से, या किसी ऐसे व्यक्ति के पास से, जो उस पुरुष की ओर से उसकी देखरेख करता है, इस आशय से ले जाएगा, या फुसलाकर ले जाएगा कि वह किसी व्यक्ति के साथ अयुक्त संभोग करे या इस आशय से ऐसी किसी स्त्री को छिपाएगा या निरुद्ध करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दो वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा ।
  • भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 498 ए
    भादंसं की इस धारा के अंतर्गत किसी स्त्री के पति या पति के नातेदार द्वारा उसके प्रति क्रूरता करने के अपराध को परिभाषित किया गया है अर्थात जो कोई, किसी स्त्री का पति या पति नातेदार होते हुए, ऐसी स्त्री के प्रति क्रूरता करेगा, वह कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा ।
    स्पष्टीकरण के लिये इस धारा के प्रयोजनों के लिए, क्रूरता निम्नलिखित परिभाषित हैः--
    • (क) जानबूझकर किया गया कोई आचरण जो ऐसी प्रकॄति का है जिससे स्त्री को आत्महत्या करने के लिए या उसके जीवन, अंग या स्वास्थ्य (जो चाहे मानसिक हो या शारीरिक) के प्रति गंभीर क्षति या खतरा कारित करने के लिए उसे प्रेरित करने की सम्भावना है ; या
    • (ख) किसी स्त्री को तंग करना, जहां उसे या उससे सम्बन्धित किसी व्यक्ति को किसी सम्पत्ति या मूल्यवान प्रतिभूति के लिए किसी विधिविरुद्ध मांग को पूरी करने के लिए प्रपीडित करने को दृष्टि से या उसके अथवा उससे संबंधित किसी व्यक्ति के ऐसे मांग पूरी करने में असफल रहने के कारण इस प्रकार तंग किया जा रहा है ।
भारतीय विधि से संबधित महत्वपूर्ण लेख


Share:

परीक्षाओं में उपयोगी रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न



Important Chemistry Important Questions in Exams
  1. आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किसने किया था ? - मेंडलीफ ने
  2. इलेक्ट्रान के खोजकर्ता है ? - जे. जे. थॉमसन
  3. गोबर गैस में कौन सी गैस होती है ? - मीथेन
  4. जल की कठोरता कैसे दूर की जाती है ? - जल में सोडियम कार्बोनेट डालकर
  5. जल में स्थाई कठोरता का प्रमुख कारण क्या है ? - कैल्शियम एवं मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट
  6. द्रवित पेट्रोलियम गैस ( L.P.G. ) किसका मिश्रण होता है - एथेन, ब्यूटेन एवं प्रोपेन
  7. पदार्थ के परमाणु वाद के प्रणेता थे ? - डाल्टन
  8. परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को कहा जाता है - परमाणु क्रमांक
  9. परमाणु के नाभिक में होता है ? - प्रोटान एवं न्यूट्रान
  10. पिच ब्लैंड किस धातु का अयस्क है - यूरेनियम
  11. पीतल किसका मिश्रण होता है ? - तांबा + जस्ता
  12. पेंसिल बनाने में प्रयुक्त कार्बन है ? - ग्रेफाइट
  13. रक्त का PH मान क्या है ? - 7. 4
  14. रेडियम की खोज किसने की ? - रॉबर्ट पियरी एवं मैडम क्यूरी
  15. रेडियो सक्रियता का पता सर्वप्रथम किसने लगाया था ? - हेनरी बेकुरल
  16. शुद्ध जल का PH होता है ? - 7
  17. संश्लेषित रेशा है ? - रेयान
  18. सबसे उत्तम कोटि का कोयला है - एंथ्रासाइट
  19. सबसे कठोर तत्व है ? - हीरा
  20. सबसे हल्का तत्व है ? - हाइड्रोजन
  21. साधारण कांच मिश्रण होता है - सिलिका, सोडियम सिलिकेट और कैल्शियम सिलिकेट का
  22. हीरा एवं ग्रेफाइट है - कार्बन के अपररूप
  23. हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है - लोहा


Share:

प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न



 
Important Biology questions for Competitive Exams
  1. DNA का प्रमुख कार्य है ? - आनुवंशिक क्रियाओं का संचालन
  2. 'W.H.O.' का पूर्ण रूप क्या है - वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ( विश्व स्वास्थ्य संगठन )
  3. कशेरुक दंड में हड्डियों की कुल संख्या है - 33
  4. जीव विज्ञान का पिता किसे कहा जाता है ? - अरस्तु
  5. जीवन का भौतिक आधार है - कोशिका
  6. मक्खियों द्वारा कौन सा रोग फैलता है ? - हैजा
  7. मनुष्य में गुणसूत्रों की कुल संख्या है ? - 46
  8. मानव शरीर में पिट्यूटरी ग्रंथि स्थित होता है - मस्तिष्क में
  9. मानव शरीर में सबसे छोटी अस्थि है - स्टेपीज
  10. लाल रक्त कण का निर्माण कहां होता है ? - लाल अस्थि मज्जा में
  11. 'संकुचनशील ऊतक ' के नाम से जाना जाता है - पेशी ऊतक
  12. सर्वप्रथम कोशिका का पता किसने लगाया था ? - रॉबर्ट हुक
  13. RBC का जीवनकाल होता है - 120 दिन
  14. WBC का जीवनकाल होता है - 2-5 दिन
  15. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित स्वास्थ्य संगठन है ? - विश्व स्वास्थ्य संगठन
  16. अनुमस्तिष्क का कार्य है ? - शरीर का संतुलन
  17. आंख के किस भाग पर वस्तु का स्पष्ट प्रतिबिंब बनता है ? - पीत बिंदु पर
  18. आधुनिक मानव को जंतुओं के किस वर्ग में रखा गया है ? - प्राइमेट्स
  19. आनुवंशिकी का पिता किसे कहा जाता है - लैमार्क
  20. इंसेफेलाइटिस रोग का वाहक किस पशु को माना जाता है ? - सूअर
  21. एक स्वस्थ व्यक्ति एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है ? - 14 से 18 बार
  22. कान का अर्ध चंद्राकार नलियों का क्या कार्य है - शरीर का संतुलन बनाना
  23. किस - किस प्रकार के हेपेटाइटिस से बचाव के लिए टीका उपलब्ध है ? - A तथा B
  24. किस लेंस को दूर दृष्टि नेत्र दोष में प्रयोग करते हैं ? - उत्तल लेंस
  25. कोशिका का शक्ति केंद्र किसे कहा जाता है - माइटोकांड्रिया
  26. कोशिकाओं के समूह को कहा जाता है - ऊतक
  27. चोट लगने पर कुछ समय बाद रक्त बहना स्वत: ही क्यों रुक जाता है ? - रक्त का थक्का जम जाता है
  28. जीन का सर्वप्रथम कृत्रिम संश्लेषण किसने किया ? - हरगोविंद खुराना
  29. टीकाकरण : विभिन्न संक्रामक रोगों से बचाव के लिए लगाए जाने वाले टीकों की प्रक्रिया को टीकाकरण कहते हैं |
  30. डायबिटीज किसकी कमी के कारण होता है ? - इंसुलिन
  31. डायबिटीज किसकी कमी के कारण होता है ? - इंसुलिन
  32. डिप्थीरिया नामक रोग में होने वाला विकार है - गले में झिल्ली का बनाना |
  33. डेंगू रोग फैलता है ? - मादा एडीज द्वारा
  34. तपेदिक रोग का लक्षण है - लगातार खांसी आना, कमजोरी महसूस होना, ज्वरग्रस्त रहना आदि
  35. तपेदिक से बचने के लिए कौन सा टीका लगवाया जाता है ? - बी. सी. जी. टीका
  36. दूर की वस्तु को ना देख पाना रोग है - निकट दृष्टि दोष
  37. दूषित जल से फैलने वाला रोग है ? - मोतीझरा
  38. नलिका विहीन ग्रंथि कौन सी है ? - पीयूष ग्रंथि
  39. नियमित रूप से ध्यान करने से हमारा शरीर बनता है - स्वस्थ्य एवं सक्रिय
  40. निर्जलीकरण : व्यक्ति के शरीर में जल की आवश्यक मात्रा के घट जाने की स्थिति को निर्जलीकरण कहा जाता है |
  41. न्यूरॉन किसे कहते हैं ? - तंत्रिका कोशिका को
  42. पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है - रेबीज
  43. प्राण वायु कहलाती है ? - ऑक्सीजन
  44. प्लाज्मा में घुलनशील प्रोटीन है - एल्ब्यूमिन, ग्लोब्युलिन तथा फाइब्रिनोजन
  45. प्लेग रोग फैलता है ? - चूहे द्वारा
  46. फुफ्फुसिय शिरा में बहने वाला रक्त होता है - शुद्ध
  47. फेफड़ों से ऑक्सीजन ग्रहण करके कोशिकाओं में कौन पहुंचाता है ? - हीमोग्लोबिन
  48. मछलियां किस अंग से सांस लेती है - गिल द्वारा
  49. मनुष्य के शरीर में फेफड़ों की संख्या कितनी होती है ? - दो
  50. मनुष्य के हृदय का स्पंदन 1 मिनट में कितनी बार होता है - 72
  51. मलेरिया रोग फैलता है - मच्छर द्वारा
  52. मानव शरीर में अस्थियों की कुल संख्या है - 206
  53. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि है - यकृत
  54. मानव शरीर में सबसे लंबी अस्थि है - फीमर
  55. रुधिर की शुद्धि किस अंग में होती है ? - फेफड़े में
  56. रुधिर परिसंचरण की खोज करने वाले प्रथम वैज्ञानिक कौन थे ? - विलियम हार्वे
  57. रेबीज रोग का कौनसा लक्षण है - पानी से डरना
  58. रोगाणुओं के शरीर में प्रवेश करने के कारण उत्पन्न होने वाले रोगों को कहते हैं ? - संक्रामक रोग
  59. वयस्क मानव में दांतों की कुल संख्या है - 32
  60. वायु द्वारा फैलने वाले रोग हैं - चेचक, तपेदिक तथा काली खांसी आदि
  61. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्य कार्यालय कहां है ? - जेनेवा
  62. वृक्क का भार होता है - 150 ग्राम
  63. शरीर का कौन सा तंत्र ऐसा है, जिसका स्वरूप स्त्री तथा पुरुष में भिन्न - भिन्न है - प्रजनन तंत्र
  64. शरीर की रोगों से रक्षा करने की शक्ति को कहते हैं ? - रोग प्रतिरोधक क्षमता
  65. शरीर में त्वचा क्या करती है ? - स्पर्श एवं दबाव का ज्ञान प्राप्त करना
  66. शरीर में रुधिर शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है - इंसुलिन
  67. श्वसन क्रिया अपने आप में है - अनैच्छिक क्रिया
  68. श्वसन क्रिया का प्रमुख अंग कौन सा है ? - फेफड़े
  69. संक्रामक रोग : जो रोग जीवाणु के माध्यम से एक व्यक्ति अथवा प्राणी से दूसरे व्यक्ति अथवा प्राणी को लग जाते हैं , उन्हें ' संक्रामक रोग ' कहा जाता है |
  70. संक्रामक रोगों का संक्रमण किसके द्वारा होता है - वायु द्वारा, भोजन तथा जल द्वारा, कीटों द्वारा आदि |
  71. संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए स्वस्थ्य व्यक्ति को चाहिए कि वह - टीके लगवाए |
  72. संतान उत्पत्ति का कार्य करने वाले तंत्र को क्या कहते हैं - प्रजनन तंत्र
  73. सभी संक्रामक रोग होते हैं ? - रोगाणुओं द्वारा
  74. सर्वग्राही रुधिर वर्ग है - 'AB' वर्ग
  75. सर्वदाता रुधिर वर्ग है - 'O’ वर्ग
  76. सामान्य व्यक्ति के शरीर का तापक्रम होता है ? - 98.4 डिग्री फारेनहाइट
  77. हाथी पांव नामक रोग का चिकित्सीय नाम क्या है ? - फाइलेरिया
  78. हानिकारक रोगाणुओं को नष्ट करना व रोगों से रक्षा करना कार्य है - श्वेत रुधिर कणिकाओं का
  79. हेपेटाइटिस कितने प्रकार के होते हैं - 5
  80. हेपेटाइटिस रोग में लक्षण देखे जा सकते हैं ? - पीलिया के लक्षण, भूख कम होना, पेट में दर्द होना
  81. हेपेटाइटिस रोग से प्रभावित होता है ? - यकृत


Share:

हनुमान का पञ्चमुखी धारण करने की कथा



 Panchmukhi Hanuman

बजरंगबली को सकंटमोचन भी कहा जाता हैं और भगवान हनुमान ने हमेशा अपने नाम को सार्थक किया हैं। संकट चाहे शारीरिक हो या मानसिक, भगवान् हनुमान हमेशा उसका निवारण करने में समर्थ रहे हैं। रामायण काल में हर कोई अपनी समस्या के निदान के लिए भगवान् हनुमान को ही याद करते थे. ऐसा ही एक संकट, श्री हनुमान के स्वामी भगवान् राम और उनके छोटे भाई लक्ष्मण पर भी आया था, जिसका निवारण भी श्री हनुमान ने ही किया था। बजरंगबलि अपनी स्वामी भक्ति के लिए जाने जाते हैं और रामायण का युद्ध भी श्रीराम की वानर सेना ने अगर जीता था तो उसमे हनुमान की बहुत बड़ी भूमिका थी. इसी युद्ध के दौरान भगवान् हनुमान ने अपने कई अवतारों में से एक “पंचमुखी हनुमान अवतार” भी धारण किया था।

लेकिन क्या वजह थी कि श्री हनुमान को पंचमुखी अवतार धारण करना पड़ा था?

रामायण की कथा के अनुसार जब भगवान् राम अपनी पत्नी सीता को छुड़ाने रावण की लंका गए थे तब कई दिनो तक वहां युद्ध चला था. युद्ध में रावण अपना पक्ष कमज़ोर होता देख, अपने भाई अहिरावण को भी इस युद्ध में भाग लेने के लिए बुलाया था. इस युद्ध में रावण द्वारा अपने भाई को शामिल करने एक की यह वजह थी कि अहिरावण को मायावी शक्तियां प्राप्त थी और रावण इन्ही मायावी शक्तियों का इस्तेमाल कर के यह युद्ध जीतना चाहता था।

इस युद्ध में रावण अपने भाई अहिरावण की मायावी शक्तियों की मदद से श्रीराम की पूरी सेना को गहरी नींद में सुला कर श्री राम और लक्ष्मण का अपहरण कर लिया था और इसी मुर्छित अवस्था में अहिरावण, श्रीराम और लक्ष्मण को पाताल लोक ले कर चला गया। जब हनुमान को यह बात ज्ञात हुई तो वह तुरंत पाताल लोक पहुचें लेकिन पाताल लोक के द्वार रक्षक मकरध्वज ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया था. तब हनुमान ने मकरध्वज से युद्ध कर उसे परास्त किया और पातळ लोक के भीतर पहुचे।

 वह पहुचते ही उन्होंने देखा कि माँ भवानी के सम्मुख भगवान् राम और लक्ष्मण मुर्छित अवस्था में पड़े थे और अहिरावण श्री राम और लक्ष्मण के बलि की तैयारी कर रहा था. लेकिन उस पूजा स्थल में चारों दिशाओं में पांच दीपक जल रहे थे जिसे एक साथ भुझाने पर अहिरावण की मृत्यु हो सकती थी। भगवान् हनुमान को यह बात ज्ञात होते ही उन्होंने अपना पंचमुखी हनुमान अवतार धारण किया जिसमे वराह मुख, नरसिंह मुख, गरुड़ मुख, हयग्रीव मुख और अंतिम हनुमान मुख थे जिनकी सहायता से उन्होंने एक साथ वह पाँचों दीपक भुझा कर अहिरावण की मृत्यु की थी और श्री राम और लक्ष्मण रक्षा की थी। 

पञ्चमुखी रूप की शक्ति

पाँच मुँह से शोभित श्री हनुमान जी के रूप को पञ्च मुखी हनुमान कहते है। यह पञ्च मुख पांच दिशाओ और रूप को बताते है। यह पांच मुख नरसिंह रूप, गरुड रूप, अश्व रूप, वानर रूप, वराह रूप है जिसमे तीन रूप भगवान् विष्णु के रूप है और अन्य वानर और अश्व का।

Panchamukha - Sri Panchamukhi Hanuman - पंचमुखी हनुमान की कहानी, जानिए पंचमुखी क्यो हुए हनुमान - श्री पंचमुखी हनुमान रूप पांच चेहरों से बना रूप है जिसमे हर चेहरे का दर्शन कृपा देने वाला है

  1. नरसिंह रूप : यह रूप दक्षिण दिशा की तरफ है पंचमुखी हनुमान का दक्षिण दिशा का मुख भगवान नृसिंह का है । इस रूप की भक्ति से सारी चिंता, परेशानी और डर दूर हो जाता है।
  2. गरुड रूप : पश्चिमी मुख वाला है , जिसके दर्शन से संकट और परेशानिया दूर होती है।
  3. अश्व रूप : पंचमुखी हनुमान का पांचवा मुख आकाश की ओर दृष्टि वाला होता है। यह रूप अश्व यानी घोड़े के समान होता है। श्रीहनुमान का यह करुणामय रूप होता है, जो हर मुसीबत से रक्षा करने वाला माना जाता है।
  4. वानर रूप : पूर्व दिशा की तरफ है जो बहुत तेजस्वी है और इनकी पूजा और दर्शन से शत्रु पराजित होते है।
  5. वराह रूप : उत्तर दिशा का मुख है, जिसकी सेवा पूजन से ऐश्वर्य, यश,दीर्घ आयु व अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है।

अत: सभी रूप सुखो को देने वाले है और पंचमुखी हनुमान जी की पूजा से सभी तरह के आर्थिक मानसिक सुख प्राप्त होते है। इन रूपों की पूजा अर्चना के लिए आप पञ्चमुखी हनुमान मंत्र का जप करके सर्व कार्य को सिद्ध कर सकते है।

पंचमुखी हनुमान प्रश्नोत्तरी

पंचमुखी हनुमान की तस्वीर घर में कहाँ लगाए?
वास्तु के अनुसार हनुमानजी का चित्र हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगाना चाहिए। यह चित्र बैठी मुद्रा में लाल रंग का होना चाहिए। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमानजी का चित्र इसलिए अधिक शुभ है क्योंकि हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है।

हनुमान जी के पांच मुख कौन कौन से हैं?
उत्तर दिशा में वराह मुख, दक्षिण दिशा में नरसिंह मुख, पश्चिम में गरुड़ मुख, आकाश की तरफ हयग्रीव मुख एवं पूर्व दिशा में हनुमान मुख. इसके बाद उन्होंने एक साथ सभी दीपकों को बुझा दिया और इस प्रकार अहिरावण का वध हुआ. अहिरावण के मरने के बाद हनुमान जी भगवान राम और लक्ष्मण को मुक्त कराया.

हनुमान जी के पंचमुखी क्यों कहा जाता है?
हनुमान जी को वहां पांच दीपक मिले जिसे अहिरावण ने मां भवानी के लिए पांच दिशाओं में जलाया था। अगर इन पाचों दीपकों को एक साथ बुझाया जाता तो अहिरावण का वध हो जाता। यही कारण था कि हनुमान जी ने पंचमुखी रूप धरा।

हनुमान जी की कौन सी तस्वीर घर में लगानी चाहिए?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति को दक्षिण दिशा में रखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। क्योंकि लंका दक्षिण दिशा में था, सीता माता की खोज भी इसी दिशा से शुरू हुई थी।

पंचमुखी हनुमान जी की फोटो लगाने से क्या होता है?
भवन के मुख्यद्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर लगाने से घर में बुरी आत्माएं प्रवेश नहीं करती।

 Hanuman Hd Wallpaper

Panchmukhi Hanuman

Panchmukhi Hanuman

Panchmukhi Hanuman

Panchmukhi Hanuman

Panchmukhi Hanuman

Panchmukhi Hanuman

Panchmukhi Hanuman

Panchmukhi Hanuman



Share:

मेधा सूक्तं — Medha Suktam




Shri Medha Suktam
Shri Medha Suktam
Shri Medha Suktam
Shri Medha Suktam
Shri Medha Suktam
Shri Medha Suktam
Meaning:
Oṁ yaśchandasāmṛṣabho viśvarūpaḥ . Chandobhyo'dhyamṛtātsambabhuva . Sa mendro medhayā spṛṇotu . Amṛtasya deva dhāraṇo bhūyāsam . Śarīraṁ me vicarṣaṇam . Jihvā me madhumattamā . Karṇābhyāṁ bhūriviśruvam . Brahmaṇaḥ kośo'si medhayā pihitaḥ . Śrutaṁ me gopāya .
Oṁ śāntiḥ śāntiḥ śāntiḥ ..

May the universal form, exalted among the Vedas and born of the essence of the Vedas, bless me with wisdom. May I be blessed with the nectar of immortality. May my body become active. May my tongue speak sweetly. May my ears hear everything well. You are the repository of Brahman, and are hidden by the intellect. May my memory protect me. Om peace, peace, peace.

Medhā devī juṣamānā na āgād-viśvācī bhadrā sumanasyamāna .
Tvayā juṣṭā nudamānā durūktān bṛhadvadema vidathe suvīraḥ ..1..

O goddess of wisdom! You are pleased, all-pervading and have a peaceful mind. Bless us so that we may give up bad speech and speak well in an assembly like heroes.

Tvayā juṣṭa ṛṣirbhavati devi tvayā brahmāgataśrīruta tvayā .
Tvayā juṣṭaścitraṁ vindate vasu sā no juṣasva draviṇo na medhe ..2..

O goddess! Blessed by you one becomes a sage; like Brahma. Blessed by you one attains prosperity. Blessed by you one attains many treasures. Bless us with that wealth of intelligence.

Medhāṁ ma indro dadātu medhāṁ devī sarasvatī .
Medhāṁ me aśvinavavubhavadhattaṁ puṣkarasrajā ..3..

May Indra give me intelligence. May goddess Saraswati give me intelligence. May the two Ashwins, who wear garlands of lotuses, give me intelligence.

Apsarāsu ca yā medhā gandharveṣu ca yanmanaḥ .
Daivīṁ medhā sarasvatī sā māṁ medhā surabhirjuṣhatam̐̐ svāhā ..4..

May Saraswati, who is fragrant, bless me with the divine intelligence which is the wisdom of the Apsaras and the mind of the Gandharvas.

Ā māṁ medhā surabhirviśvarūpā hiraṇyavarṇā jagatī jagamyā .
Ūrjasvatī payasā pinvamānā sā māṁ medhā supratīkā juṣantām ..5..

May that Saraswati, who is intelligence personified, who is fragrant, who is all pervading, who has a golden complexion, who is the earth, who is accessible to all, who is full of vigour, who is overflowing with the nectar of knowledge, and who is beautiful; come to me and bless me with intelligence.

Mayi medhāṁ mayi prajāṁ mayyagnistejo dadātu .
Mayi medhāṁ mayi prajāṁ mayīndra indriyaṁ dadātu .
Mayi medhāṁ mayi prajāṁ mayi sūryo bhrājo dadātu ..6..

May Agni give me intelligence, people and vigour. May Indra give me intelligence, people and bodily power. May Surya give me intelligence, people and brilliance.

Oṁ haṁsa haṁsāya vidmahe paramahaṁsāya dhīmahi .
Tanno haṁsaḥ pracodayāt ..7..

We perceive the Hamsa that is the soul; we meditate on that Hamsa that is the supreme being.
May that Hamsa inspire us (to reach that goal).

Oṁ śāntiḥ śāntiḥ śāntiḥ ..
Om peace, peace, peace.

This hymn is found in the Taittiriya Aranyakam of the Krishna Yajurveda.
The Shanti Mantram preceding the hymn is found in Prapathaka 4 of Chapter 7.
The hymn itself is composed of Prapathakas 41-44 of Chapter 10.
Notes:

The given version is found in the Taittiriya Aranyakam. Other hymns, also called Medha Suktam can be found in Rigveda and Atharvaveda. This prayer is addressed to the Goddess of learning, Saraswati. It asks her to bless us so that we may become wise. Chanting this hymn daily improves memory, intelligence, grasping power and speaking capacity.


Share: